herzindagi
highlighter tricks

दिवाली की फोटो में चेहरे की चमक नहीं पड़ेगी फीकी, बस हाईलाइटर लगाने के ये ट्रिक्स देंगे आपको एक्स्ट्रा

अगर दिवाली में कपड़ों के साथ-साथ अपने लुक को स्पार्कलिंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ हाईलाइटर ट्रिक्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 16:20 IST

दिवाली का मौका हो और हम सज-धजकर तैयार ना हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अमूमन दिवाली पर हम अपने चारों ओर बस रोशनी और चमक ही देखना चाहते हैं। तभी तो नए कपड़ों से लेकर बालकनी की लाइट्स तक, हर जगह बस जगमगाहट ही नजर आती है। लेकिन अगर आपका मेकअप या चेहरा ही फीका-फीका नजर आने लगे तो! यकीनन आप ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगी। दिवाली पर हम सभी अपने आउटफिट में एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने के लिए मेकअप का सहारा तो लेती ही हैं। लेकिन इस दौरान अगर कुछ हाईलाइटर ट्रिक्स को आजमाया जाए तो इससे आपका चेहरा काफी ब्राइटनिंग और शाइनी नजर आने लगता है। ये छोटे-छोटे हाइलाइटर हैक्स आपको दीयों से भी ज्यादा चमकदार बना देंगे। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही हाईलाइटर ट्रिक्स के बारे में बता रही हैं, जो दिवाली पर आपके लुक को स्पार्कल करने में मदद करेंगे-

फाउंडेशन के साथ मिक्स करें हाईलाइटर

अगर आप दिवाली पर एक नेचुरल चमक चाहती हैं तो ऐसे में फाउंडेशन के साथ लिक्विड हाईलाइटर मिक्स करना अच्छा आइडिया हो सकता है।

woman pooja

इसके लिए आप मटर के दाने जितना फाउंडेशन लो और उसमें 1-2 बूंद लिक्विड हाईलाइटर डाल दो। अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें और हमेशा की तरह फाउंडेशन लगाओ। जब आप इस तरह से हाईलाइटर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे पैची चमक नहीं आती है, बल्कि चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो दिखाई देता है। दिवाली की लाइट्स और कैमरे की फ्लैश में यह बहुत खूबसूरत लगेगा।

होंठों को दें एक फुलर लुक

यह भी एक ऐसी ट्रिक है, जो दिवाली पर आपके लुक को खास टच देने में मदद करेंगी। इसके लिए आप सबसे पहले अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगाओ। इसके बाद होंठों से बीच के हिस्से पर हल्का सा हाईलाइटर टैप करो। दरअसल, होंठों के बीच की चमक रोशनी को रिफ्लेक्ट करती है और होंठ ज्यादा भरे-भरे दिखते हैं।

इसे भी पढ़ें - Bindi Designs For Dandiya Night: लुक में लगाना चाहती हैं चार चांद तो डांडिया नाइट के मौके पर लगाएं ये बिंदी, देखें डिजाइंस

इनर आई और ब्रो बोन पर लगाएं जरूर

अगर आप एक शाइनी और स्पार्कल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में छोटे ब्रश से हाईलाइटर को आंखों के अंदर वाले कोनों पर लगाओ। साथ ही, थोड़ा सा भौंहों के आर्च के नीचे भी लगा दो।

deewali

दरअसल, ये चेहरे के नेचुरल लाइट पकड़ने वाले पॉइंट्स हैं, इसलिए जब आप इन जगहों पर हाईलाइटर लगाती हैं तो ऐसे में आपकी आंखें बड़ी, चमकदार और फ्रेश लगती हैं।

कॉलरबोन और कंधों पर करें अप्लाई

जब भी आप दिवाली के लिए रेडी हों तो फैन ब्रश या उंगलियों की मदद से हाईलाइटर कॉलरबोन और कंधों पर जरूर लगाओ। अगर आप एक फुल स्पार्कल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप थोड़ा सा हाईलाइटर बॉडी लोशन में भी मिक्स कर सकती हैं। इससे जब आप मूव करती हैं, तो इससे लाइट रिफ्लेक्ट होती है और आपकी स्किन हेल्दी नजर आती है।

इसे भी पढ़ें - Navratri 2025: डांडिया नाइट्स में आपसे नहीं हटेंगी किसी की नजरें, जानें कौन सा मेकअप लुक लगेगा सुंदर

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।