बदलते मौसम में फटते होठों के लिए इस्तेमाल करें ये 2 इंग्रीडियंट Lip Balms

हम अपने चेहरे का ख्याल तो बहुत अच्छे से रख लेते हैं, लेकिन अक्सर हम होठों को नजरअंदाज़ कर देते हैं। उनकी रंगत और खूबसूरती के लिए आपको बताते हैं कुछ लिप बाम।

 
best lip balm for chapped lips
best lip balm for chapped lips

सर्दियां आने को हैं और मौसम बदलने लगा है। ऐसे में स्किन की केयर तो हम लोग कई बार करते हैं, लेकिन हम लोग अपने होठों को भूल जाते हैं। बाज़ार के लिप बाम कुछ समय के लिए काम करते हैं और फिर उनमें मौजूद कैमिकल्स भी हमारी स्किन के लिए उतने अच्छे नहीं होते। होठों की स्किन हमारे चेहरे की स्किन से काफी ज्यादा पतली होती है ऐसे में ये जरूरी है कि आप इनका ध्यान बहुत अच्छे से रखें।

होठों की केयर करने के लिए घर पर लिप बाम बनाया जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इतना झंझट कौन रखे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप महज दो इंग्रीडियंट्स से भी लिप बाम बना सकती हैं। हम आपको दो इंग्रीडियंट्स से लिप बाम बनाने के तीन तरीके बताने वाले हैं।

1. घी से बनाया हुआ लिप बाम-

आपने ये सुना होगा कि हमारी स्किन के लिए घी कितना अच्छा होता है। ये खाने के लिए भी बहुत अच्छा होता है और साथ ही साथ ये स्किन के लिए भी बहुत अच्छा साबित होता है। शायद आपने भी ये नुस्खा सुना होगा कि नाभी में घी लगाने से आपके होठों को रंगत मिलती है। आप अपने होठों के लिए हल्दी और घी से लिप बाम भी बना सकती हैं।

इंग्रीडियंट्स-

1 चम्मच घी

चुटकी भर हल्दी

अगर आप सोच रही हैं कि ये इंग्रीडियंट्स क्या करेंगे तो मैं आपको बता दूं कि रात को सोते समय ये लिप बाम लगाने से आपके होठों की चमक भी बरकरार रहेगी और वो फटना बंद हो जाएंगे। होठों के लिए इससे बेहतर लिप बाम नहीं हो सकता है।

lip balm for chaped lips

इसे जरूर पढ़ें- नवरात्रि में साबूदाने से करें स्किन केयर, घर पर ही आ सकता है पार्लर जैसा ग्लो

2. नारियल का तेल वाला लिप बाम-

नारियल का तेल भी हमारे लिए बहुत लाभकारी होता है। नारियल के तेल का इस्तेमाल हम लगातार करते हैं और सिर्फ बालों के लिए ही नहीं ये हमारी पूरी बॉडी के लिए अच्छा हो सकता है। इससे एक बेहतरीन लिप बाम भी बनाया जा सकता है।

इंग्रीडियंट्स-

1 चम्मच नारियल तेल

1/2 चम्मच ताज़ा बीटरूट का जूस

नारियल के तेल को पिघला कर उसमें बीटरूट का जूस डालें और उसे किसी कंटेनर में रखकर फ्रिज में जमा दें। ये लिप बाम आपके होठों की रंगत भी सुधारेगा और साथ ही साथ आपके होठों को सॉफ्ट भी बनाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth 2020: करवा चौथ के लिए बेस्ट हो सकती हैं ये 9 लिपस्टिक

3. बीवैक्स वाला लिप बाम-

अगर आप बिलकुल बाज़ार जैसा लिप बाम बनाना चाहती हैं तो एक खाली कंटेनर में थोड़ा सा बीवैक्स या फिर शिया बटर ले सकती हैं।

इंग्रीडियंट्स-

1 चम्मच बीवैक्स या फिर शिया बटर

1-2 विटामिन ई कैप्सूल

इसके साथ ही इसमें सिर्फ विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल डालना है। अगर आपके फटे हुए होठ बहुत ही ज्यादा परेशान कर रहे हैं और किसी भी चीज़ से ठीक नहीं हो रहे हैं तो ये उपाय बेस्ट साबित हो सकता है। ये लिप बाम बहुत लंबे समय तक चलेगा और आपके होठों की नेचुरल खूबसूरती वापस दिलाएगा।

वैसे तो ये सभी लिप बाम बनाने बहुत आसान हैं, लेकिन अगर आपको इनमें से किसी भी इंग्रीडियंट से दिक्कत होती है तो आप उसे इस्तेमाल न करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP