herzindagi
Homemade foot cream recipes

सॉफ्ट-सॉफ्ट पैरों के लिए आंवला और ऑलिव ऑयल की मदद से बनाएं फुट क्रीम

अगर आप अपने रूखे व फटे पैरों के कारण परेशान हैं तो ऐसे में आप आंवला और ऑलिव ऑयल की मदद से खुद घर पर ही फुट क्रीम बनाकर उसे इस्तेमाल करें।
Editorial
Updated:- 2025-02-15, 18:32 IST

अक्सर यह देखने में आता है कि हम सभी अपने चेहरे का तो पूरा ख्याल रखते हैं, लेकिन पैरों की तरफ ध्यान ही नहीं जाता है। जबकि हमारे पैर पूरा दिन बहुत कुछ झेलते हैं। ऐसे में अगर उनका सही तरह से ख्याल ना रखा जाए तो आपको फटी एड़ियों से लेकर रूखेपन तक की शिकायत हो सकती है। ऐसे में पैरों की केयर करने के लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाली फुट क्रीम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जबकि आप खुद घर पर भी किचन में मौजूद कुछ इंग्रीडिएंट्स की मदद से फुट क्रीम बनाकर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ये क्रीम ना केवल बजट फ्रेंडली होती हैं, बल्कि पैरों के लिए भी ज्यादा अच्छी मानी जाती हैं।

अगर आप भी घर पर फुट क्रीम बनाने की सोच रही हैं तो आंवला और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। जहां आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्किन को रिपेयर करने के साथ-साथ उसे स्मूथ बनाए रखने में मदद करता है। वहीं, ऑलिव ऑयल स्किन को गहराई से पोषण देता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप आंवला और ऑलिव ऑयल की मदद से घर पर ही फुट क्रीम किस तरह बना सकती हैं।

आंवला, ऑलिव ऑयल और शहद से बनाएं फुट क्रीम 

Expert Tips for DIY foot cream

अगर आपको फटी एड़ियों की शिकायत रहती है तो आप इस फुट क्रीम को बनाकर इस्तेमाल करें। यह ना केवल फटी एड़ियों की समस्या को दूर करती है, बल्कि पैरों को मुलायम भी रखती है। 

आवश्यक सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर
  • 2 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच शहद 
  • 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन 
  • आधा छोटा चम्मच हल्दी 

फुट क्रीम बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आंवला पाउडर को जैतून के तेल में मिलाएं और कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अब आप इसमें शहद, ग्लिसरीन और हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • सोने से पहले अपनी एड़ियों पर तैयार क्रीम की एक थिक लेयर लगाएं और मोज़े पहनकर सो जाएं।

यह विडियो भी देखें

आंवला, ऑलिव ऑयल और दूध से बनाएं फुट क्रीम 

DIY foot cream with natural ingredients

अगर आप नेचुरली सॉफ्ट-सॉफ्ट पैर पाने की चाहत रखते हैं तो आप आंवला, ऑलिव ऑयल और दूध की मदद से फुट क्रीम बनाएं। जहां दूध पैरों को मुलायम बनाने में मदद करता है, वहीं शहद नमी को बरकरार रखता है।

इसे भी पढ़ें- पैरों की स्किन को मुलायम बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

आवश्यक सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर
  • 2 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 3 बड़ा चम्मच दूध 
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • एक चुटकी दालचीनी (वैकल्पिक)

इसे भी पढ़ें- रूखी फटी एड़ियों को राहत पहुंचा सकती हैं ये दो चीजें, रात को सोने से पहले लगाना न भूलें

फुट क्रीम बनाने का तरीका

Benefits of amla in skincare

  • आंवला पाउडर को ऑलिव ऑयल के साथ अच्छी तरह मिक्स करें और करीबन 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इस मिश्रण में दूध और शहद डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब आप इसमें एक चुटकी दालचीनी भी मिक्स कर सकते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से वैकल्पिक है।
  • अब इसे अपने पैरों पर लगाकर करीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, पैरों को पानी की मदद से क्लीन कर दें।

इसे भी पढ़ें- Foot Care Tips: ये घरेलू उपाय करेंगे पैरों की एड़ियों को सॉफ्ट बनाने में मदद, इस तरह करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।