रात के समय बाथरूम का दरवाजा खोलकर सोना बन सकता है दुर्भाग्य का कारण, जानिए क्या कहता है वास्तु

वास्तु शास्त्र में बाथरूम और टॉयलेट को घर का नकारात्मक ऊर्जा का केंद्र माना जाता है, इसलिए इनके इस्तेमाल और देखभाल के नियम बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे आपको रात के समय बाथरूम का दरवाजा खुला न रखने की सलाह दी जाती है। आइए जानें इसके कारणों के बारे में।
image

हमारे घर में बाथरूम और टॉयलेट का स्थान अगर वास्तु के नियमों के अनुसार हो तो घर में किसी भी तरह का दोष नहीं लगता है। टॉयलेट केवल सिर्फ सुविधा से जुड़ा हुआ विषय नहीं है, बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह घर की ऊर्जा और स्वास्थ्य पर भी गहरा असर डालता है। कई ऐसी गलतियां हैं जो आपके घर में परेशानियों का कारण बन सकता है। ऐसे ही एक वास्तु दोष है बाथरूम का दरवाजा गलत दिशा में होना या इसका बिना वजह खुला होना। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप रात में सोने से पहले बाथरूम का दरवाजा खुला छोड़ देती हैं, तो क्या आपको पता है कि यह आदत वास्तु के हिसाब से आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव ला सकती है? आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि रात के समय बाथरूम का दरवाजा खुला छोड़ना ठीक क्यों नहीं है और इसके कौन से नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं।

बाथरूम का दरवाजा रात में खुला क्यों नहीं रखना चाहिए?

रात के समय बाथरूम का दरवाजा खुला रखने से कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। आइए जानें ऐसा करना गलत क्यों होता है-

घर में निगेटिव एनर्जी का फैलाव

  • यदि आप बाथरूम का दरवाजा रात के समय खुला छोड़ती हैं तो बाथरूम में मौजूद नमी, बदबू और किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा दरवाजा खुला होने की वजह से पूरे घर में फैलने लगती है।
  • ये ऐसी नेगेटिव एनर्जी होती है जो आपके घर में वास्तु दोष का कारण भी बन सकती है। ऐसी में आपको हमेशा इस बात की सलाह दी जाती है कि बाथरूम का दरवाजा हमेशा रात के समय बंद कर दें।
bathroom door open

धन हानि के योग

  • वास्तु के अनुसार बाथरूम जल तत्व से जुड़ा होता है और अगर उसका दरवाजा खुला रहे तो यह घर की लक्ष्मी स्थिर नहीं रहने देता है।
  • ऐसा माना जाता है कि ऐसा नियमित रूप से करने से धीरे-धीरे धन की कमी और आर्थिक अस्थिरता हो सकती है।
  • यही नहीं यह एक ऐसा कारक है जो कि आर्थिक हानि के साथ सेहत के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है। दरअसल बाथरूम के दरवाजे से नमी और बैक्टीरिया पूरे कमरे में फैल सकते हैं, जिससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं।

मानसिक शांति में कमी

  • वास्तु शास्त्र कहता है कि घर में ऊर्जा का प्रवाह संतुलित रहना चाहिए। बाथरूम का खुला दरवाजा ऊर्जा का असंतुलन पैदा करता है, जिससे आपकी नींद में भी खलल और तनाव बढ़ सकता है।
  • यदि आप बाथरूम का दरवाजा रात में खुला रखते हैं तो आपके जीवन में मानसिक अशांति बनी रहती है।
  • रात का समय विश्राम और ऊर्जा पुनर्भरण का होता है। इस समय शरीर और मन बाहरी ऊर्जा को अवशोषित करते हैं।
  • अगर इस दौरान किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर फैलती है, तो नींद की गुणवत्ता खराब हो सकती है और अगला दिन थकान भरा महसूस होता है।
vastu tips for home kitchen

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: क्या टॉयलेट और बाथरूम एक साथ बनाना ठीक है ? जानें वास्तु की राय

वास्तु दोष दूर करने के लिए उपाय

  • अगर आप घर में किसी भी वास्तु दोष को रोकना चाहती हैं तो यह सबसे आसान और प्रभावी उपाय है कि दिन और रात, दोनों समय बाथरूम का दरवाजा बंद रखें, जिससे किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा बाथरूम से बाहर न निकले।
  • बाथरूम में हवा का उचित प्रवाह बनाए रखने के लिए आपको एग्जॉस्ट फैन लगवाना चाहिए, इससे बाथरूम की नमी और बदबू कम होती है।
  • साफ-सुथरा बाथरूम भी वास्तु के अनुसार जीवन में शुभ प्रभाव डालता है, इसलिए बाथरूम की नियमित सफाई जरूरी है।
  • वास्तु के अनुसार बाथरूम के कोने में एक कटोरे में नमक रखना नकारात्मक ऊर्जा को सोखता है। इसे हर 15 दिन में बदल दें।

यदि आप सोते समय बाथरूम का दरवाजा बंद रखती हैं तो इससे आपके घर में सदैव सकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और कोई भी नकारात्मक शक्ति आस-पास नहीं आती है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP