Product Review: इस हाइलाइटर का करेंगी इस्तेमाल तो चेहरे की चमक देखते रह जाएंगे लोग

अपने लिए अगर आप भी अच्छा और सस्ता हाइलाइटर तलाश रही हैं, तो एक बार Colorbar Sexy Highlighter इस्तेमाल करके देखें। 

best highlighter for ladies tips

फेस मेकअप के लिए आपको बाजार में ढेरों प्रोडक्‍ट मिल जाएंगे, मगर मेरी जैसी कई और भी महिलाएं होंगी जो केवल अच्‍छे काजल, लिपस्टिक और हाइलाइटर की तलाश में रहती हैं। काजल और लिपस्टिक का अपने लिए चुनाव करना मुझे हमेशा ही आसान लगता है, मगर जब बात अच्छे हाइलाइटर के चुनाव की आती हैं तो मैं हमेशा ही कंफ्यूज हो जाती हूं।

मैनें कई ब्रांड के हाइलाइट्स का इस्तेमाल किया है, मगर कुछ ही देर बाद उन्हें चेहरे से गायब होते हुए भी देखा। ऐसे में मुझे तलाश थी एक ऐसे हाइलाइटर की जो लॉन्‍ग लास्टिंग हो और मेरे चेहरे को नरम और चमकदार बना दे।

काफी खोज करने के बाद मुझे Colorbar Sexy Highlighter मिला, जो मुझे पॉकेट फ्रेंडली भी लगा और इस्तेमाल करने में अच्छा भी लगा। अगर आप भी मेरी तरह कोई अच्छा सा हाइलाइटर तलाश कर रही हैं, तो एक बार ये रिव्‍यू जरूर पढ़ें।

Colorbar makeup product

दावे

  • इसे लगाने बार यह बहुत समय तक त्‍वचा को चमकदार बना कर रखता है। इसे लॉन्ग लास्टिंग कहा जा सकता है।
  • यह आपके चेहरे को नेचुरल ग्‍लो ( ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स) और मल्टीडाइमेंशनल इफेक्ट देगा।
  • इसमें प्योर पिग्मेंट और पर्ल का कॉम्बिनेशन है, जो त्‍वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है।
  • इसे लगाने के बाद एयर ब्रश्‍ड लुक मिलता है।
  • यह लाइटवेट और सीमलेस कॉमप्‍लेक्‍शन देता है।

पैकेजिंग

यह हाइलाइटर कार्डबोर्ड पैकेजिंग में आता है। अंदर से प्लास्टिक का खूबसूरत गोल बॉक्स होता है, जिसकी कैप ट्रांसपेरेंट ग्लास की होती है। मेरे पास जो हाइलाइटर है, उसमें दो शेड्स हैं। एक पीच है और दूसरा स्किन कलर है, जिसे आप फेयर स्किन पर लगा सकती हैं।

टेक्सचर

बहुत ही लाइट पाउडर वाला टेक्‍सचर है। इसे लगाने के बाद चेहरे पर सीमलेस इफेक्ट आता है।

इसे जरूर पढ़ें- Product Review : हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगे नेल पेंट के ये कलर

Colorbar Sexy Highlighter

कीमत

इस हाइलाइटर का 12 ग्राम का डिब्बा 699 रुपये में आपको बाजार में या ऑनलाइन मिल जाएगा।

फायदे

  • आपकी त्‍वचा में ग्‍लो आ जाता है और यह एकदम नेचुरल लगता है।
  • ये 100 प्रतिशत वीगन है। इसमें किसी भी तरह का ऐसा कोई इंग्रीडिएंट नहीं पड़ा हुआ है, जो किसी पशु-पक्षी को हानि पहुंचाकर इस्तेमाल किया गया हो।
  • वैसे आप इस प्रोडक्ट को किसी भी स्किन टाइप पर लगा सकती हैं, मगर ड्राई और सेंसिटिव स्किन पर इसे लगाने से पहले आप एक बार किसी एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें।
  • आपकी नोज बोन, चीक बाने, जॉ लाइन को हाइलाइट करने के लिए यह बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है।

मेरा एक्सपीरियंस

मुझे Colorbar Sexy Highlighter बहुत ज्यादा पसंद आया है। मेरी स्किन कॉम्बिनेशन है और उसके हिसाब से यह हाइलाइटर बेस्ट है। मैं पार्टी या ऑफिस दोनों ही जगह इस्तेमाल करती हूं और यह मुझे एकदम नेचुरल लुक( नेचुरल लुक के लिए टिप्स) देता है। अगर आप और भी ब्रांड में हाइलाइटर देख रही हैं तो कलरबार का यह हाइलाइटर चीप एंड बेस्‍ट है। एक बार आप इसे इस्‍तेमाल करके जरूर देखें।

रेटिंग - 4

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP