खूबसूरत हाथ कौन नहीं चाहता है। आप और हमारे जैसे कई लोग चाहते हैं कि आए दिन तरह-तरह के मैनीक्योर और पेडीक्योर में न जाने कितने ही पैसे खर्च कर देते हैं। वहीं आजकल नेल आर्ट और ट्रेंडी नेल कलर्स का चलन मार्केट में नजर आ रहा है, जिसे आप जैसी महिलाएं बेहद पसंद कर रही हैं।
बता दें कि नेल पेंट चुनते समय केवल कलर्स का ध्यान रखना जरूरी नहीं होता है बल्कि ब्रांड और क्वालिटी का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी होता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेल पेंट्स की ऐसी ब्रांड जिसे आप इस्तेमाल कर अपनी हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं। आइये जानते हैं प्रोडक्ट के बारे में।
दावे
- कलरबार वेगन नेल लैकर ये दावा करता है कि ये 100% वेगन है और इसमें किसी भी तरह की नॉन-वेज वस्तु का इस्तेमाल नहीं किया गया है।यह नेल पेंट क्रुएल्टी फ्री है।
- साथ ही लॉन्ग लास्टिंग फार्मूला के साथ इसे तैयार किया गया है।
- यूरोप से आया ये फार्मूला गेल बेस्ड है और शाइनी टेक्सचर के साथ आता है।
- इसमें भरपूर मात्रा में बायोटिन और कैल्शियम मौजूद है।
- साथ ही ये नेल पेंट चिप नहीं होती है और लंबे समय तक लगी रहती है।
- बता दें कि इसे जानवरों पर भी टेस्ट नहीं किया जाता है, ये बिल्कुल पराबन फ्री है।
पैकेजिंग
- पैकेजिंग की बात करें तो ये एक ग्लास की बोतल में आती है। साथ ही इसमें नेल पेंट को लगाने के लिए ब्रश भी दिया गया है।
- इसकी पैकेजिंग एक बायोसेफ फार्मूला है। साथ ही इसमें कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। (ऐसे करें घर पर मैनीक्योर)
टेक्सचर
इसका टेक्सचर काफी पतला है और आसानी से नाखूनों पर ग्लाइड करता है।
कीमत
इसकी कीमत करीब 185 रुपये है, लेकिन आपको ऑनलाइन इसका दाम कम भी मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें :Product Review: हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को कम करेगा ये सीरम
फायदे
- ये नेल पेंट पराबेन फ्री है। इसे बनाते समय किसी भी तरह के जानवर का इस्तेमाल या उन पर प्रयोग नहीं किया गया है।
- बता दें कि ये एक नॉन-टॉक्सिक फार्मूला है और बिल्कुल भी चिप नहीं होता है।
- इस नेल पेंट की पिगमेंट काफी अच्छी क्वालिटी की है, जो लंबे समय तक लॉन्ग लास्टिंग रहता है। (नाखूनों की देखभाल ऐसे करें)
मेरा एक्सपीरियंस
मैंने इस नेल पेंट को करीब 5 दिन पहले लगाया था और अब तक ये ऐसी दिख रही है जैसे कल ही लगे हो। मेरे लिए ये नेल पेंट काफी अच्छी क्वालिटी की है और लॉन्ग-लास्टिंग भी रहती है। केवल मुझे नेल पेंट की फ्राग्रांस कुछ खास नहीं लगी।
रेटिंग - 5
इसी के साथ अगर आपको बताए गए ये नेल पेंट के कलर्स और क्वालिटी का मेरा एक्सपीरियंस पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों