herzindagi
artificial gold earrings designs

Artificial Gold Earrings: पार्टी वियर साड़ी के साथ पहनिए आर्टिफिशियल इयररिंग्स की ये डिजाइंस और दिखें अप्सरा जैसी खूबसूरत

पार्टी वियर साड़ी के साथ परफेक्ट एथनिक लुक पाना है? तो ट्राय करें आर्टिफिशियल गोल्ड इयररिंग्स की ये लेटेस्ट डिजाइंस। स्पाइरल इयररिंग्स, लटकन टॉप्स, सुई-धागा इयररिंग्स, गोल्डन बालियां और ट्रेंडी झुमकों के साथ पाएं गोल्ड जैसी चमक भी और स्टाइल भी। कम दाम में शानदार लुक पाने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 21:38 IST

सोने और चांदी के बढ़ते हुए दामों ने महिलाओं का ध्‍यान आर्टिफिशियल ज्‍वेलरी की ओर आकर्षित किया है। खासतौर पर जिन महिलाओं को बदल-बदल कर इयररिंग्‍स पहनने का शौक है, वे अब आर्टिफिशियल इयररिंग्‍स की ओर अपना इंटरेस्‍ट दिखा रही हैं। वहीं कुछ महिलाएं अभी भी सोने से अपना मोह नहीं हटा पा रही हैं। इसलिए मार्केट में ऐसी इयररिंग्‍स भी आ रही हैं, जो स्‍टाइलिश और ट्रेंडी होने के साथ-साथ दिखने में एकदम गोल्‍ड जैसी ही नजर आती हैं। इनके दाम भी कम हैं और इन्‍हें आप पार्टी वियर साड़ी के साथ पहन कर बहुत अच्‍छा एथनिक लुक पा सकती हैं। चलिए कुछ डिजाइंस हम आपको दिखाते हैं।

आर्टिफिशियल इयररिंग्‍स की 5 लेटेस्‍ट डिजाइंस देखें

आर्टिफिशियल इयररिंग्‍स में आपको बाजार में बहुत सारी वेराइटी देखने को मिल जाएंगी, इनमें से कुछ इयररिंग्‍स को देखकर तो कोई कह भी नहीं सकता है कि वह असली गोल्‍ड की नहीं हैं। ऐसे ही कुछ डिजाइंस आज हम आपको दिखाएंगे-

स्‍पाइरल गोल्‍ड इयररिंग्‍स डिजाइन

अगर आप किसी पार्टी में लाइट वेट स्‍टोन बॉर्डर वाली साड़ी पहन रही हैं, तो स्‍टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्‍पाइरल गोल्‍ड इयररिंग्‍स पहन सकती हैं। यह दिखने में बेहद सुंदर लगती हैं। इसमें आपको कई तरह की वेराइटी मिल जाएंगी। आपको यह प्‍लेन गोल्‍डन लुक में मिलने के साथ-साथ रोज गोल्‍ड और पर्ल डिटेलिंग के साथ भी मिल जाएंगी।

artificial gold earrings designs

लटकन टॉप्‍स गोल्‍ड इयररिंग्‍स डिजाइन

टॉप्‍स के साथ लटकन गोल्‍ड इयररिंग्‍स भी आजकल ज्‍वेलरी मार्केट में छाई हुई हैं। इस तरह की इयररिंग्‍स आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ पहन सकती हैं, मगर सिल्‍क साड़ी के साथ यह लाजवाब नजर आती हैं। वैसे तो आपको रियल गोल्‍ड में इस तरह की इयररिंग्‍स के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, मगर आर्टिफिशियल इयररिंग्‍स में भी डिजाइंस और वेराइटी की कमी नहीं है। इसमें मीना वर्क वाली इयररिंग्‍स तो बिल्‍कुल ही रियल नजर आएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- Earring Designs:सिंपल से लेकर पार्टी वियर तक, हर ड्रेस के साथ सूट करेंगी ये राउंड बालियां

gold party wear artificial earrings

सुई धागा टॉप्‍स गोल्‍ड इयररिंग्‍स डिजाइन

सुई धागा टॉप्‍स में भी आपको नई-नई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। यंग गर्ल्‍स तो सिंपल सी साड़ी के साथ इस तरह की इयररिंग्‍स पहन कर बहुत ही लाजवाब लुक पा सकती हैं। यह आपको स्‍टाइलिश के साथ एलिगेंट टच देंगी। बेस्‍ट बात है कि इन्‍हें कैरी करना बहुत ही आसान है। इसमें आपको हैवी और लाइट दोनों तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। आप इसे शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

artificial gold earrings for women

गोल्‍डन बालियां डिजाइन

गोल्‍ड न बालियों में तो आप इतनी वेराइटी मिल जाएंगी कि आप देखते-देखते थक जाएंगी मगर डिजाइंस खत्‍म होने का नाम नहीं लेगी। गोल्‍डन बालियों के आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इन बालियों में आपको लाइट और हैवी हर तरह की डिजाइंस देखने को मिलेंगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि केवल साड़ी ही नहीं आप इन्‍हें किसी वेस्‍टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Golden Bali Designs: डेली वियर में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये गोल्डन बालियां, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइंस

baliyan

गोल्‍डन झुमकियों के डिजाइन

गोल्‍डन झुमकियों का फैशन भी कभी आउटडेटेड नहीं होता है। इसमें आपको डिजाइंस भी एक से बढ़कर एक मिल जाएंगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको इसमें टेम्‍पल डिजाइन, कुंदन और मोती वर्क भी मिल जाएगा। आप इस तरह की गोल्‍डन इयररिंग्‍स को किसी भी हैवी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

latest artificial gold earrings

तो अब जब भी आप अपने लिए आर्टिफिशियल इयररिंग्स खरीदने जाएं, तो ऊपर दी गई डिजाइंस का ध्‍यान जरूर रखें। आपको मार्केट में इनसे मिलती जुलती इयररिंग्‍स डिजाइंस जरूर मिल जाएंगी। यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।