शिया बटर से पाएं मुलायम और खूबसूरत होंठ, एक्सपर्ट से जानें लिप बाम बनाने का तरीका

होठों को गुलाबी और खूबसूरत बनाने के लिए अगर आप भी कई प्रयास करती हैं, तो आज हम आपको ऐसे होममेड लिप बाम के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने होठों को नेचुरली गुलाबी और खूबसूरत बना सकती हैं। 
image

अपने होठों को गुलाबी और खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं कई प्रयास करती हैं। कुछ महिलाएं तो बाजार के महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती है, लेकिन कुछ महिलाओं को लाख कोशिश करने के बाद भी असर देखने को नहीं मिलता है।

होममेड लिप बाम

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक और अपने होंठों पर जमे कालेपन को कम कर इन्हें खूबसूरत बनाना चाहती हैं, यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको ऐसे होममेड लिप बाम के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने होठों को नेचुरली गुलाबी और खूबसूरत बना सकती हैं।

inside (20)

होंठो के लिए शिया बटर

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि आप घर पर शिया बटर का इस्तेमाल कर होममेड लिप बाम बना सकती है। इस लिप बाम को बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे -

यह भी पढ़ें:कम खर्च में होठों को बनाएं खूबसूरत, एक्सपर्ट के बताएं इस होममेड लिप बाम से बनाएं उन्हें गुलाबी

लिप बाम बनाने के लिए सामग्री -

लिप बाम बनाने का तरीका -

घर पर रहकर खास लिप बाम तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में शिया बटर निकाल लें।

अब शिया बटर वाली इस कटोरी में नारियल का तेल और लैवंडर ऑयल मिक्स कर दें और इसे अच्छी तरह मिला ले।

अब इसमें मॉम शामिल कर इन सभी सामग्री को धीमी आंच पर अच्छी तरह पिघला लें।

जब यह पूरी तरह पिघल जाए, तब इसमें थोड़ा एसेंशियल ऑयल मिक्स कर इसे किसी छोटी और टाइट डिब्बी में तुरंत भर दें।

इस मिश्रण को डीबी में डालने के बाद इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें।

inside (19)

अब आपका होममेड शिया बटर लिप बाम बनकर तैयार है। आप इसका इस्तेमाल कर अपने होठों को गुलाबी और मुलायम बना सकती हैं।

शिया बटर लिप बाम को आप दिन में दो बार अपने होठों पर लगा सकती हैं।

इस होममेड लिप बाम को आप एयरटाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। इसका 25 से 30 दिनों तक आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:हर आउटफिट के साथ जचेंगे ये 5 Hand kada Designs दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP