बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फैन फॉलोविंग बहुत लंबी है। आलिया भट्ट को यंग जरेशन भी बहुत पसंद करती हैं खासतौर पर युवा महिलाओं के बीच आलिया अपने ब्यूटिफुल लुक्स के लिए काफी फेमस हैं। आलिया की बेबी सॉफ्ट स्किन और सिल्की बाल महिलाओं को काफी पसंद है। मगर, एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में आलिया ने इस बात को एडमिट किया है कि उनके बालों का टेक्सचर काफी थिन है। अपने थिन बालों को आलिया किस तरह बाउंसी बनाती हैं आइए हम आपको बताते हैं।
आलिया की तरह बहुत सारी महिलाओं को पतले बाल होने की प्रॉब्लम होती है। इन बालों को थिक बनाने के लिए आप घरेलू उपचारों के साथ-साथ स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Hair Care Tips: मेहंदी के रंग को गहरा करने के साथ-साथ बालों की ये 4 परेशानियां को भी दूर करता है ‘मेहंदी का तेल’
सही कॉम्ब का इस्तेमाल
अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा पतले हैं तो आपको सबसे ज्यादा ध्यान बालों की कंघी पर देना चाहिए। आप विश्वास नहीं करेंगी मगर यदि आप सही कंघी का इस्तेमाल करेंगी तो आपके बाल बहुत घने हो जाएंगे। वैसे पतले बालों के लिए हमेशा राउंड ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके बालों को सी-शेप मिलता है और आपके बाल घने दिखने लगते हैं।
वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारे अच्छे ब्रांड के राउंड हेयर ब्रश मिल जाएंगे मगर आप यदि अच्छा और सस्ता राउंड हेयर ब्रश तलाश रही हैं तो आप इसे यहां से खरीद सकती हैं। यहां आपको 135 रुपए का राउंड हेयर ब्राश मात्र 114 रुपए में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:Hair Care Tips: ‘चावल के पानी’ से साफ करेंगी बाल तो 1 महीने में दूर हो जाएंगी ये 5 परेशानियां
बालों में लगाएं स्प्रे
बालों को घना करने के लिए आप उन पर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। जिन महिलाओं के बाल बहुत अधिक पतले होते हैं वह अपने बालों को बाउंसी बनाने के लिए उनमें हेयर स्प्रे यूज कर सकती हैं। बाजार में बहुत सारे हेयर स्प्रे आते हैं जो आपके बालों के बाउंस को 5 मिनट में बढ़ा देते हैं। मगर, इनका ज्यादा इस्तेमला घातक साबित हो सकता है। इसलिए बेस्ट है कि आप हेयर स्प्रे के साथ-साथ बालों को थिक बनाने वाले शैंम्पू का भी इस्तेमाल करें। महीने भर में बालों को करना है लंबा तो जरूर लगाएं ‘करी पत्ते का पेस्ट’
बैक कॉम्बिंग
यह एक तरह की तकनीक है। बैक कॉम्बिंग का यूज तब होता है जब आपको अपने बालों को कोई स्टाइल देना होता है। इसे करना बेहद आसान है अगर आपको इसकी तकनीक पता हो तो। वैसे बैक कॉम्बिंग के लिए आपको अपने ही कुछ बालों को पीछे की ओर कॉम्ब करना है। वैसे यह आसान काम है मगर, इसे करने के बाद वापिस से बालों को स्ट्रेट करना थोड़ा मुश्किल होता है। बैक कॉम्बिंग से बालों में बहुत अच्छा बाउंस नजर आने लगता है। मगर, इससे बालों के टूटने के चांसेज बढ़ जाते हैं। इसलिए जब भी बैक कॉम्बिंग के बाद आपको बालों को स्ट्रेट करना हो तो थोड़ी सावधानी जरूर बरतें। हेयर फॉल रोकने और बालों को शाइनी बनाने के लिए लगाएं ये ‘Henna Hair Mask ’
Recommended Video
ब्लो ड्रायर की मदद लें
बालों को घना और बउंसी दिखाने के लिए आप ब्लो ड्रायर का यूज भी कर सकती हैं। मगर, इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा आप रोज नहीं कर सकती हैं। इससे आपके बालों में बहुत अच्छी वॉल्यूम आ जाती है। आपको बालों को हल्का सा गीला करके बालों को आगे की ओर गिरा कर राउंड ब्रश के मदद से बालों में ब्लो ड्रायर यूज करना चाहिए। इससे आपके बालों में बहुत अच्छा बाउंस आ जाएगा। मगर, आप रोज ब्लू ड्रायर का यूज करेंगी तो आपके बाल जल भी सकते हैं क्योंकि यह बालों को हीट देता है। इसलिए जब आपको बहुत जरूरत हो तब ही बालों को ब्लू ड्राय करें। बढ़ानी हो बालों की ग्रोथ और थामना हो हेयर फॉल तो गर्मियों में लगाएं ये 3 ‘हेयर मास्क’
ड्राय शैम्पू
अगर आपके बाल पतले होने के साथ-साथ बहुत ज्यादा ऑयली भी हैं तो आपको ड्राय शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। ऑयली हेयर्स के लिए बाजार में आपको बहुत ही आसानी से अच्छे ब्रांड के ड्राय शैम्पू मिल जाएंगे। इससे आपके बालों का ऑयल तो खत्म होगा ही साथ ही आपके बालों बाउंस भी आएगा। वैसे आप अगर सेंटर पार्टिंग जगह साइड पार्टिंग करती हैं तब भी आपके बाल बाउंसी नजर आते हैं।