
सर्दियों का मौसम हमारी पूरी लाइफस्टाइल में कई सारे बदलाव लेकर आता है। इससे हमारे रहन-सहन, खानपान और पहनने-ओढ़ने का तरीका पूरी तरह से बदल जाता है। हालांकि, ऑफिस जाने वाली लड़कियों को थोड़ी ज्यादा दिक्कत होती है। इस मौसम में ठंडी हवाएं और ड्राई स्किन हमारे लुक को पूरा बिगाड़ देती हैं। इस सिचुएशन में मेकअप ऐसा होना चाहिए जो ज्यादा हैवी ना लगे लेकिन स्टाइलिश जरूर दिखे।
ऐसे में बॉलीवुड की नई जनरेशन की एक्ट्रेसेस से आप आसानी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इनका आई मेकअप विंटर के साथ-साथ ऑफिस के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट बैठता है। सर्दियों में आंखों का मेकअप ऐसा हो, जो प्रोफेशनल भी लगे और चेहरे पर फ्रेशनेस भी बनाए रखे। हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के आई मेकअप लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जो आपके विंटर ऑफिस लुक को निखार देंगे।

विंटर ऑफिस लुक के लिए अनुष्का शर्मा का ये 'इंटेंस स्मोकी आई' लुक एकदम परफेक्ट है। उन्होंने अपनी आंखों को गहराई देने के लिए गहरे काले काजल और स्मोकी शेड्स का इस्तेमाल किया है। ऐसे में अगर आपकी ड्रेस डार्क कलर में है, तो ऊपर और नीचे की पलकों पर काजल को हल्का सा स्मज करें। इससे आंखों को एक बोल्ड और प्रोफेशनल लुक मिलता है। ये मेकअप सर्दियों में आपकी आंखों को ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाता है।
यह भी पढ़ें- Makeup Tips And Tricks: बार-बार फैल जाता है आंखों का Kajal,बहुत काम आएंगे यह मेकअप टिप्स

सर्दियों में ऑफिस के रेगुलर काम के लिए सामंथा का ये सॉफ्ट विंग्ड लाइनर लुक आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को बहुत ही नेचुरल रखते हुए केवल पलकों पर मस्कारा और ऊपरी लैश लाइन पर एक पतली सी आईलाइनर लगाई है। अगर आप सुबह जल्दी में हैं और एक प्रोफेशनल लुक चाहती हैं, तो सामंथा की तरह अपनी आंखों के कोनों पर एक छोटा सा विंग बनाकर मस्कारा लगा सकती हैं।

अगर आप अपने विंटर ऑफिस लुक को थोड़ा ट्रेंडी और वाइब्रेंट बनाना चाहती हैं, तो सुहाना खान का ये शिमरी पिंक Eye Makeup ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने अपनी पलकों पर सॉफ्ट पिंक बेस के साथ ग्लिटर का इस्तेमाल किया है, जो उनकी आंखों को एक फ्रेश और यूथफुल ग्लो दे रहा है। विंटर ऑफिस लुक के लिए ये एकदम बेस्ट रहेगा।

आलिया भट्ट का ये सॉफ्ट कोरल आई मेकअप उन दिनों के लिए बेस्ट है जब आप ऑफिस में बहुत ज्यादा मेकअप करके नहीं जाना चाहती हैं। उन्होंने अपनी पलकों पर बहुत ही हल्का पीच या कोरल शेड का आईशैडो लगाया है, जो सर्दियों की धूप में एक प्यारा सा नेचुरल ग्लो देगा। ऑफिस के प्रोफेशनल लुक के लिए आलिया की तरह आंखों को सिंपल रख सकती हैं।

दीपिका पादुकोण का ये क्लासिक विंग्ड लाइनर लुक आपकी आंखों को एक स्ट्रक्चर्ड और शार्प लुक देता है। उन्होंने अपनी ऊपरी पलकों पर मोटा आईलाइनर लगाया है जो आखिरी में ऊपर की ओर मुड़ा हुआ है और उन्होंने नीचे वॉटरलाइन को गहरे काजल से भरा है। विंटर ऑफिस लुक में अगर आप साड़ी या सूट पहन रही हैं, तो दीपिका की तरह अपनी आंखों को बोल्ड रख सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Winter Night Suit Design: महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये ऊनी नाइट सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
सर्दियों में आई मेकअप करते समय क्रीमी प्रोडक्ट्स चुनें, ताकि ड्राईनेस न दिखे। बहुत ज्यादा डार्क या चमकीले रंगों से बचें और लुक को सिंपल रखें। तो इन सेलिब्रिटी आई मेकअप लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी सर्दियों में ऑफिस में स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट नजर आ सकती हैं, वो भी बिना ओवरड्रेस्ड लगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram/Pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।