
सर्दियों में सबसे बड़ी चुनौती रहती है कि खुद को कैसे हेल्दी और बीमारियों से दूर रखा जाए। बीमारियों से बचे रहने के लिए जरूरी है कि अच्छे से ऊनी कपड़े पहने जाएं, ताकि सर्दियां हमें छू भी न पाए। महिलाएं बाहर जाने के लिए तो कई तरह के वूलेन कपड़े पहनती हैं, लेकिन घरों में इसे नजरअंदाज कर देती हैं। ऐसे में अगर आप कंफर्टेबल विंटर नाइट सूट लेने की सोच रही हैं, तो हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखा रहे हैं।
अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक से बने ये विंटर नाइट सूट आपको गर्माहट तो देंगे ही, स्टाइलिश भी रहेंगे। इसे पहन कर आप सुकून की नींद सो पाएंगी। आइए लेटेस्ट डिजाइंस देखते हैं-
-1765864693721.jpg)
अगर आप क्यूटनेस और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो ये बनी थीम वाला फ्लफी नाइट सूट सबसे यूनिक ऑप्शन है। इसकी हूड पर लगे बड़े कान और सॉफ्ट टेक्सचर आपको ठंड से तो बचाएंगे ही और साथ ही आपके नाइटवियर कलेक्शन में एक मजेदार एलिमेंट जोड़ने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें- वेलवेट Lehenga के साथ पेयर करें इस तरह की चोली, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
-1765864786735.jpg)
अगर आप नाइट सूट में भी स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना चाहती हैं तसे ये डिजाइन उनके लिए बेस्ट रहेगा। रोज पिंक (Rose Pink) कलर का ये वेलवेट सूट, वेस्ट और नेकलाइन पर लेस डिटेलिंग के कारण एक फ्रॉक जैसा लुक दे रहा है।
-1765865068931.jpg)
वेलवेट फैब्रिक की गर्माहट और रंग की कोमलता, इस नाइट सूट को एक परफेक्ट विंटर वियर बना रही है। फुल बटन-अप टॉप और नीचे फ्रिल वाली पैंट का डिजाइन इसे एक विंटेज और फेमिनिन टच दे रहा है। ये पहनने में जितना कंफर्टेबल होते हैं, उतना ही स्टाइलिश भी दिखते हैं।
-1765865105768.jpg)
रात में भी क्लासी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपके लिए ये वेलवेट नाइट सूट परफेक्ट रहेगा। ऑलिव ग्रीन (Olive Green) जैसे डीप कलर में ये सेट एक रिच और रॉयल लुक दे रहा है। वी-नेकलाइन पर सुंदर गोल्डन डिटेलिंग इसे और भी अट्रै्क्टिव बनाती है, जबकि इसका ढीला-ढाला फैब्रिक आपको आराम फील कराएगा।
-1765865251832.jpg)
सर्दियों में गर्म कपड़ों से बेहतर कुछ नहीं होता है। बेबी पिंंक तो देखने में ही आपको सुकून पहुंचाने का काम करता है। एसे में ये ऊनी नाइट सूट न केवल देखने में सुंदर है, बल्कि इसकी फ्लफी बनावट आपको एक बादल जैसी गर्माहट देगी। इस सेट का केबल निट डिजाइन इसे एक ट्रेंडी लुक दे रहा है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/Pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।