सर्दियों के मौसम में चेहरे की त्वचा ही नहीं बल्कि हाथों की त्वचा भी ड्राई हो जाती है। कुछ लोग हाथों में मॉइश्चराइजर लगा कर इस समस्या को दूर कर लेते हैं, मगर कुछ लोगों को साधारण मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से फर्क नहीं पड़ता।
ऐसे में उनके हाथ खुरदुरे और भद्दे नजर आने लग जाते हैं। मगर आप चाहें तो हाथों की सॉफ्टनेस और स्मूदनेस को वापिस लाया जा सकता है। इसके लिए आप कुछ नेचुरल तरीकों को आजमा सकती हैं और घर पर ही हैंड मास्क बन कर हाथों की ड्राईनेस से छुटकारा पा सकती हैं।
चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान घर पर बन जाने वाले हैंड मास्क के बारे में बताते हैं-
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: किचन के इंग्रीडियंट्स से बनाएं हाथों को मुलायम, इन 5 चीज़ों से मिलेगा फायदा
फायदे
1. उबले हुए आलू को हाथों पर लगाने से त्वचा में चमक आ जाती है और यदि हाथों में डार्क स्पॉट्स या टैनिंग की समस्या है तो वह भी दूर हो जाती है।
2. उबले हुए आलू के साथ केवल ऑलिव ऑयल ही नहीं आप नारियल का तेल या जोजोबा ऑयल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस मिश्रण को हाथों पर लगाने से वह मुलायम हो जाएंगे और उनकी ड्राईनेस भी दूर हो जाएगी।
सामग्री
विधि
फायदे
1. त्वचा के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही अच्छा नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है। इसमें विटामिन-सी होने के कारण यह त्वचा की रंगत को भी निखारता है।
2. त्वचा के लिए विटामिन-ई ऑयल के अद्भुद फायदे हैं। यह त्वचा को नरिश करने के साथ-साथ त्वचा को डीप मॉइश्चराइज भी करता है।
3. रोज हिप सीड ऑयल में विटामिन-ए और सी होता है। यह तेल हाइड्रेटिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है।
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: परफेक्ट मैनीक्योर के लिए घर में ही बनाएं स्क्रब, जानें आसान तरीका
फायदे
1. शहद त्वचा के लिए एक बहुत अच्छा नेचुरल मॉइश्चराइजर है। इससे त्वचा की ड्राईनेस दूर हो जाती है। साथ ही इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं।
2. दही में लैक्टिक एसिड होता है। इससे त्वचा की ड्राईनेस तो दूर होती ही है, साथ ही यह त्वचा को एजिंग से भी बचाता है।
अगर सर्दियों के मौसम में आपके हाथ भी बहुत अधिक ड्राई हो रहे हैं तो आपको भी ऊपर बताए गए इन 3 होममेड हैंड मास्क को एक बार ट्राई करके जरूर देखना चाहिए।
यह आर्टिकल आपको यदि पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आसान ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।