herzindagi
tips to perfect perfume main

अगर देर तर बिखेरनी है खुशबू तो परफ़्यूम ख़रीदने से पहले इन बातों का रखें ख़्याल

शारीरिक मेहनत के कारण लगाए गए परफ्यूम की खुशबू जल्द ही उड़ जाती है। जिसके कारण शरीर से दुर्गंध आने लगती है। अगर आप भी अपनी शरीर की इस दुर्गंध से परेशान है तो परफ्यूम खरीदने से पहले ये टिप्स आजमाएं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-14, 07:00 IST

आपसे आने वाली भीनी-भीनी खुशबू सामने वाले को आपका दीवाना बना देती है। इसलिए तो परफ्यूम हर कोई लगाता है। लेकिन दिन भर के काम के तनाम और शारीरिक मेहनत के कारण लगाए गए परफ्यूम की खुशबू जल्द ही उड़ जाती है। जिसके कारण शरीर से दुर्गंध आने लगती है। अगर आप भी अपनी शरीर की इस दुर्गंध से परेशान है तो परफ्यूम खरीदने से पहले ये टिप्स आजमाएं। 

परफ्यूम की जरूरत 

tips to perfect perfume inside

वर्किंग लाइफ में परफ्यूम की जरूरत हर किसी को होती है। इसलिए हर किसी के वॉर्डरोब में एक अच्छा परफ्यूम जरूर होता है। परफ्यूम की भीनी-भीनी खुशबू ना केवल सबको मदहोश कर देती है बल्कि आपको भी पूरे दिन फ्रेश रखती है। तो अगर आप भी खुद को हमेशा फ्रेश रखने के लिए परफ्यूम खरीदती हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें। ये टिप्स आपको बेस्ट परफ्यूम की खरीदारी कराएगी। (Read More: आपकी त्वचा के लिए कौन सा उबटन हैं बेस्ट, जानिए इसे बनाने के सही तरीका)

एलर्जी का ध्यान रखें

जब आप बाजार में परफ्यूम खरीदने जाएं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपको परफ्यूम से किसी तरह की एलर्जी तो नहीं है। अगर परफ़्यूम के बारे में कोई ख़ास जानकारी नहीं है तो, उसकी सैकड़ों विकल्प आपको कंफ्यूज कर सकते हैं। इसलिए परफ़्यूम ख़रीदने समय कुछ बातों को ध्यान में रखेंगी तो बिना असमंजस में पड़े आप आसानी से बेहतर परफ़्यूम ख़रीद सकती हैं। (Read More: स्‍लीव्‍ज के ये 5 स्‍टाइलिश डिजाइंस आपको देंगे बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैसा लुक)

यहां देखें लेवल 

tips to perfect perfume inside

परफ्यूम खीरदने के दौरान उसकी बोतल पर लेवल जरूर देख लें। एक्स्पर्ट्स की मानें तो परफ़्यूम के बॉटल पर जहां लेवल लगा होता है, वहां ईडीपी और ईडीटी जैसे दो टर्म ल‌िखे होते हैं। लॉन्ग लास्टिंग ख़ुशबू के लिए ईडीपी वाले परफ़्यूम के विकल्प बेहतर होते हैं।

परफ़्यूम की क्वालिटी चेक करें

परफ्यूम की क्वालिटी चेक करने के लिए सबसे पहले आप उसे किसी स्ट्रिप पर छिड़ककर सूंघें। अगर खुशबू पसंद आई तो उसे अपनी बॉडी में छिड़क कर फिर ट्राय करें। महक आने के लिए पांच से दस मिनट तक इंतजार करें। अगर सबकुछ अच्छा लगता है तो समझ लें कि यह परफ़्यूम सही है। (Read More: इन पांच गलतियों की वजह से आपकी स्किन पर होते हैं मुंहासे)

यह विडियो भी देखें

tips to perfect perfume inside

 

परफ़्यूम की ख़ुशबू

परफ़्यूम ख़रीदते वक्त परफ्यूम की ख़ुशबू पर ख़ास ध्यान दें। यदि उसकी स्ट्रॉन्ग ख़ुशबू से इरिटेशन हो, तो ऐसा परफ़्यूम कभी ना ख़रीदें। लाइट खुशबू वाला परफ्यूम खरीदेँ। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।