कटे-फटे पैर हो सकते हैं मुलायम, पेट्रोलीयम जेली में 1 चीज मिलाकर लगाएं ...हफ्ते भर में दिखेगा फर्क

बरसात होने जहां शरीर में चिपचिपापन बढ़ जाता है, वहीं बारिश के पानी में भीगने से त्वचा पर भी असर पड़ता है। गंदा पानी एड़ियों को रूखा कर सकता है। चलिए आज आपको बताएं कि आप फटी एड़ियों को कैसे ठीक कर सकती हैं।
image

चेहरे की देखभाल करती हैं, लेकिन पैरों को अक्सर भूल जाती हैं? यही कारण है कि हमारे पैर रूखे हो जाते हैं। वहीं, मौसम में बदलाब होते ही हमारी त्वचा पर भी असर पड़ता है। बरसात में पैर ज्यादा फटने लगते हैं, लेकिन इसका इलाज क्या हो सकता है?

हर बार जूते पहन लेने से आप एड़ियों को छुपा सकती हैं, लेकिन उन्हें ठीक नहीं कर सकती हैं। फटी एड़ियों का इलाज बाजार में मिलने वाली महंगी क्रीम्स से नहीं, बल्कि आपके घर में ही छिपा है। जी हां, पेट्रोलियम जेली और दूध का जादुई मेल आपकी एड़ियों को कोमल बना सकता है।

पेट्रोलियम जेली जहां त्वचा को सील कर नमी को बनाए रखती है, वहीं दूध प्राकृतिक मॉइश्चराइजर और लैक्टिक एसिड का स्रोत है, जो मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है। इन दोनों का इस्तेमाल अगर सही तरीके से किया जाए, तो हफ्ते भर में एड़ियों में ऐसा निखार आएगा कि आप खुद भी देखकर हैरान रह जाएंगी।

अगर आप भी रोजाना की भागदौड़ में पैरों की देखभाल भूल जाती हैं, तो यह आसान सा नुस्खा आपके लिए ही है। अब न पेडीक्योर पर पैसे खर्च करने की जरूरत, न ही बार-बार दरारें भरने की चिंता होगी। बस अपनाएं यह नुस्खा और फिर देखें कमाल।

कटे-फटे पैरों पर लगाएं दूध और पेट्रोलियम जेली :

जरूरी सामग्री:

  • 1 बड़ा चम्मच पेट्रोलियम जेली
  • 1 कप गुनगुना दूध
  • 1 छोटा चम्मच मोटा नमक
use petroleum jelly on cracked heels

ऐसे लगाएं मास्क

  • सबसे पहले एक टब में हल्का गुनगुना पानी लें। चाहें तो इसमें नमक डालकर 10–15 मिनट तक पैर डुबोकर रखें। इससे मृत त्वचा नरम हो जाएगी।
  • किसी प्यूमिक स्टोन या फुट स्क्रबर से धीरे-धीरे एड़ियों को रगड़ें। इससे डेड स्किन हटेगी।
  • अब एक कटोरे में पेट्रोलियम जेली लें और उसमें गुनगुना दूध डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। यह एक क्रीमी टेक्सचर में तैयार हो जाना चाहिए।
  • इस तैयार मिश्रण को फटी एड़ियों और पैरों पर अच्छी तरह से लगाएं। खासकर एड़ियों की दरारों में हल्के हाथों से मसाज करें।
  • उपाय को असरदार बनाने के लिए साफ मोजे पहन लें और रातभर इसे लगा रहने दें। सुबह उठकर साफ पानी से पैर धो लें।

पेट्रोलियम जेली और दूध फटे पैरों पर कैसे काम करते हैं?

जब एड़ियां फटने लगती हैं, तो इसका मतलब है कि त्वचा की ऊपरी परत बहुत रूखी हो चुकी है और उसमें नमी की भारी कमी है। ऐसे में पेट्रोलियम जेली और दूध दोनों मिलकर एक बेहतरीन इलाज साबित होते हैं। आइए समझते हैं कि ये दोनों चीजें कैसे असर करती हैं:

how does milk and petroleum jelly works

  • पेट्रोलियम जेली नमी को लॉक करती है। पेट्रोलियम जेली त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देती है, जो त्वचा की नमी को बाहर निकलने नहीं देती। इससे त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है।
  • जेली की चिकनाहट और तैलीय तत्व फटी हुई त्वचा को मुलायम बनाते हैं और हीलिंग प्रोसेस को तेज करते हैं।
  • जब इसे रात में मोजे पहनकर लगाया जाता है, तो पूरी रात यह त्वचा को रिपेयर करने में मदद करता है।
  • दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड एक माइल्ड एक्सफोलिएटर है। यह मृत त्वचा को धीरे-धीरे हटाता है और नई त्वचा को बाहर आने में मदद करता है।
  • दूध त्वचा को गहराई से नमी देता है और रूखापन दूर करता है। दूध में मौजूद विटामिन्स त्वचा की मरम्मत करने में मदद करते हैं।

इस मिश्रण को लगाते वक्त न करें ये गलतियां-

  • अगर आप बिना पैर धोए या साफ किए ही इस मिश्रण को लगाते हैं, तो यह असर नहीं करेगा।
  • फटी एड़ियों पर जमी डेड स्किन को हटाए बिना अगर आप पेट्रोलियम जेली लगाते हैं, तो वह सतह पर ही रह जाती है।
  • गर आप मिश्रण लगाकर पैरों को खुला छोड़ देते हैं और इधर-उधर चलने लगते हैं, तो जेली उतर सकती है और गंदगी भी चिपक सकती है।
  • एक-दो बार लगाने से चमत्कार की उम्मीद न करें। अगर आप नियमितता नहीं बरतते, तो असर नहीं दिखेगा।
  • अगर एड़ियां बहुत ज्यादा फटी हैं और खून या पस निकल रहा है, तो इस घरेलू उपाय से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे मामलों में पहले डॉक्टर से सलाह लें और फिर घरेलू उपाय अपनाएं।

यह नुस्खा आप भी आजमाकर देखें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP