सालों-साल काले बने रहेंगे आपके बाल, घर पर बनाएं ये खास तेल

बालों को वक्‍त से पहले सफेद होने से बचाना है, तो आपको भी भारती तनेजा द्वार बताए गए इस तेल का प्रयोग जरूर करना चाहिए। 

black hair oil pics
black hair oil pics

चेहरे के साथ-साथ बालों का भी खूबसूरत दिखना बेहद जरूरी है। वैसे तो आजकल बाजार में बालों की देखभाल करने के लिए एक से बढ़कर एक प्रोडक्‍ट्स आने लगे हैं, मगर आज तक ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं बना जो सफेद बालों को दोबारा नेचुरली काला कर दे। बाल यदि सफेद हो गए हैं, तो उन्हें काला करने के लिए हमें हेयर कलर का ही इस्तेमाल करना पड़ता है।

ऐसे केमिकल बेस्ड हेयर कलर आपके बालों की सेहत पर खराब असर ही डालते हैं। इसलिए हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि बाल जल्दी सफेद ही न हों। इसलिए बालों की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है। बालों की देखभाल के लिए वैसे तो आपको बहुत सारी बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है, मगर सबसे ज्‍यादा आवश्यक है, उसे सही पोषण देना जो बालें को तेल से ही मिलता है।

इसलिए हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा से बालों के लिए एक ऐसे होममेड ऑयल की रेसिपी के बारे में पूछा, जो आपके बालों को सफेद होने से बचाएगा। आप इस तेल को घर पर ही तैयार कर सकती हैं। भारती तनेजा कहती हैं, 'घर की रसोई में ऐसी बहुत सी सामग्रियां हमें मिल जाएंगी, जो हमारे बालों के लिए प्राकृतिक तौर पर बहुत अच्छी साबित हो सकती है। इसलिए आप घर पर ही एक खास तेल तैयार कर सकती हैं।'

greying of hair

भारती जी इस तेल को बनाने की रेसिपी भी बताती हैं-

सामग्री

  • 1 कटोरी सरसों का तेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच मेथी
  • 1 बड़ा चम्‍मच तिल
  • 1 बड़ा चम्‍मच कलौंजी
  • 1 बड़ा चम्‍मच आंवला पाउडर

विधि

  • सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई को गैस के ऊपर चढ़ाएं और उसमें मेथी दाना, तिल, कलौंजी और आंवला पाउडर डालकर भून लें।
  • अब इसे थोड़ा ठंडा होने दें और फिर इसका पाउडर बना लें। पाउडर जितना बारीक होगा उतना ही अच्‍छा होगा। बाकी आप एक बार पाउडर को छन्नी से छान भी सकती हैं ।
  • अब आपको कढ़ाई में एक कटोरी सरसों का तेल गर्म करना है और फिर इस तेल में पाउडर को डालकर कुछ समय के लिए पकाना है।
  • जब तेल आधा रह जाए और काला नजर आने लगे तो गैस बंद कर दीजिए और मिश्रण को ठंडा होने दीजिए। ठंडा होने के बाद आप इसे एक कांच की बोतल में भरकर रख लें।
  • अब आप हफ्ते में दो बार बालों की जड़ों में इस तेल को लगाइए। तेल को लगाने के बाद रात भर के लिए बालों में छोड़ दीजिए और फिर आप दूसरे दिन बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं।

greying of hair causes

क्‍या हैं इस तेल के फायदे

  • आंवला में आयरन प्रचुर मात्रा में होता है, जो बालों को मजबूत बनाता है और सफेद होने से भी रोकता है। इतना ही नहीं, विटामिन-सी होने के कारण आंवला बालों में लगाने से उनमें चमक भी बनी रहती है।
  • सरसों का तेल तो हमेशा से ही बालों के लिए बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प रहा है। इस तेल में मेलेनिन होता है। यह बालों को काला बनाए रखने में मदद करता है।
  • मेथी दानों में बालों को डीप कंडिशन करने के गुण होते हैं। यह बालों की ड्राईनेस दूर करता है और बालों को मजबूत बनाता है।
  • बालों के लिए काला तिल और कलौंजी भी किसी वरदान से कम नहीं हैं। इनके प्रयोग से बाल जल्दी सफेद भी नहीं होते हैं और उनकी ग्रोथ भी अच्छी रहती है।
  • इस तेल को लगाने से आपके बाल उम्र से पहले सफेद होने से तो बचेंगे ही, साथ ही आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी।
  • अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं, तो इस तेल को लगाने से उनमें मजबूती आएगी और उनका टूटना कम हो जाएगा।
  • बाल यदि ड्राई हैं और उनमें चमक नहीं है, तो इस तेल के इस्तेमाल से बालों में शाइन आ जाएगी और रूखापन भी दूर हो जाएगा।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खे का प्रयोग करने से आपके सफेद बाल काले नहीं होंगे, मगर बाल वक्‍त से पहले सफेद भी नहीं होंगे। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि यदि आपको सांस की परेशानी है, तो आपको यह तेल आपको थोड़ा परेशान कर सकता है। इसलिए आपको बहुत ही सावधानी के साथ इस तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP