herzindagi
different face wash for combination skin

अगर आपकी है कॉम्बिनेशन स्किन तो डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए ये फेस वॉश होंगे बेस्ट 

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनकी स्किन ऑयली भी है और ड्राई भी तो आपको कैसा फेस वॉश इस्तेमाल करना चाहिए ये बता रही हैं डॉक्टर सरू सिंह।
Editorial
Updated:- 2022-04-08, 17:39 IST

गर्मियों के मौसम में स्किन को लेकर बहुत सारी समस्याएं होने लगती हैं। कई लोगों की स्किन बहुत ऑयली हो जाती है तो कई लोगों को स्किन में रैशेज होने के साथ-साथ उन्हें टी-जोन ज्यादा ऑयली होने और गालों की स्किन ड्राई होने की समस्या हो जाती है। सभी की स्किन अलग होती है और एक तरह से देखा जाए तो आपको प्रोडक्ट्स भी अपनी स्किन के हिसाब से ही सिलेक्ट करने होते हैं।

जहां तक गर्मियों का सवाल है तो इस मौसम में बार-बार चेहरा धोने की जरूरत पड़ती है और कई बार सिर्फ गलत फेस वॉश इस्तेमाल करने के कारण ही हमारी स्किन में कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। एक तरह से देखा जाए तो ये प्रॉब्लम कॉम्बिनेशन स्किन वालों को ज्यादा होती है। न ही ऑयली स्किन वाले लोगों का फेस वॉश इस्तेमाल किया जा सकता है और न ही ड्राई स्किन वालों का। पर क्या आपको पता है कि कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए किस तरह का या फिर कौन सा फेस वॉश अच्छा होगा?

एस्थेटिक फिजिशियन, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सरू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। डॉक्टर सरू सिंह ने बताया है कि कितने तरह के फेस वॉश इस्तेमाल किए जा सकते हैं और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए क्या बेस्ट होगा।

facewash and combination skin

क्यों कॉम्बिनेशन स्किन वालों को जरूरत होती है अलग तरह के फेस वॉश की?

कॉम्बिनेशन स्किन वालों की जरूरत ज्यादा होती है। दरअसल, इनका स्किन पैच ब्रॉड होता है और इसलिए ये जरूरी है कि उन्हें ऐसा प्रोडक्ट मिले जो ऑयली और ड्राई पैच दोनों को ही देखे। पर अभी भी सवाल वही है कि किस तरह के फेस वॉश इस्तेमाल किए जाएं।

इसे जरूर पढ़ें- ये 5 फेस वॉश हर तरह की त्वचा के लिए हैं परफेक्ट

डॉक्टर सरू सिंह ने चार फेस वॉश के बारे में बताया है जो आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by DR SARU SINGH | SKIN DOCTOR (@dr.sarusingh)

1. COSRX फेस वॉश

डॉक्टर सरू सिंह के मुताबिक ये फेस वॉश काफी मददगार साबित हो सकता है। इसमें पीएच लेवल लो रहता है और ये आपकी स्किन को वो जरूरी फॉर्मूला दे सकता है जो आपकी स्किन के ड्राई और ऑयली दोनों पैच को ठीक से मैनेज करे। cosrx लो पीएच गुड मॉर्निंग क्लींजर फेस वॉश उन लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है जिनकी स्किन थोड़ी ज्यादा सेंसिटिव है।

यह विडियो भी देखें

facewash for combination skin

2. Clin 3 फेस वॉश

डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए ये एक अच्छा फेस वॉश साबित हो सकता है। वैसे तो ये मिड रेंज का फेस वॉश है, लेकिन अगर आपको स्किन में बहुत ज्यादा सेंसिटिविटी है तो एक बार डॉक्टर की सलाह लेकर ही आप इसे इस्तेमाल करें। वैसे ये एक्ने की समस्या के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है।

3. Cetaphil फोमिंग फेस वॉश

ये काफी जेंटल फेस वॉश है जो हर तरह के स्किन टाइप पर असर कर सकता है। ये काफी ज्यादा फोम बनाता है और अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा पोर्स दिखते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। स्किन पोर्स को मिनिमाइज करने और उनकी सफाई करने के लिए ये फेस वॉश अच्छा साबित हो सकता है।

facewash for combination and skin

इसे जरूर पढ़ें- Skin Care Tips: फेसवॉश से नहीं नेचुरल चीजों से धोएं अपना चेहरा और मनचाहा ग्‍लो पाएं

4. Innisfree ग्रीन टी फोम क्लींजर

ये काफी माइल्ड फेस वॉश है जो सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है। हालांकि, ये मिड रेंज वाला फेस वॉश है, लेकिन इसकी क्वांटिटी काफी कम लगती है और इसलिए ये बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। अगर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन में टी-जोन काफी ऑयली रहता है, लेकिन गालों की स्किन फ्लेकी है तो ये आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा।

ये फेस वॉश वैसे तो काफी माइल्ड हैं और लगभग सभी की स्किन को सूट करते हैं, लेकिन अगर आप उनमें से हैं जिन्हें पहले से ही कोई स्किन इशू है तो पहले डॉक्टर से संपर्क करें और फिर ही अपने फेस वॉश में बदलाव करें।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।