सिर्फ 3 चीजें डालकर बनाएं काला पानी, सफेद बाल नजर आएंगे काले

अगर आपको अपने बाल काले करने हैं, तो सिर्फ एक काला पानी सफेद बालों को कम कर सकता है। इसके लिए आप सही चीजों का इस्तेमाल करके इसे तैयार करें और बालों में अप्लाई करना शुरू कर दें। आइए आर्टिकल में बताते हैं इस काले पानी का क्या है सीक्रेट।
image

जब भी बाल सफेद नजर आते हैं, तो हम अक्सर बाजार से 10 मिनट में बालों को काला करने वाली डाई का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन्हीं डाई से हमारे स्कैल्प में खुजली या स्किन एलर्जी भी हो जाती है, जिसकी वजह से बाल खराब होने लगते हैं। ऐसे में आप बाजार की डाई नहीं घर पर एक काला पानी तैयार करें। यह काला पानी नेचुरल चीजों से तैयार किया जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप बालों को काला कर सकते हैं। आइए आर्टिकल में बताते हैं बालों को काला करने का देसी नुस्खा।

सफेद बालों के लिए काला पानी बनाने की सामग्री

  • अमलतास की लकड़ियां- 2 से 3
  • पानी- 2 कप
  • कलौंजी- 2 चम्मच
  • मेथी दाना- 1 चम्मच
71LDKSMhBHL._SY879_

सफेद बालों के लिए काला पानी कैसे बनाएं

  • इसके लिए आपको पहले अमलतास की लड़कियों को अच्छे से तोड़नी है।
  • अब इसे पानी में साफ करें और कुछ समय के लिए भिगोकर रख दें।
  • इसके बाद एक कटोरे में डालकर इसे अच्छे से उबालें।
  • जब यह पानी उबल रहा हो तो इसमें आप कलौंजी और मेथी दाना डालें।
  • इसके बाद जब पानी का रंग काला हो जाए, तो ठंडा करके इस पानी को छलनी से छानें।
  • अब इसे एक स्प्रे बोतल में स्टोर करें।
kaloni

सफेद बालों को काला करने के लिए पानी का इस्तेमाल कैसे करें

  • इसके लिए आपको बालों के स्कैल्प पार्टिशन में बांटना है।
  • इसे उस जगह लगाएं जहां के बाल सफेद नजर आ रहे हैं।
  • हफ्ते में 2 बार लगाएं और अच्छे से मसाज करें।
  • इससे आपके बाल काले हो जाएंगे।
  • इसमें आप शैंपू डालकर इससे बालों को वॉश भी कर सकते हैं। इससे भी आपके बाल नेचुरली तरीके से काले नजर आएंगे।

सफेद बालों को नेचुरली काला करने के फायदे

  • अमलतास यह आयुर्वेद में एक शक्तिशाली औषधि कही जाती है। इससे बालों को प्राकृतिक रंग देने में मदद मिलती है।
  • मेथी दाना में प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।
  • कलौंजी जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और समय से पहले बाल सफेद होने से रोकता है। इसलिए अक्सर इनका इस्तेमाल बालों में किया जाता है।
2 - 2025-07-08T181838.969

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP