चेहरे की खूबसूरत बढ़ाना और रंगत संवारना भला किसे पसंद नहीं होता है। खासतौर पर लड़कियां अपनी रंगत निखारने के लिए कई तरह के उपाय करती हैं। कभी किसी घरेलू नुस्खे को चेहरे पर आजमाना, तो कभी पार्लर ट्रीटमेंट लेना लड़कियों को बेहद पसंद होता है। लेकिन हर तरह से घरेलू नुस्खे और होममेड फेस पैक्स चेहरे की रंगत संवारने में कारगर होते हैं।
ऐसे ही फेस पैक्स में से एक है जौ के आते से तैयार होने वाला फेस पैक। जौ के आटे में कुछ घरेलू उत्पाद मिलाकर फेस पैक बनाए जाते हैं जो चेहरे की रंगत संवारते हैं और त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। आइए जानें त्वचा के लिए जौ के आटे के फायदे और फेस पैक बनाने के तरीकों के बारे में।
जौ के त्वचा के लिए फायदे
आप स्किन व्हाइटनिंग के लिए जौ के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। जौ ऊर्जा का एक उत्कृष्ट स्रोत है और इसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व और खनिज शामिल हैं। यह आपके चेहरे से गंदगी को दूर कर देता है और इसके इस्तेमाल से आप सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं। यह टैनिंग को दूर करके सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा को होने वाले नुक़सान से बचाता है। त्वचा को गोरा करने के लिए जौ का कई तरह से उपयोग कर सकते हैं। यह अनाज आसानी से उपलब्ध है और आप इसे कई तरीकों से त्वचा की सफेदी के लिए उपयोग कर सकती हैं।
त्वचा को साफ़ करें
त्वचा को गोरा करने के लिए जौ के आटे का उपयोग कई तरह से किया जाता है। जौ एक उत्कृष्ट क्लीन्ज़र है और यदि आप अपनी त्वचा की रंगत को बढ़ाना चाहती हैं, तो अपने चेहरे को फेस वॉश या साबुन की जगह जौ के आटे से धोएं। इसके लिए जौ के पाउडर को कच्चे दूध, एक चुटकी हल्दी और पानी के साथ मिलाएं। इसे तब तक अच्छे से मिलाएं जब तक आपको एक पतला पतला मिश्रण न मिल जाए। मिश्रण को पांच मिनट के लिए जमने दें और फिर इससे अपना चेहरा धो लें। यह आपकी त्वचा से सारी गंदगी को हटा देगा और आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटा देगा। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को भी खत्म करेगा और आपको एक कोमल और फ्रेश त्वचा प्रदान करेगा।
इसे जरूर पढ़ें: DIY: मक्के के आटे से बने इन फेस पैक्स से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन
जौ के आटे का पेस्ट
जौ त्वचा को सफेद करने में एक आवश्यक भूमिका निभाता है और इसके अन्य फायदे भी हैं। जौ का आटा उन खनिजों और पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो त्वचा को गोरा करने और सुंदरता के लिए उत्कृष्ट होते हैं। अगर आप त्वचा की रंगत को बढ़ाना चाहते हैं और रेशमी चिकनी त्वचा चाहते हैं, तो जौ आटे के पेस्ट का इस्तेमाल करें। इसे चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं और सूखने पर चेहरा पानी से धो लें।
जौ और दही का फेस पैक
आवश्यक सामग्री
- जौ का आटा - 1 कप
- दही-1 /2 कप
बनाने का तरीका
- फेस पैक बनाने के लिए दही और जौ के आटे को एक बाउल में डालें।
- दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाते हुए पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को 5 मिनट तक रखा रहने दें जिससे सामग्रियां अच्छी तरह मिक्स हो जाएं।
- 5 मिनट के बाद फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
- फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले चेहरा (चेहरे की क्लीन्सिंग के तरीके) अच्छी तरह से क्लीन्ज़र से साफ़ करें।
- फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
- 20 मिनट तक पैक चेहरे पर लगाए रखें।
- फेस पैक सूखने पर चेहरा और गर्दन पानी से साफ़ कर लें।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार करें।
- इसके इस्तेमाल से चेहरे की टैनिंग कम होने के साथ रंग भी निखार जाएगा।
Recommended Video
जौ और चावल के आटे का पैक
आवश्यक सामग्री
- जौ का आटा -1 कप
- चावल का आटा -4 चम्मच
- गुलाब जल- 1 चम्मच
- पानी -आवश्यकतानुसार
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं और आवश्यकतानुसार पानी डालें।
- इन सभी सामग्रियों का फाइन पेस्ट तैयार करें।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल चेहरे पर करने से पहले चेहरा कच्चे दूध से साफ़ करें।
- चेहरे और गर्दन पर फेस पैक अच्छी तरह से लगाएं।
- 25 मिनट तक फेस पैक लगाए रखें और सूखने पर चेहरे पर थोड़ा पानी छिड़कें।
- फेस पैक हल्के हाथों से घुमाते हुए पानी से धोएं और चेहरा साफ़ करें।
- ये फेस पैक चेहरे पर स्क्रब की तरह काम करता है और डेड स्किन को हटाता है।
- इस फेस पैक का 15 दिन में एक बार चेहरे पर इस्तेमाल करने से रंगत निखत जाएगी।
जौ के आटे का चेहरे पर किसी भी रूप में इस्तेमाल करना पूरी तरह से प्राकृतिक है। लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik, shutterstock and pintrest