herzindagi
image

DIY Body Cream:  महंगे लोशन के बजाय ट्राई करें ये खास घर बना बॉडी क्रीम, सर्दियों में स्मूथ बनेगी स्किन

DIY Body Cream:  अगर आप भी सर्दियों में अपनी स्किन को खूबसूरत और मुलायम बनाना चाहती हैं, तो अब आप घर पर एक खास बॉडी लोशन बना सकती हैं। आइए जानते हैं एक्सपर्ट से इसे बनाने काा आसान और सरल तरीका। 
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 20:28 IST

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अधिकतर महिलाओं को त्वचा संबंधित परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे में महिलाएं स्किन को स्वस्थ रखने के लिए बाजार के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी सर्दियों में महंगे बॉडी लोशन का इस्तेमाल करती हैं, तो अब आप घर पर रहकर खास बॉडी लोशन बना सकती हैं। इससे स्किन मुलायम और खूबसूरत बनेगी साथ ही आपके पैसे भी बच जाएंगे। आइए जानते हैं एक्सपर्ट से इसे बनाने का तरीका।

होममेड बॉडी लोशन

नोएडा की रहने वाली ब्यूटी एक्सपर्ट सोनिया, जिन्होनें लक्मे एकेडमी से कोर्स किया है और उन्हें इस फील्ड में 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने बताया कि अगर आप भी सर्दियों में अपनी त्वचा को स्वस्थ और मुलायम रखने के लिए बाजार के महंगे लोशन का इस्तेमाल करती हैं, तो अब आप घर पर लोशन तैयार कर अपने पैसों को बचा सकती हैं। घर पर रहकर लोशन बनाने का तरीका बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे -

Untitled design (59)

यह भी पढ़ें:  Vitamin E Capsule: विटामिन ई कैप्सूल के साथ मिला लें ये एक चीज, चेहरे की रंगत में दिखेगा असर

होममेड लोशन बनाने के लिए सामग्री -

होममेड लोशन बनाने का तरीका -

  • सर्दियों में आप भी अगर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करती हैं, तो अब आप घर पर खास लोशन तैयार कर सकती हैं।
  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें।
  • अब इसमें थोड़ा घी और थोड़ा नारियल तेल मिक्स कर दें।
  • दोनों चीजों को मिलाने के बाद इसमें थोड़ा विटामिल ई कैप्सूल और लैवेंडर आयल मिक्सकर फेंट लें।
  • इन सभी चीजों को तब, तक फेटते रहे, जब तक की यह लोशन गाढ़ा न हो जाएं।
  • जब यह लोशन गाढ़ा हो जाएं, तो इसे एक एयर टाइट डब्बे में भरकर रख दें।
  • अब आपका बॉडी लोशन बनकर तैयार है। इसे आप रोजाना अपनी बॉडी पर लगा सकती हैं।
  • इस लोशन का आप 1 महीने तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • घी और एलोवेरा जेल दोनों ही आपकी स्किन को मुलायम और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे।
  • यह मॉइस्चराइजर आपकी स्किन के लिए बेस्ट हो सकता है। 


    Untitled design (60)

यह भी पढ़ें:  होठों की ड्राइनेस से आप भी हैं परेशान, तो इस एक चीज को हफ्ते भर लगाने से मिलेगा आराम

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit : Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।