लेजर हेयर रिमूवल और इलेक्ट्रोलिसिस में क्या होता है अंतर, जानिए

लेजर हेयर रिमूवल और इलेक्ट्रोलिसिस में अंतर जानने के लिए इस लेख को पढ़ें। 

laser hair removal in hindi

अनचाहे बालों को हटाने के लिए हम कई तरीके जैसे थ्रेडिंग या रेजर आदि को अपनाते हैं। लेकिन अधिकतर तरीके केवल कुछ वक्त के लिए ही काम करते हैं और इसलिए आपको फिर से अपने बालों को हटाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप लंबे समय तक इन अनचाहे बालों से मुक्ति पाना चाहती हैं तो ऐसे में लेजर हेयर रिमूवल या इलेक्ट्रोलिसिस के ऑप्शन को चुन सकती हैं।

लेजर हेयर रिमूवल और इलेक्ट्रोलिसिस दो ऐसे ट्रीटमेंट हैं, जो इन दिनों बेहद ही पॉपुलर हैं। ये दोनों ही ट्रीटमेंट आपकी स्किन के नीचे मौजूद हेयर फॉलिकल्स को टारगेट करते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ को लंबे समय तक रोकने में मदद मिलती है।

हालांकि, अक्सर मन में यह सवाल उठता है कि इनमें से किस ट्रीटमेंट से आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि लेजर हेयर रिमूवल और इलेक्ट्रोलिसिस में क्या अंतर है-

लेज़र हेयर रिमूवल क्या है?

what is laser hair removal

लेजर हेयर रिमूवल एक लोकप्रिय कॉस्मेटिक प्रोेसेस है, जिसमें हेयर फॉलिकल्स पर लेजर बीम का इस्तेमाल किया जाता है। ये हेयर फॉलिकल्स लाइट को अब्जॉर्ग करके बालों को नष्ट कर देते हैं और साथ ही बालों का और विकास रोक देते हैं।

आप अपने चेहरे, पीठ, बाहों, अंडरआर्म्स, पैरों, बिकनी लाइन आदि से बालों को लेजर हेयर रिमूवल के जरिए हटा सकती हैं। हालांकि, लेज़र हेयर रिमूवल बालों के विकास को स्थायी रूप से नहीं रोकता है, लेकिन यह बालों को हटाने के सामान्य तरीकों जैसे वैक्सिंग और शेविंग से अधिक प्रभावी है।

इलेक्ट्रोलिसिस क्या है?

इलेक्ट्रोलिसिस भी एक क्लिनिकली हेयर रिमूवल प्रॉसिजर है। इस प्रॉसिजर में टारगेट एरिया के हेयर फॉलिकल्स को डैमेज किया जाता है, जिससे यह बालों के विकास को रोकता है। इस विधि में आपकी त्वचा से बालों को हटाने के लिए एक एपिलेटर का उपयोग किया जाता है।

एपिलेटर आपके हेयर फॉलिकल्स पर एक शॉर्टवेव रेडियो फ्रीक्वेंसी देगा, जिससे उन्हें नुकसान होगा। यह आपकी त्वचा से पहले से मौजूद बालों को हटाता है और साथ ही नए बालों के निर्माण को रोकता है।(हेयर रिमूवल से जुड़े हैक्स)

इसे भी पढ़ें-एक्सपर्ट से जानें चेहरे से बाल हटाने का आसान उपाय

लेजर हेयर रिमूवल और इलेक्ट्रोलिसिस में अंतर

difference between laser hair removal and electrolysis

  • यूं तो लेजर हेयर रिमूवल और इलेक्ट्रोलिसिस दोनों ही हेयर रिमूवल के तरीके हैं और यह लंबे समय तक अनचाहे बालों को आपसे दूर रखते हैं। लेकिन फिर भी इनमें कुछ अंतर हैं। मसलन-
  • लेजर हेयर रिमूवल के जरिए आपके चेहरे, पीठ, अंडरआर्म्स, बाहों, पैरों पर बालों को हटाया जा सकता है। वहीं, इलेक्ट्रोलिसिस का उपयोग आपके शरीर के अधिकांश एरिया जैसे आईब्रो, चेहरे, अंडरआर्म्स, बाहों, पेट, थाईज, ब्रेस्ट और पैरों पर किया जा सकता है।
  • लेजर हेयर रिमूवल एक ऐसा प्रोसेस है, जिसे सभी तरह की स्किन के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है। इसके सबसे अच्छे रिजल्ट हल्की त्वचा और काले मोटे बालों पर देखे जाते हैं। यह गहरे रंग की स्किन के लिए सुरक्षित नहीं है। वहीं, इलेक्ट्रोलिसिस लगभग सभी प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित है।
  • लेज़र हेयर रिमूवल(लेजर हेयर रिमूवल से जुड़े मिथ्स)सभी प्रकार के बालों के लिए नहीं है। यह गोरा, ग्रे और लाल बालों के लिए काम नहीं करता है। जबकि यह इलेक्ट्रोलिसिस हर तरह के बालों के लिए उपयुक्त है।
  • लेजर हेयर रिमूवल एक सेमी-परमानेंट हेयर रिमूवल प्रोसेस है। महीनों तक आपके बाल वापस नहीं आते हैं। साथ ही, जब बाल वापस बढ़ने लगते हैं, तो वे महीन और हल्के हो जाते हैं। इलेक्ट्रोलिसिस बालों को हटाने का एक परमानेंट सॉल्यूशन है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP