Hair Care Tips For Women: बालों को हेल्दी रखना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब बालों में किसी नए चीज के इस्तेमाल करने की बात आती है, तो इसके लिए हम अक्सर एक्सपर्ट की राय लेते हैं। इस बार भी हमने डॉक्टर स्वाति से जाना कि क्या बालों में आंवला और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल साथ में किया जा सकता है। चलिए आपको भी बताते हैं इन्होंने किन बातों को शेयर किया।
बालों का झड़ना कम करने के लिए आंवला का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही, बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए एलोवेरा जेल को लगाया जा सकता है। साथ ही, बालों के विकास के लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तोमाल किया जाता है। आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्वस्थ बालों के विकास के लिए आवश्यक हैं। इसलिए आप इसका इस्तेमाल बिना किसी सलाह के भी कर सकते हैं।
इन दोनों चीजों को मिक्स करके आप एक हेयर मास्क बनाकर लगा सकती हैं। इससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे। साथ ही, आपके बालों में केमिकल हेयर मास्क लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: Amla Reetha Shikakai Hair Mask: सॉफ्ट और सिल्की बालों की है चाहत तो करें ये काम, ट्राई करें ये हेयर मास्क
यह विडियो भी देखें
एक्सपर्ट के बताए गए तरीके से आप आंवला पाउडर और एलोवेरा जेल को साथ में इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल अच्छे हो जाएंगे। साथ ही, आपके बालों में पोषण बना रहेगा। बस आपको नई चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आपको बालों में लगाने वाली सही चीज की जानकारी हो जाएगी। साथ ही, आपको केमिकल प्रोडक्ट नहीं लगाने पड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: घर पर तैयार करें मुलेठी हेयर मास्क, हो सकते है बालों को कई फायदे
नोट: बालों में किसी भी नई चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।