विंटर के वीकेंड्स हर किसी को अच्छे लगते हैं। पसंद आए भी क्यों ना... आखिर इस मौसम के वीकेंड में डे से लकेर पूरी नाइट तक जो पार्टी चलती है। हम बात कर रहे हैं विंटर में मनाई जाने वाली पिकनिक की... जिसमें हर विकेंड पर एक ना एक पिकनिक पर हर कोई जरूर जाता है। कभी फैमिली के साथ को कभी दोस्तों के साथ... कुछ नहीं तो ऑफिस वालों के साथ ही पिकनिक प्लान हो जाती है।
बात पिकनिक तक तो सही है। लेकिन पिकनिक पए जाएं कैसे?
क्योंकि ये दिन में ही होते हैं ऐसे में पार्टी में carry किए जाने वाला मेकअप भी नहीं कर सकते। तो क्या किया जाए?
तो डे लुक carry कीजिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको winter special - day look के बारे में बताने वाले हैं। इस डे लुक को carry करके आप sober भी लगेंगी और pretty भी।
इस लुक के लिए बहुत ही सिम्पल मेकअप किया जाता है।
इसमें किसी तरह के हैवी मेकअप करने की जरूरत नहीं होता क्योंकि हैवी मेकअप अधिकर नाइट पार्टीज़ के लिए होते हैं। वो भी इसलिए क्योंकि नाइट पार्टीज़ में काफी लाइट्स होती हैं जिसमें चेहरे को सुदंर दिखाने के लिए हैवी मेकअप किया जाता है।
जबकि डे लुक के साथ ऐसा कुछ नहीं है। केवल ये दिन में होता है तो सूरज की रोशनी में आपका चेहरा साफ और फ्रेश नजर आना ही काफी है। That's it.
अब सवाल उठता है कि day look के लिए मेकअप कैसा होना चाहिए? इसका जवाब भी आपको हम ही देंगे। ये रहे day look पाने के टिप्स।
Day look पाने का सबसे बेस्ट तरीका है - विंग्ड आलाइनर और न्यूड lips. चेहरा धोकर कोई भी मॉश्चराइजर क्रीम लगा लें। क्रीम ऐसा जो चेहरे पर हल्की सी गुलाबी रंगत ले आए। इसके साथ क्लासिक विंग्ड आलाइनर लगाएं और होठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाएं। इस तरह का मेकअप आप होने वाली बोर्डरुम मीटिंग के लिए भी यूज़ कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
खैर पिकनिक के लिए ये मेकअप ठीक है। तो बेझिझक आने वाली पिकनिक के लिए ये मेकअप carry करें और दिखें pretty.
दिन में सूरज की रोशनी में चेहरे के दाग-धब्बे साफ नजर आ जाते हैं। इन दाग-धब्बों को छुपाने के लिए हेवी मेकअप करने के बजाय चेहरे को क्लेंज़, टोन और मॉइस्चराइज़ करें। दिन के समय में हैवी मेकअप कभी भी आपको sober लुक नहीं देता। फ्रेश और मॉश्चराइज लुक पाने के लिए मेकअप करने से पहले चेहरे पर हाइड्रेटिंग सीरम यूज़ करें। पिकनिक पूरे दिन चलती है तो मेकअप को भी पूरे दिन रहना चाहिए। ऐसे में मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सीरम के बाद चेहरे पर प्राइमर लगाएं। फिर चेहरे के रंग के अनुसार फ़ाउंडेशन लगाएं। दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर लगाएं औऱ चेहरे का बेस सेट करने के लिए लूज़ पाउडर लगाएं।
नोट- दिन के पार्टी के लिए भूलकर भी muse का यूज़ ना करें।
आंखों का मेकअप शैम्पेन कलर का आईशैडो लगाकर शुरू करें। फिर मोटा आईलाइनक लगाएं और wing बनाने के लिए इसे बाहर तक खींचें। फिर पलकों को वॉल्यूम लुक देने के लिए मस्कारा के दो कोट्स लगाएं। आंखों के भीतरी कोनों और ब्रो बोन पर सिल्वर हाइलाइटर का एक बिंदु रखकर फ़िनिश करें। अगर ऑफ़िस की पिकनिक पार्टी में जा रही हैं तो केवल विंग्ड लाइनर लगाना ही काफी रहेगा। आईशैडो नहीं लगाएं।
नोट- हमारी यही सलाह होगी कि ऑफिस के लोगों के अनुसार अपना मेकअप डिसाइड करें। कई बार आईशैडो आंखों को हैवी लुक दे देता है। इसलिए इसको सोच-समझकर मेकअप का हिस्सा बनाएं।
गालों पर ग्लो लाने के लिए गालों के सबसे ऊपरी हिस्से पर हाइलाइटर पाउडर लगाएं। इसके बाद स्वाभाविक फ़्लश्ड लुक के लिए गालों के उभारों पर पीची पाउडर ब्लश लगाएं। फिर इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
नोट- ब्लश काफी हल्की मात्रा में यूज़ करें।
वैसे तो हम पहले ही प्वाइंट पर आपको सलाह दे चुके हैं कि होंठों को day पार्टी के लिए हमेशा न्यूड रखना चाहिए। फिर भी न्यूड लिपस्टिक लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें।
Read More: केवल खाने के ही नहीं, एजिंग के साइन्स हटाने के भी काम आता है चावल
ये रहा आपके day look से रिलेटेड पूरा मेकअप टिप्स। तो आने वाले पिकनिक पार्टी में इन टिप्स को आजमाएं और दिखें सिंपल भी और सुंदर भी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।