बारिश का मौसम बहुत ही सुहावना होता है, मगर यह मौसम त्वचा को बहुत अधिक प्रभावित करता है। खासतौर पर इस मौसम में टैनिंग की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। हो सकता है कि आपको यह जानकर हैरानी हो रही होगी कि बारिश के मौसम में तो धूप भी कम निकलती है, फिर टैनिंग की समस्या बढ़ने के पीछे क्या कारण हो सकता है?
दरअसल, इस मौसम में त्वचा में मेलेनिन प्रोडक्शन बढ़ जाता है और यही कारण है कि त्वचा में अधिक टैनिंग होती है। वैसे तो बेस्ट है कि आप इस मौसम में भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, लेकिन आप अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ घरेलू नुस्खे भी शामिल कर सकती हैं। इन नुस्खों की सहायता से आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकती हैं और टैनिंग की समस्या में राहत पा सकती हैं।
ऐसा ही एक आसान और असरदार नुस्खा एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है। शीबा ने बताया है कि बादाम के पेस्ट और ओट्स के पाउडर की मदद से स्किन टैनिंग को दूर किया जा सकता है।
तो अगर आपका चेहरा भी बारिश के मौसम में टैनिंग से काला पड़ गया हो, तो शीबा द्वारा बताए गए इस होम ट्रीटमेंट को एक बार जरूर आजमा कर देखें।
इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये 'Morning Beauty Routine'
सामग्री
विधि
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- टमाटर के जैल से करें चेहरे की टैनिंग दूर
नोट- बारिश के मौसम में 15 से 30 एसपीएफ वाली नॉन-कॉमेडोजेनिक सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
अगर आपकी त्वचा पर भी टैनिंग हो रही है, तो शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए इस नुस्खे को एक बार जरूर ट्राई करके देखें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो बिना स्किन एक्सपर्ट से परामर्श किए हुए इस फेस पैक को न लगाएं। जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
Story Source: Sheeba Akashdeep/Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।