Bhumi Pednekar Makeup: भूमि पेडनेकर का यह 5 मिनट मेकअप रूटीन करें ट्राई, दिखेंगी ब्यूटीफुल

अगर आप भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी भूमि पेडनेकर की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इसके लिए उनके मेकअप रूटीन को फॉलो करें।

 
bhumi pednekar makeup look
bhumi pednekar makeup look

जब भी हम कहीं जाने के लिए तैयार होते हैं तो अक्सर हमारे दिमाग में एक चीज जरूर चल ही होती है कि हम बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिख रहें हैं या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि फोटो में अच्छा दिखना हम सभी को काफी पसंद होता है। इसके लिए हम अपने मनपसंद सेलिब्रिटी को फॉलो भी करते हैं। भूमि पेडनेकर भी आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि वो अक्सर अपने मेकअप लुक्स की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्होंने 5 मिनट में मेकअप रूटीन की वीडियो को शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी उनकी तरह मेकअप कर सकती हैं। चलिए वीडियो में देखते हैं उनका मेकअप रूटीन और फॉलो करते हैं उनके बताए गए स्टेप्स को।

सीरम का करें इस्तेमाल

Bhumi pednekar

भूमि पेडनेकर ने अपने मेकअप रुटीन की शुरूआत सबसे पहले सीरम से की इसके लिए उन्होंने अपनी स्किन के हिसाब से सीरम का इस्तेमाल किया और अपनी स्किन को अच्छे से प्रेप किया। आपको बता दें कि इस स्टेप को आपको भी जरूर फॉलो करना चाहिए।

फेस की करें कॉन्टूरिंग

जब आप अपनी स्किन को अच्छे से प्रेप कर लें तो इसके बाद आपको कॉन्टूरिंग करनी है। इसके लिए उन्होंने मीडियम रोजी (प्राइमर के इस्तेमाल का तरीका) कलर के कॉन्टूरिंग कलर को चूज किया है। आप भी अपनी स्किन टोन के हिसाब से कलर लें। कॉन्टूरिंग करने से आपके चीक बोन्स और आपका फेस कट अच्छे से हाईलाइट होगा।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: इन टिप्स की मदद से आप मेकअप को बना सकती हैं परफेक्ट,जानें तरीके

स्किन टिंट का किया इस्तेमाल

अपनी स्किन की कॉन्टूरिंग करने के बाद उन्होंने अपने चेहरे पर स्किन टिंट का इस्तेमाल किया। इसके लिए उन्होंने अपनी स्किन टोन के हिसाब से टिंट को लगाया ताकि उनका फेस ग्लो करे। इसे लगाना वो अक्सर पसंद करती हैं आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। इसके बाद उन्होंने फाउंडेशन का इस्तेमाल किया। कंसीलर लगाया फिर लूज पाउडर से अपने मेकअप को सेट किया।

आई मेकअप किया क्रिएट

इसके बाद उन्होंने अपना आई मेकअप किया। इसके लिए उन्होंने सिंपल कलर को पिक किया ताकि जब वो (स्वेट प्रूफ मेकअप) लगाएं तो सिंपल रहे ज्यादा हैवी लुक न लगे। आप भी डे मेकअप के लिए इस तरीके के आई मेकअप को क्रिएट कर सकती हैं। इसके बाद मस्कारा लगाएं और आई मेकअप को कंप्लीट करें।

इसे भी पढ़ें: चेहरे के बाद गर्दन पर मेकअप करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

हाइलाइटर लगाएं

इसके बाद फेस की कुछ एरिया को हाईलाइट करने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। इसमें आप लिप्स के ऊपर, आईलीड के ऊपर, चिक्स पर लगाएं। लिपस्टिक लगाएं, इसके बाद सेटिंग स्प्रे से मेकअप सेट करें। बस आपका 5 मिनट में मेकअप लुक क्रिएट हो जाएगा।

आप भी भूमि पेडनेकर के इस मेकअप रूटीन को फॉलो कर सकती हैं इससे आप और भी ज्यादा सुंदर नजर आएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP