14 फरवरी आने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसलिए अभी से ही प्रेम करने वालों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। खासतौर पर हम महिलाएं बेशक अपनी फ्रेंड की शादी में जाने के लिए इतनी तैयार नहीं करते होंगे, जितना की इस दिन खास नजर आने के लिए करते हैं। मगर कई बार समय की कमी के कारण हम अपनी त्वचा पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और इस कारण से खास अवसर पर वह मुरझाई हुई सी लगती है।
अगर आप चाहती हैं कि वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने पार्टनर के सामने जब जाए तो वह आपकी दमकती त्वचा को देखता ही रह जाए तो आज हम आपको इस खास दिन के लिए चॉकलेट ब्यूटी रूटीन के बारे में बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: इन पांच स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स को रात में ही करें इस्तेमाल
त्वचा के लिए चॉकलेट के फायदे
एनसीबीआई द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक त्वचा के लिए डार्क चॉकलेट के अनेक लाभ हैं। इसमें कुछ पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को न केवल चमकदार बनाते हैं बल्कि उसे अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाते हैं और कोलेजन को बूस्ट करते हैं। इससे त्वचा में कसाव आता है और त्वचा यूथफुल नजर आती है।
त्वचा पर चॉकलेट का इस्तेमाल
चॉकलेट फेस पैक
आपकी त्वचा यदि ड्राई है तो चॉकलेट फेस पैक आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके लिए आप घर पर ही मौजूद सामग्री से फेस पैक तैयार कर सकती हैं-
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच कोका पाउडर
- 1 चुटकी दालचीनी
- 1 बड़ा चम्मच शहद
विधि
कोको पाउडर में दालचीनी और शहद मिक्स करें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट इसे चेहरे पर लगाए रखें और फिर चेहरे को वॉश कर लें।
लाभ- इस फेस पैक को लगाने से चेहरे पर निकलने वाला एक्सट्रा ऑयल कंट्रोल हो जाएगा और चेहरे पर चमक भी आ जाएगी। बेस्ट बात तो यह है कि इस फेस पैक को लगाने के बाद आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी कम हो जाएंगे ।
इसे जरूर पढ़ें: जेल क्लींजर या क्रीम क्लींजर, जानिए आपकी स्किन के लिए क्या है सही
चॉकलेट वैक्स
जाहिर है, शरीर पर मौजूद अनचाहे बालें को दूर करे बिना आप की खूबसूरती में चार-चांद कैसे लग सकते हैं। इसलिए आप घर पर ही चॉकलेट वैक्स कर सकती हैं।
इसके लिए आप साधारण वैक्स में डार्क चॉकलेट को मेल्ट कर लें और फिर वैक्स को संबंधित हिस्से पर लगाकर आप स्ट्रिप्स से उसे रिमूव कर सकती हैं।
चॉकलेट फुट मास्क
आप चॉकलेट की मदद से फुट मास्क या स्क्रब भी तैयार कर सकी हैं। इसके लिए आपको नीचे बताई गई सामग्री पर गौर करना चाहिए-
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच कोका पाउडर
- 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर
विधि
तीनों सामग्रियों को मिक्स करें और इससे पैरों को स्क्रब करें। इसके बाद आप पैरों को 5 मिनट के लिए गुनगुने पानी में डिप कर लें। यदि आप ऐसा हफ्ते भर नियमित करेंगी तो आपको इसके बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। सबसे पहले तो इससे आपके पैर मुलायम हो जाएंगे और फटी एड़ियों की समस्या में भी राहत मिलेगी।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों