अगर दिखना है आलिया की तरह पटाका तो फॉलो कीजिये ये मेकअप टिप्स

आज की आलिया एक bollywood diva बन चुकीं हैं। इसका सबूत है red carpet पर उनकी लगातार हो रही अपीरियंस।

  • Sunil Kumar
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-02-02, 19:39 IST
alia bhatt beauty main

फिल्म 'Student Of The Year' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट आज बॉलीवुड में एक जाना-माना चेहरा बन चुकीं हैं। अब की आलिया और पहले की आलिया में एक जमीन आसमान का अंतर है। आज की आलिया एक bollywood diva बन चुकीं हैं। इसका सबूत है red carpet पर उनकी लगातार हो रही अपीरियंस।

बॉलीवुड के दिग्गज डिजाइनरों में से एक मनीष मल्होत्रा से लेकर नम्रता जोशिपुरिया तक उन्हे अपने शो में prefer करते हैं। आलिया कोई भी outfit पहन लें उसमें से एक अलग ही appeal नजर आती है। एक स्टार होने के साथ-साथ आलिया हमारी ladies के लिए एक स्टाईल icon भी हैं। अपने outfits में आलिया चाहे जो भी पहन लें उनके उपर वो ड्रेस खिल उठती है।

उनके फैशन सेंस की तरह उनका ब्यूटी सेंस भी काफी अच्छा है। आलिया के लिए ब्यूटी का मतलब ये नहीं कि आपने अपने lips को गहरा red कर लिया या फिर smokey eye मेकअप कर लिया और आप बन गईं ब्यूटी क्वीन। इसके पीछे आलिया एक लंबा प्रोसेस फॉलो करतीं हैं।

उनकी ब्यूटी की बात की जाये तो उनका चेहरा काफी well structured है। जिसे देखकर बॉलीवुड का कोई भी hunk उनके उपर फिदा हो जाये।
तो चलिये जानते हैं आलिया के सबसे खूबसूरत ब्यूटी लुक्स के बारे में जो आपको साल 2018 के ब्यूटी गोल्स भी देते हैं।

Red lips और मिनिमल मेकअप में आलिया

Ishq wala love? @mickeycontractor

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) onDec 10, 2017 at 9:41am PST

मेकअप में आजकल कई तरह के trend निकलकर आ रहे हैं। लेकिन सावल ये है कि ये ट्रेंड क्या वाकई में आपको एक sexy look दे सकते हैं। ऐसे में इन लुक्स के बारे में आपको थोड़ा बहुत जरूर जान लेना चाहिए। जिसमें आप red lips के साथ मिनिमल मेकअप को carry कर सकती हैं। आप आलिया का ये red lips और उनका मिनिमल मेकअप ही देख लीजिए। जिसमें वो कितनी खूबसूरत लग रहीं हैं। Clean hairdo के साथ dark red लिप्स एक बेस्ट ऑप्शन है।

अगर आप जब भी किसी फंक्शन में जाने का प्लान कर रहीं हैं तो आप आलिया की तरह इस स्टाईल को carry कर सकतीं हैं। आप आलिया का ये सेक्सी गाउन और उनके इस sexy मेकअप को देखिये। सर्दियों में अगर आपको किसी शादी फंक्शन में जाना है तो आपको आलिया का ये look carry कर सकतीं हैं।

Nude मेकअप आपके लिये रहेगा एक अच्छा आईडिया

MOTHER OF CAT 👑

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) onDec 19, 2017 at 10:36am PST

मेकअप में आपके लिए कई सारे आईडिया हैं लेकिन उसमें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन कौन-सा रहेगा ये बहुत जरूरी होता है। ऐसे में nude मेकअप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको ज्यादा तामझाम करने की जरूरत नहीं पड़ती। आप आलिया को ही देख लीजिए अपने इस nude makeup लुक में वो कितनी खूबसरत लग रहीं हैं।

इन दिनों वैसे भी wedding season काफी जोरों पर है और आप जरूर अपनी किसी फ्रेंड की शादी में जाने का प्लान कर रहीं होंगी। आप इस मेकअप को अपनी sexy western वीयर पर कैरी कर सकतीं हैं। जिसके साथ अगर आप हाई हील्स carry करतीं हैं तो आप एकदम stunning लगेंगी।

