बालकनी में प्लांट्स रखते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

अगर आप बालकनी में प्लांट्स रख रही हैं, तो आपको वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। एक्सपर्ट से जानें।

Where should we keep plants according to Vastu pics

आज के समय में हर कोई अपने घर को डेकोरेट करते समय प्लांट्स का इस्तेमाल जरूर करते हैं। प्लांट्स आपके घर की हवा को बेहतर बनाते हैं और आपके मूड को भी अच्छा करते हैं। अमूमन हम सभी अपने घर के स्पेस के अनुसार प्लांट्स रखना पसंद करते हैं। लेकिन घर एक जगह ऐसी जरूर है, जहां पर हर कोई प्लांट जरूर रखता है और वह है बालकनी।

बालकनी में हम कुछ सुकून के पल बिताते हैं। यहां पर बैठकर चाय पीते-पीते अखबार पढ़ते हैं या फिर यहां पर फैमिली के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताते हैं। ऐसे में जब वहां पर आपके आसपास प्लांट होते हैं तो आपको यकीनन काफी अच्छा लगता है। हालांकि, जब आप अपनी बालकनी में प्लांट्स रख रहे हैं तो आपको वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज बता रहे हैं कि आपको बालकनी में प्लांट्स रखते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए-

Which plants should not be kept at home as per Vastu

अगर पूर्व दिशा में हो बालकनी

अगर आपकी बालकनी पूर्व दिशा में बनी हुई है तो आपको वहां पर तुलसी का पौधा जरूर रखना चाहिए। इसके अलावा आप वहां पर कुछ फूलों के पौधे जैसे गेंदे के फूल का पौधा रख सकते हैं। खासतौर से, उत्तर-पूर्व दिशा में गेंदे के फूल का पौधा रखने से बच्चों के करियर पर सकारात्मक असर पड़ता है।

अगर उत्तर दिशा में हो बालकनी

अगर आपकी बालकनी उत्तर दिशा में बनी हुई है तो आपको वहां पर कभी भी बड़े-बड़े पौधे नहीं रखने चाहिए। इस दिशा की बालकनी के लिए छोटे पौधे सबसे अच्छे माने जाते हैं। यहां पर मनीप्लांट रखना अच्छा माना जाता है। इसके अलावा आप क्रासुला का पौधा भी यहां पर रख सकते हैं।

अगर पश्चिम दिशा में हो बालकनी

अगर आपकी बालकनी पश्चिम दिशा में बनी हुई है तो आपको यहां पर मध्यम आकार के हरे रंग के पौधे रख सकते हैं। ध्यान रखें कि इन पौधों की ऊंचाई लगभग 2 फीट से 4 फीट के बीच हो। इस दिशा की बालकनी में छोटे पौधे रखने से कोई लाभ नहीं होगा। अगर आप यहां पर थोड़े बड़े पौधे रखते हैं तो इससे आपका शनि मजबूत होता है। जिससे आपको आगे बढ़ने के लिए नए मार्ग प्रशस्त होंगे।

इसे जरूर पढ़ें- कौन सा मनी प्लांट घर में नहीं लगाना चाहिए?

vastu rules for keeping plants in balcony

अगर दक्षिण दिशा में हो बालकनी

अगर आपकी बालकनी की दिशा दक्षिण दिशा है तो आपको यहां पर बड़े व भारी पौधों को रखना चाहिए। आप यहां पर ब्लैक फाइकस या फिर पाम के पौधों को रख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर कुछ बेले जैसे मधुमालती या बोगेनवेलिया आदि भी लटका सकते हैं। इससे बालकनी देखने में काफी अच्छी लगेगी और आपका मान-सम्मान भी बढ़ता है।

ना रखें ऐसे पौधे

जब भी आप बालकनी में पौधे लगाएं तो आपको कुछ पौधों से बचना चाहिए। मसलन, आप कभी भी बालकनी में कैक्टस या रबर का पौधा ना लगाएं, फिर चाहे आपकी बालकनी किसी भी दिशा में क्यों ना हो। जिन पौधों से दूध निकलता है, वे पौधे बालकनी के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं। इसके अलावा, अगर बालकनी का कोई पौधा सूख जाता है तो आपको उसे तुरंत वहां से हटा देना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- शमी का पौधा सूखने पर न दोहराएं ये 3 गलतियां, जान लें इसे ठीक करने के उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP