जानें ऑयली बालों के लिए हैक्स

अगर आपके बाल ऑयली हैं तो जरूरी नहीं है कि आपको रोजाना हेयर वॉश करना पड़े। आप कुछ ब्यूटी हैक्स फॉलो करके इस परेशानी से निजात पा सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-03-08, 15:08 IST
hacks for oily hair in hindi

सुंदर बालों की परिभाषा क्या है? लंबे, घने और स्मूद बाल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। हमारे बालों का टेक्सचर अलग-्अलग होता है। इनमें ऑयली से लेकर ड्राई बाल शामिल हैं। ऑयली बालों की सही तरीके से केयर न की जाए तो यह गंदे नजर आते हैं।

क्या आपके बाल ऑयली हैं? आपके बाल एक ही वॉश के बाद ऑयली हो जाते हैं? ऐसे में हर बार यह संभव नहीं होता है कि आप बाल को धो पाएं। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ब्यूटी हैक्स फॉलो कर सकती हैं।

ब्लो ड्राई करें

blow dryer for oily hairअगर आपके बाल ऑयली हैं और आपके पास शैंपू करने का समय नहीं है तो आप बालों को ब्लो ड्राई कर सकती हैं। ब्लो ड्राई करने से ऑयल बिल्ड अप हट जाएगा और आप अपनी पसंद अनुसार बालों को स्टाइल कर पाएंगी। बालों को ब्लो ड्राई करने के बाद फिक्सिंग शाइन स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। इसके उपयोग से आपके बाल स्मूद, शाइन और क्लीन नजर आएंगे।

कोशिश करें कि रोजाना ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल न करें। इसके उपयोग से बाल डैमेज होने लगते हैं, लेकिन अगर जरूरी है तो पहले हीट प्रोटेक्टेंट सीरम लगाएं और बालों को ब्लो ड्राई कर लें।

बेबी पाउडर

how to use baby powder for oily hairअगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा ऑयली हैं तो यह हैक आपके बेहद काम आएगा। आपने बचपन में बेबी पाउडर का इस्तेमाल जरूर किया होगा? अब दोबारा आपको इसकी जरूरत पड़ेगी। ऑयली बालों के लिए बेबी पाउडर बेहद फायदेमंद है। जब भी आपको लगे कि आपके बाल ऑयली हो गए हैं तब बालों के जड़ और ऊपर पाउडप लगाएं।

बेबी पाउडर ऑयल को अब्जॉर्ब कर लेगा, जिससे आपके बाल अच्छे दिखेंगे, लेकिन आपको इसे ज्यादा नहीं लगाना है। वरना आपके बाल सफेद नजर आएंगे। पाउडर लगाने के कुछ देर बाद बालों को कंघी जरूर करें, ताकि यह बालों में अच्छे से मिक्स हो जाए। (Hair Detox क्या होता है)

इसे भी पढ़ें:ऑयली बालों की इस तरह करें देखभाल

ब्रेड हेयरस्टाइल

braid hairstyle for oily hairक्या आपको हेयरस्टाइल बनाना पसंद है? खासतौर पर जब आपके बाल ऑयली हो तो ब्रेड हेयर स्टाइल काम आएगा। आप कई तरह से यह हेयरस्टाइल बना सकती हैं। सबसे बेस्ट फ्री ब्रेड स्टाइल है। यह हेयर स्टाइल बनाना आसान होता है। बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।(ऑयली बालों के लिए मास्क)

इसे भी पढ़ें:Hair Wash Tips : बदल रहा है मौसम का मिजाज तो ऐसे कर सकती हैं बालों की ड्राईनेस का इलाज

इन बातों का रखें ध्यान

  • बालों को सही तरीके से वॉश करें। जब भी आप बालों को धोएं, उस समय रूट्स और स्कैल्प पर खास ध्यान दें। ऐसा इसलिए क्योंकि स्कैल्प ऑयल प्रोड्यूस करता है।
  • हफ्ते में कम से कम 2 बार हेयर वॉश करें। ऐसा करने से आपके बाल कम ऑयली होंगे, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि बालों को जरूरत से ज्यादा वॉश न करें। इससे आपके बाल ड्राई हो सकते हैं।
  • ऑयली बाल देखने में अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में आपको ओपन हेयरस्टाइल नहीं रखना चाहिए। इसके बजाय ब्रेड या बन बनाएं।
  • बालों में साफ कंघी का इस्तेमाल करें। गंदी कंघी के कारण बाल ज्यादा गंदे हो जाएंगे, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। आपको बालों में किसी और की कंघी भी नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP