herzindagi
perfume for soothing fragrance main

Dorall Collection के Sweet Secrets Perfume का रिव्यू: HZ Tried And Tested

Dorall Collection का Sweet Secrets Perfume की खुशबू काफी इंप्रेसिव है। इसे लगाने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, जानने के लिए पढ़ें मेरा रिव्यू। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2019-08-06, 12:40 IST

घर से बाहर निकलते हुए अगर तरोताजा कर देने वाली खुशबू साथ हो तो कॉन्फिडेंस और भी ज्यादा बढ़ जाता है। मॉनसून सीजन की गर्मी और चिपचिपाहट में इस बात का और भी ज्यादा खयाल रखना पड़ता है कि परफ्यूम लंबे वक्त तक टिके। हालांकि बहुत से परफ्यूम्स की खुशबू आकर्षक होती है, लेकिन वे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाते। मैंने अब तक जितने भी परफ्यूम यूज किए हैं, उनमें से कम ही अपने दावों पर खरे उतर पाए हैं। लेकिन Dorall Collection के Sweet Secrets Perfume को लगाने का एक्सपीरियंस अलग रहा है। यह परफ्यूम मेरे दोस्त ने मुझे गिफ्ट किया और इसे यूज करते हुए मुझे एक महीना हो गया है। यह परफ्यूम इस्तेमाल में कैसा है, इस बारे में डीटेल में जानने से पहले आइए जान लेते हैं कि कंपनी इस परफ्यूम के बारे में क्या दावा करती है-

दावा

  • अरोमा वाला एसेंस, जो इसे प्रतिष्ठित ब्रांड वाली खुशबू बनाता है
  • यूरोपियन यूनियन के सेफ्टी और क्वालिटी स्टेंडर्ड को फॉलो करता है
  • इसकी पैकेजिंग एलिगेंट है

पैकेजिंग

hz product review  aug

यह परफ्यूम बेबी पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट बोतल में आता है, जो देखने में काफी आकर्षक लगती है। इस पैकेजिंग पर व्हाइट कलर के फूल बने हैं। बोतल पर जैसा प्रिंट है, वैसा ही प्रिंट, इसकी कागज की पैकेजिंग पर भी नजर आता है। देखने में इसका लुक क्लासी नजर आता है। हालांकि इसे कैरी करना आसान नहीं है। क्योंकि इसका ढक्कन मजबूती से बोतल पर फिट नहीं होता, जिससे इसके लीक होने का डर रहता है। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों में Dorall Collection का परफ्यूम पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। इसकी M.R.P.₹599.00 है, लेकिन डील के तहत आप इसे सिर्फ ₹449.00 में पा सकती हैं।   

इसे जरूर पढ़ें: Maybelline New York Lasting Drama Gel Eyeliner Black का रिव्यू और स्वॉचेज: HZ Tried & Tested

कीमत

€6.99 यानि भारतीय मुद्रा में लगभग 554 रुपये 

इसे जरूर पढ़ें: Lakme Eyeconic Kajal, Deep Black से आंखों को मिलता है खूबसूरत लुक

क्वांटिटी

100 ml

फायदे

sweet secrets perfume review

  • इसकी खुशबू काफी सूदिंग है
  • इसकी खुशबू सॉफ्ट है और 6-7 घंटों तक आसानी से टिकती है

 

नुकसान

  • अन्य ब्रांड्स की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है
  • ट्रेवल फ्रेंडली नहीं है

यह विडियो भी देखें

 

मेरा एक्सपीरियंस

hz perfume review  aug

मुझे स्ट्ऱॉन्ग खुशबू से एलर्जी महसूस होती है और कई बार तेज गंध से घुटन भी महसूस होती है। इसीलिए मुझे हल्की और नेचुरल खुशबू ज्यादा अपील करती हैं। इस लिहाज से मुझे Dorall Collection का Sweet Secrets Perfume अच्छा लगा। यह परफ्यूम लगाने पर तेज गंध से होने वाली परेशानी महसूस नहीं होती। यह मॉनसून में होने वाली चिपचिपाहट और बेचैनी से आराम देता है और एक भीनी-भीनी खुशबू का अहसास देता है। इसे लगाने पर कुदरती रूप से तरोताजा करने वाला अहसास आता है। इसीलिए यह मुझे काफी अपील करता है। लेकिन इसके साथ सबसे बड़ी मुश्किल इसे कैरी करने की है। इसका ढक्कन बोतल पर अच्छी तरह से फिट नहीं होता है, जिससे ट्रेवलिंग के दौरान इसे ले जाने में लीक होने का खतरा बना रहता है। कीमत की बात करें तो यह अन्य ब्रांड्स की तुलना में थोड़ा ज्यादा महंगा है। आकर्षक दामों में Dorall Collection का परफ्यूम यहां से पाएं।  

निष्कर्ष

खुशबू और फील के हिसाब से यह परफ्यूम अच्छा है। इसकी पैकेजिंग देखकर भी इसे खरीदने का मन करता है। इसकी खुशबू भी 6-7 घंटे तक बनी रहती है। लेकिन कीमत को देखते हुए इसे रेगुलर तरीके से यूज करना महंगा सौदा है। साथ ही ट्रेवलिंग में होने वाली परेशानी को भी इग्नोर नहीं किया जा सकता है। कभी-कभार यूज करने के लिहाज से इसे खरीदने के बारे में सोचा जा सकता है। अगर आपको किसी दोस्त को परफ्यूम गिफ्ट करना हो तो उस लिहाज से भी आप इसे खरीदने के बारे में सोच सकती हैं।

स्टार रेटिंग

4/5

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।