बाज़ार में हजारों तरह के परफ्यूम के ब्रांड मिलते हैं लेकिन ये डिसाइड करना बड़ा मुश्किल होता है कि कौन सा परफ्यूम यूज करें जिसकी स्मेल तो अच्छी हो ही साथ में वो लॉन्ग लास्टिंग भी हो। जब भी आप किसी पार्टी पर जाते हैं तो ऐसे परफ्यूम की जरूरत होती है जिसकी महक से कम से कम 6-8 घंटे तक आप खुद को सरोबार रख सके और ऐसा परफ्यूम खोजने में आप कई सारे ब्रांड्स की खूबसूरत बोतल भी अपनी ड्रेसिंग पर सजा लेती हैं।अगर आप भी परफ्यूम का शौक रखती हैं तो नीचे दिए गए ऑप्शन में से किसी एक परफ्यूम को यूज करके आप अपने स्पेशल डे को और भी ख़ास बना सकते हैं।
यह परफ्यूम के बेस्ट ब्रांड्स में से एक है जो मॉडर्न वुमन परफ्यूम के नाम से भी फेमस है। Chanel के परफ्यूम्स महंगे तो होते हैं लेकिन लॉन्ग-लास्टिंग होने की वजह से महिलाओं को पसंद भी आता है। जिनको फ्रूटी और फ्लावर की कंबाइन स्मेल अच्छी लगती है, उनको यह ज़रूर पसंद आएगा। आप इसको डे और नाईट किसी भी टाइम इस्तमाल कर सकती हैं। इसकी खुशबू आपके पार्टनर को भी रोमांटिक बना सकती है। इसे यहां से खरीदे।
इसे भी पढ़ें: 500 से 2000 रुपए से कम की कीमत में खरीदना है परफ्यूम, ये 10 ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट
यह एक एडिक्टिव सैंट है,जिसकी फूलों की सुगंध से आपका तन-बदन महक उठता है। इसकी अरोमा खुशबू तकरीबन सभी महिलाओं को पसंद आती है और जो स्पेशली महिलाओं के लिए बना है। अगर आपको जेंटिल स्मैल पसंद है तो लाइफ में एक बार इसको जरूर यूज करें। यहां क्लिक कर के खरीदे
यह विडियो भी देखें
यह एक अमेरिकन ब्रांड है जो महिलाओं के लिए परफ्यूम्स के अलावा कॉस्मेटिक भी बनाती है।Victoria’s secret परफ्यूम वर्ल्ड का जाना माना सैंट है अगर आप किसी सैक्सी रोमांटिक परफ्यूम की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसकी खुशबू आपको गॉर्जियस और लॉन्ग लास्टिंग स्मैल प्रदान करती है जिससे आपके आस-पास के लोग भी इसकी महक से झूम उठेंगे। यहां क्लिक के ऑर्डर कर सकते हैं
यह एक फ्लोरल सैंट है। ऑर्चिड, जैस्मिन, रोज़ एंड फ़्रेसिआ इसके मेन इंग्रेडिएंट हैं जो इस परफ्यूम को एडिक्टिव स्मैल प्रदान करता है। लॉन्ग लास्टिंग स्मैल Rolf का बेस्ट फीचर है जिसकी वजह से आप कई घंटो तक अपने आस पास के माहौल को जवां बनाएं रख सकती है। आर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: HZ Tried & Tested: One 8 Body Spray Gold By Virat Kohli का रिव्यू और कीमत
यह भी channel ब्रांड का परफ्यूम है जिसमें कुछ फ्रूटी और स्पाइसी फ्लेवर महक बसी होती है।आप सर्दियों के यूज के लिए इसको चुन सकती हैं।किसी फॉर्मल मीटिंग में भी इसका यूज किया जा सकता है। अगर देर तर बिखेरनी है खुशबू तो परफ़्यूम ख़रीदने से पहले इन बातों का रखें ख़्याल । यहां क्लिक कर के आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।