
सोने और चांदी के बढ़ते हुए दामों ने महिलाओं का ध्यान आर्टिफिशियल ज्वेलरी की ओर आकर्षित किया है। खासतौर पर जिन महिलाओं को बदल-बदल कर इयररिंग्स पहनने का शौक है, वे अब आर्टिफिशियल इयररिंग्स की ओर अपना इंटरेस्ट दिखा रही हैं। वहीं कुछ महिलाएं अभी भी सोने से अपना मोह नहीं हटा पा रही हैं। इसलिए मार्केट में ऐसी इयररिंग्स भी आ रही हैं, जो स्टाइलिश और ट्रेंडी होने के साथ-साथ दिखने में एकदम गोल्ड जैसी ही नजर आती हैं। इनके दाम भी कम हैं और इन्हें आप पार्टी वियर साड़ी के साथ पहन कर बहुत अच्छा एथनिक लुक पा सकती हैं। चलिए कुछ डिजाइंस हम आपको दिखाते हैं।
आर्टिफिशियल इयररिंग्स में आपको बाजार में बहुत सारी वेराइटी देखने को मिल जाएंगी, इनमें से कुछ इयररिंग्स को देखकर तो कोई कह भी नहीं सकता है कि वह असली गोल्ड की नहीं हैं। ऐसे ही कुछ डिजाइंस आज हम आपको दिखाएंगे-
अगर आप किसी पार्टी में लाइट वेट स्टोन बॉर्डर वाली साड़ी पहन रही हैं, तो स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्पाइरल गोल्ड इयररिंग्स पहन सकती हैं। यह दिखने में बेहद सुंदर लगती हैं। इसमें आपको कई तरह की वेराइटी मिल जाएंगी। आपको यह प्लेन गोल्डन लुक में मिलने के साथ-साथ रोज गोल्ड और पर्ल डिटेलिंग के साथ भी मिल जाएंगी।

टॉप्स के साथ लटकन गोल्ड इयररिंग्स भी आजकल ज्वेलरी मार्केट में छाई हुई हैं। इस तरह की इयररिंग्स आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ पहन सकती हैं, मगर सिल्क साड़ी के साथ यह लाजवाब नजर आती हैं। वैसे तो आपको रियल गोल्ड में इस तरह की इयररिंग्स के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, मगर आर्टिफिशियल इयररिंग्स में भी डिजाइंस और वेराइटी की कमी नहीं है। इसमें मीना वर्क वाली इयररिंग्स तो बिल्कुल ही रियल नजर आएंगी।
इसे जरूर पढ़ें- Earring Designs:सिंपल से लेकर पार्टी वियर तक, हर ड्रेस के साथ सूट करेंगी ये राउंड बालियां

सुई धागा टॉप्स में भी आपको नई-नई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। यंग गर्ल्स तो सिंपल सी साड़ी के साथ इस तरह की इयररिंग्स पहन कर बहुत ही लाजवाब लुक पा सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश के साथ एलिगेंट टच देंगी। बेस्ट बात है कि इन्हें कैरी करना बहुत ही आसान है। इसमें आपको हैवी और लाइट दोनों तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। आप इसे शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

गोल्ड न बालियों में तो आप इतनी वेराइटी मिल जाएंगी कि आप देखते-देखते थक जाएंगी मगर डिजाइंस खत्म होने का नाम नहीं लेगी। गोल्डन बालियों के आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इन बालियों में आपको लाइट और हैवी हर तरह की डिजाइंस देखने को मिलेंगी। बेस्ट बात तो यह है कि केवल साड़ी ही नहीं आप इन्हें किसी वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Golden Bali Designs: डेली वियर में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये गोल्डन बालियां, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइंस

गोल्डन झुमकियों का फैशन भी कभी आउटडेटेड नहीं होता है। इसमें आपको डिजाइंस भी एक से बढ़कर एक मिल जाएंगी। बेस्ट बात तो यह है कि आपको इसमें टेम्पल डिजाइन, कुंदन और मोती वर्क भी मिल जाएगा। आप इस तरह की गोल्डन इयररिंग्स को किसी भी हैवी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

तो अब जब भी आप अपने लिए आर्टिफिशियल इयररिंग्स खरीदने जाएं, तो ऊपर दी गई डिजाइंस का ध्यान जरूर रखें। आपको मार्केट में इनसे मिलती जुलती इयररिंग्स डिजाइंस जरूर मिल जाएंगी। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।