हेयर स्टाइल बनाना हर किसी को पसंद होता है। कई बार ऐसा होता है कि लड़कियां घर पर ही अलग-अलग तरीके के हेयर स्टाइल बना लेती हैं। लेकिन वो इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचती हैं कि इसे बनाते समय वो क्या गलती कर रही हैं जिससे उनके बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स पर ध्यान दें ताकि बाल झड़ने कम हो और हेयर स्टाइल बनाने के बाद आपको किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसलिए आपको एक बार इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
कई बार ऐसे होता है कि हमें कहीं जाने की जल्दी होती है तो हम हेयर स्टाइल को गीले बालों में ही बना लेते हैं। इससे बाल और ज्यादा खराब होते हैं, क्योंकि हम इसके लिए हीटिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं जो हमारे बालों को और ज्यादा डैमेज कर देती है और ड्राई कर देती है। इसलिए कोशिश करें की इसका इस्तेमाल कम हो ताकि बाल हेल्दी बने रहे।
अगर आप हेयर स्टाइल बना रही हैं और चाहती हैं कि वो टूटे नहीं तो इसके लिए आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल (हेयर केयर) कम करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे स्कैल्प कमजोर हो जाता है। जिससे बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल
इस बात का ध्यान रखें की जब भी हेयर स्टाइल बनाएं तो उसे लूज रखें। क्योंकि ज्यादा टाइट बनाने से बाल (हेल्दी बालों के लिए टिप्स) टूटने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि लूज हेयर स्टाइल बनाएं। साथ ही एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी कम करें ताकि आपके बालों का स्कैल्प कमजोर हो जाते हैं। इसलिए आपको लूज हेयर स्टाइल अपने बालों में बनाना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: हेल्दी बालों के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
इन बातों का ध्यान रखेंगी तो अपने बालों को हेल्दी रख पाएंगी साथ ही बाल झड़ने भी कम हो जाएंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।