Read more: साल 2018 में खाइये कसम कि नहीं करेंगे ये ब्यूटी mistakes दोबारा

Smokey eyes देगा एक sexy look

अगर आपके दिमाग में अपनी eyes के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करने का चल रहा है तो आप स्मोकी आई मेकअप try कर सकतीं हैं। ये मेकअप साल 2018 के रेडार पर भी रहने वाला है। इसलिये अब कभी भी किसी फंक्शन में जाने से पहले इसे carry करना मत भूलियेगा।

That “ looking away “ pose 🐒

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) onNov 17, 2017 at 7:35pm PST

आप आलिया को ही देख लीजिये अपने इस smokey eye makeup में वो कितनी sexy लग रहीं हैं।

Smokey eye मेकअप करते वक्त आपको कई बातों को ध्यान रखना पड़ता है कि आप इसे ज्यादा हैवी ना carry करें। इसके साथ आपकी lip shade बहुत जरूरी हो जाती है। अगर lip shade को लेकर आप कन्फ्यूज हैं तो आप dark lip shade कैरी कर सकतीं हैं।

Lipstick shades के साथ कीजिए fun

आपके लुक में आपकी लिपस्टिक शेड काफी important हो सकती है। एक गलत लिपस्टिक शेड आपके लुक को break कर सकती है। जिसमें लाल शेड हमेशा से ही एक बेहतर विकल्प रही है। लेकिन हम बात इस साल के ट्रेंड्स की कर रहे हैं। इस साल लिपस्टिक शेड्स में कुछ इस तरह के शेड्स ज्यादा पॉप्युलर होने वाले हैं जैसे हमारी आलिया भट्ट ने carry किये हैं। अपकी lip shade कई बार गर्मियां में आपके सामने रोड़ा बनकर खड़ी हो जातीं हैं। लेकिन आप इन सर्दियों में अपनी lip shade के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकतीं हैं।

शेड्स में आप bright कलर की शेड्स को चुन सकतीं हैं। आपके लिए bright orange, लाईट रेड, बरगंडी एकदम बेस्ट शेड्स रहेंगे। आप आलिया भट्ट को ही देख लीजिए कितनी खूबसूरती से उन्होने अपने लिप्स को orange शेड दी है और उनका ये हॉट पिंक गाउन उनके इस लुक पर एकदम सेक्सी लग रहा है।

Read more: हर्बल फेशियल अब घर बैठें मुफ्त में करें और पाएं निखरी व ग्लोइंग स्किन

पूरे साल दिखना है ग्लैमर्स

Cause you always need a close up :)

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) onJul 15, 2017 at 10:59pm PDT

जैसाकि हम पहले भी कह चुके हैं कि आपको इस साल अपने रेसोल्युशन खुद तय करने होंगे। जिससे आप इस साल पहले से ज्यादा ग्लैमर्स दिख सकें। इसलिये आपको अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना नहीं छोड़ना चाहिए। ज्यादातर महिलाएं अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कतरातीं हैं।

लेकिन आप आलिया भट्ट् को एक बार जरूर देख लीजिये कि उन्होने अपनी lip shade को कैसे अपने क्लीन हार्डियो से बैलेंस किया हुआ है। वहीं आपको लिप्स शेड्स चुनते वक्त थोड़ा aware रहना पड़ेगा। जिसमें आपको ध्यान रखना है कि आप ज्यादा डार्क लुक ना कैरी करें।

Modern age के ब्राईडल looks

वो दिन गये जब ब्राईडल लुक में एक ही ट्रेंड को फॉलो किया जाता था। जिसमें आपको अपने चेहरे पर भारी-भरकम मेकअप पर थोपना पड़ता था। आई लाइनर से लेकर lip shade तक में आपको सबकुछ हैवी करना पड़ता था लेकिन आज वो ट्रेंड एक दूर की बात हो चुकी है।

आजकल मिनिमल मेकअप और ब्राइडल आउटफिट मैंचिंग मेकअप काफी पॉप्युलर है। तो अब, जब भी आप कभी किसी वेडिंग में जा रहीं हैं तो उससे पहले आप एक बार अपने मेकअप और अपने outfit को जरूर देख लें। आप आलिया को ही देख लीजिए उन्होने कितने अच्छे तरीके से अपनी ड्रेस के मुताबिक एक beautiful makeup कैरी किया है। उनकी ब्राईट लिप शेड भी आपके लिए एक हिंट है जिसे आप अपने रुटीन में शामिल कर सकतीं हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP