herzindagi
facial hair remover at home

एक्सपर्ट से जानें चेहरे से बाल हटाने का आसान उपाय

अगर आप चेहरे के बालों की समस्या से परेशान है और इन्&zwj;हें हटाने के लिए उपाय की तलाश कर रही हैं, तो आप यह लेख जरूर पढ़ें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-11-22, 18:50 IST

हम में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके चेहरे पर बाल निकल आते है, जो देखने में काफी खराब लगते हैं। साथ ही इससे हमारे पूरे लुक को भी खराब कर देते हैं। ऐसे में हम चेहरे पर से अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई तरीके जैसे लेजर हेयर रिमूवर, वैक्स ट्राई करते हैं, लेकिन कभी-कभी इन सब के बावजूद हमें मनचाहा नतीजा नहीं मिलता है। साथ ही यह सब हमारी स्किन के लिए भी काफी हानिकारक होते है। ऐसे में हम इन्हें हटाने के लिए घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट छाया आनंद जी से इन्‍हें हटाने का तरीका।

आटे का चोकर और बादाम से बना पेस्ट करें इस्तेमाल

choker for face

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच आटे का चोकर
  • 5-6 बादाम

क्या करें

badam for face

  • सबसे पहले बादाम को पीसकर पाउडर बना लें।

  • अब एक बाउल में बादाम का पाउडर और चोकर को ले लें।
  • फिर इसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • ध्यान रहे पेस्‍ट ना ज्यादा पतला हो ना ही ज्यादा गाढ़ा क्यों कि इससे बाल रिमूव नहीं होगें।
  • लीजिए बन गया आपका होममेड पेस्‍ट

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • अब इस पेस्ट को स्किन पर लगा लें।
  • करीब 20 से 25 मिनट के बाद जब ये सूखने लगे तब इसे धीरे-धीरे उचाड़ लें।
  • हालांकि इससे एक ही बार में आपके बाल नहीं हटेंगे, लेकिन मुलायम हो जाएंगे, जिससे दूसरी बार में ये आराम से हट जाएंगे।
  • इसलिए इस तरीके को दो से तीन बार करें आपको असर दिखने लगेगा।
  • आप इस पैक को भी चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। (स्किन केयर टिप्‍स )

इसे भी पढ़ें : अगर आपकी स्किन भी हैं सेंसिटिव तो इन टिप्स को रखें याद

इस पैक के फायदे

चोकर और बादाम के पैक की मदद से आप चेहरे के बालों को हटा सकती हैं, इसके साथ ही यह पैक चेहरे को साफ करके दाग-धब्बों को भी दूर करने का काम करता है।

चोकर और बेसन का करें प्रयोग

besan

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच आटे का चोकर
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आप दोनों सामग्री को एक बाउल में लें।

  • अब इसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।

यह विडियो भी देखें

chaya anand expert quote

इसे भी पढ़ें : सर्दियों में कैसे करें एपिलेटर मशीन का इस्तेमाल?

लगाने का तरीका

  • इस पैक को आप चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।

  • इसके बाद जब यह टाइट लगने लगे तब इसे धीरे-धीरे हल्‍के हाथों की मदद से निकाल दें।
  • आप इस पैक दो से तीन बार अगर प्रयोग करेंगी, तो आपको असर दिखने लगेगा।

इस पैक के फायदे

चोकर और बेसन से बना पैक स्किन को हाइड्रेट करता है। साथ ही यह डेड सेल्‍स को रिमूव करने में भी मददगार होता है।

  • नोट: अगर आपकी स्किन में किसी तरह की एलर्जी है, तो आप इन पैक का इस्तेमाल ना करें।
  • किसी भी पैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।