Skin Care: ये हैं बेस्ट एंटी-एजिंग क्रीम्स, उम्र से कई साल जवां दिखाने का करती हैं दावा

अगर आप अपने लिए कोई बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम ढूंढ रही हैं तो इनमें से कोई एक चुन सकती हैं।

anti ageing creams to buy in india
anti ageing creams to buy in india

कई बार हम सोचते हैं कि हमारे चेहरे की वो मासूमियत और वो रौनक वापस आ जाए जो कुछ दिन पहले थी। समय के साथ-साथ चेहरे पर झुर्रियां और झाइयों के कारण चेहरा एकदम ही खराब सा लगने लगता है। समय के साथ-साथ अगर चेहरे का ग्लो खोता जा रहा है तो आपको कुछ खास एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स की जरूरत है। पर मार्केट के इतने सारे ऑप्शन में से किसे चुना जाए। मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं जो झुर्रियां और झाइयां फेड करने का दावा करते हैं। यानी तेहरे को उम्र से कई साल जवां दिखाने का दावा।

वैसे तो कई एंटी-एजिंग क्रीम्स उपलब्ध हैं मार्केट में, लेकिन हम कौन सी लें इसपर ध्यान देना जरूरी है। ऐसी क्रीम जो चेहरे की झुर्रियों पर असर करे और साथ ही साथ अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो सेंसिटिविटी पर असर करे। अगर डे टाइम क्रीम हो तो वो लाइट वेट भी रहे और चेहरे को ड्राई भी न करे। अगर कोई क्रीम ये सब कुछ कर रही है तो वो क्रीम आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ क्रीम्स के बारे में।

1. Neutrogena Rapid Wrinkle Repair Night Moisturizer

न्यूट्रोजिना के प्रोडक्ट्स काफी माइल्ड होते हैं जो स्किन को सूट करते हैं। इस प्रोडक्ट में रेटिनॉल शामिल है जो नए स्किन सेल्स की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है। हालांकि, ये थोड़ा स्ट्रॉन्ग प्रोडक्ट है तो थोड़ा-थोड़ा कर इसे चेहरे पर लगाएं। कंपनी का दावा है कि इससे चेहरे की झुर्रियां और झाइयां दोनों ही खत्म हो जाती हैं। ये प्रोडक्ट आसानी से स्किन में एब्जॉर्ब हो जाता है और साथ ही साथ इससे स्किन की उम्र कम दिखती है।

beutrogena best anti ageing cream

इसे 1123 रुपए में खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

2. L’Oreal Revitalift Anti-Wrinkle and Firming Face and Neck Moisturizer

अगर आपको सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि गर्दन में भी झुर्रियों की समस्या है तो ये प्रोडक्ट आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। कंपनी के अनुसार ये 4 हफ्तों में आपकी स्किन को और ज्यादा स्मूथ और टाइट बना देता है। इसका हाइड्रेशन लंबे समय तक रहता है। इसमें भी रेटिनॉल इंग्रीडियंट शामिल है जो आपकी स्किन को और भी अच्छा ग्लो देता है। ये ग्रीसी सीरम नहीं है और साथ ही साथ इसमें बहुत से ऐसे इंग्रीडियंट्स भी हैं जो इसे स्किन के लिए अच्छा बनाते हैं। इसकी सबसे बड़ी समस्या ये है कि ये थोड़ा महंगा है।

loreal anti ageing cream

इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इसे जरूर पढ़ें- ड्राई और डैमेज बालों के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं ये 7 आयुर्वेदिक शैम्पू

3. Olay Regenerist Micro-Sculpting Cream

इस क्रीम में हाइड्रॉलिक एसिड दिया गया है जो स्किन को हाइड्रेटेड और खूबसूरत बनाता है। स्किन के पोर्स टाइट करने और झुर्रियों को कम करने के लिए ये क्रीम काफी अच्छी साबित हो सकती है। इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट भी हैं जो स्किन के पोर्स को कम करते हैं और डल स्किन को दूर करते हैं। अगर आपको झुर्रियों के साथ-साथ स्किन के पोर्स की समस्या है तो ये क्रीम बेस्ट साबित हो सकती है।

best cream to buy anti ageing olay

इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

4. Olay Total Effects Anti-Aging Moisturizer SPF 15

अगर आप अपने बजट में कोई एंटी-एजिंग क्रीम ढूंढ रही हैं तो ये वाली बेस्ट साबित हो सकती है। इसमें कई सारे विटामिन्स हैं और इसी के साथ ग्रीन-टी एक्सट्रैक्ट भी है जो चेहरे की उम्र को बढ़ने से रोकती है। इसे चेहरे और गले पर लगाया जाता है। बारीक रेखाएं, झाइयां, झुर्रियां, काले धब्बे और स्किन टोन का अलग दिखना ये सब ये क्रीम कर सकती है। तो आप इसे कम न समझें।

olay again anti ageing serum

इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इसे जरूर पढ़ें- Best Face Wash: ये 5 फेस वॉश हर तरह की त्वचा के लिए हैं परफेक्ट

5. Caudalie PREMIER CRU The Rich Cream

ये क्रीम स्किन को ठंडा रखती है और साथ ही साथ उसे मॉइश्चराइज भी करती है। ये उम्र के कई लक्षणों को कम करती है। इसमें कई सारे विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट्स हैं। इसमें हाइड्रॉलिक एसिड भी है। इसका टेस्कचर काफी क्रीमी है और ये स्किन में अच्छे से एब्जॉर्ब भी हो जाती है। इसकी बस एक ही समस्या है और वो ये कि ये क्रीम काफी महंगी है, लेकिन अगर आप इसे अफोर्ड कर सकती हैं तो ये अच्छा रिजल्ट दे सकती है।

इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP