हर लड़की के लिए उसके चेहरे की स्किन हेल्थ का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। फुंसियां, रैशेज चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं सिर्फ पिम्पल्स, रैशेज ही नहीं हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपके होंठ से भी स्किन निकलने लगी है या फिर होंठ बेकार दिख रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज ना करें। बल्कि आपको इसकी केयर करनी चाहिए, ताकि आपकी खूबसूरती बरकरार रहे।
होंठों को बनाएं खूबसूरत
खूबसूरत होंठ चेहरे की खूबसूरती में अहम भूमिका निभाते हैं। अगर होंठ की स्किन निकलने लगी है या फिर होंठ बेकार दिखने लगे हैं, तो इससे आपके पुरे लुक पर असर पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी अपने इन होंठों को खूबसूरत बनाने की सोच रही हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं कुछ उपाय को फॉलो कर उन्हें खूबसूरत बना सकती हैं। आइये जानते हैं उन घरेलु उपाय के बारे में।
गुलाब जल और शहद का करें इस्तेमाल
होठों को सुन्दर बनाने के लिए और होंठ की स्किन हेल्थ का ध्यान रखने के लिए आप सबसे पहले आप एक कटोरी में एक चम्मच शहद और उसमें गुलाब जल दोनों को अच्छी तरह मिलाकर रात में 15 मिनट के लिए अपने होठों पर लगाएं। थोड़ी देर के बाद आप साफ पानी से अपने होठों को धो लें और साफ कर लें। ध्यान रहे आपको अपने होठ को रगड़ना नहीं हैं। अगर आप अपने होठ को रगड़ते हैं, तो इससे आपके होठों को नुकसान पहुंच सकता हैं।
यह भी पढ़ें:एक्सपर्ट से जानें किचन में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल करने से कैसे फटे होंठ हो सकते हैं ठीक
चुकंदर का करें इस्तेमाल
चुकंदर सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है। आप चुकंदर का रस भी अपने होंठों पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके होंठ से स्किन नहीं निकलेगी और होंठ स्वस्थ रहेंगे। यहीं नहीं इसकी मदद से आप अपने होठों को गुलाबी भी बना सकती हैं। आप चुकंदर को आधा काट कर इसे अपने होंठ पर घिस भी सकती हैं।
दूध या मलाई का करें इस्तेमाल
आप अपने होठों पर दूध या फिर मलाई का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ये आपके होठों को हाइड्रेटेड रखने और उन्हें ठीक करने में काफी मदद करेगा। दूध और मलाई आपके होठों को नरम रखने में काफी मदद करेगा। आप एलोवेरा जेल को भी अपने होठों पर लगा सकती हैं इससे भी आपके होंठ काफी स्वस्थ रहेंगे। इन सभी टिप्स को अपनाकर आप अपने होठों की स्किन को ठीक रख सकती हैं।
यह भी पढ़ें:फटे होंठों को जल्दी ठीक करें, नारियल तेल के साथ मिलाएं ये चीजें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों