
गोरा दिखना तो हर महिला का सपना होता है, मगर कुदरत ने सभी को अलग स्किन टोन दिया है। आपका जो प्राकृतिक रंग है उसे कभी भी बदला नहीं जा सकता है, मगर रंग को निखारने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट्स बाजार में आपको मिल जाएंगे।
बीबी क्रीम भी एक ऐसा ही प्रोडक्ट है, जो त्वचा के रंग को निखारता है और आपको इंस्टेंट गोरा बना देता है। यह क्रीम खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है, जिन्हें फाउंडेशन लगाना पसंद नहीं होता है। मैं भी उन्हीं में से एक हूं। इसलिए मैं भी फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम का प्रयोग करती हूं।
मैंने कई ब्रांड्स की बीबी क्रीम इस्तेमाल करके देखी है, मगर सबसे अच्छा रिजल्ट मुझे 'रंग दे' ब्रांड की बीबी क्रीम को लगाने के बाद मिला है। आज मैं आपको इस क्रीम की खासियत बताउंगी।
इसे जरूर पढ़ें- Product Review: सिर्फ नाइट में नहीं डे पार्टी में भी लगें ग्लैमरस, ट्राई करें कलर्ड आईलाइनर

इसकी पैकेजिंगी बहुत ही साधारण है, मगर इसमें बनी फोक आर्ट आपको आकर्षित कर सकती है। ब्लैक कलर के कार्डबोर्ड बॉक्स में एक पतला सा ट्यूब आता है। जिस पर एक सुंदर सी महिला का चित्र बना होता है। ट्यूब पर साधारण सा चूड़ीदार ढक्कन लगा होता है।

30 ग्राम की पैकेजिंग में आने वाली इस बीबी क्रीम की डिब्बे पर कीमत 280 रुपये लिखी है, मगर ऑनलाइन यदि आप इसे खरीदती हैं तो आपको सेम पैकेजिंग में 154 रुपए में भी यह क्रीम मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- Product Review: हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को कम करेगा ये सीरम
इस क्रीम में कोई भी बड़ी खामी नहीं है। ड्राई स्किन वालों की स्किन को ये थोड़ा और ड्राई बना सकती है।
अपनी उंगली में थोड़ी सी क्रीम लें और पूरे चेहरे पर डॉट-डॉट करके लगा लें। फिर इसे हाथों से फैला लें। इस क्रीम के ऊपर से आप चाहें तो फस पाउडर भी लगा सकती हैं।
मेरी स्किन कॉम्बिनेशन है और मैं जब भी इस बीबी क्रीम को लगाती हूं तो मेरा चेहरा चमक उठता है। केवल 1 ड्रॉप में ही मेरा पूरा चेहरा कवर हो जाता है और एक अनोखी सी चमक आ जाती है। मेरा एक ट्यूब 2 महीने चल जाता है। कुछ मिला कर मुझे ये बीबी क्रीम बहुत ज्यादा पसंद आई है।
5
इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।