Vastu Tips: क्या टॉयलेट और बाथरूम एक साथ बनाना ठीक है ? जानें वास्तु की राय

वास्तु आपके घर की व्यवस्था में बड़ा योगदान देता है और मान्यता है कि यदि हम हमेशा इसके नियमों का पालन करते हैं तो खुशहाली बनी रहती है और समृद्धि के द्वार खुलते हैं। 

can we keep attach bathroom and toilet vastu tips

वास्तु के अनुसार हम जब भी नया घर बनवाते हैं तब यदि हर चीज वास्तु के नियमों के अनुसार रखते हैं तो हमेशा खुशहाली बनी रहती है। ऐसे में हम यदि किसी भी जगह के लिए वास्तु के नियमों का पालन करते हैं तो हमेशा समृद्धि बनी रहती है।

आपके घर की खुशहाली के लिए किसी भी स्थान के लिए बनाए गए नियमों का पालन जरूरी माना जाता है। यदि आप घर में बाथरूम बनवाते हैं तो इसके भी कुछ नियम होते हैं और इसे किसी विशेष दिशा में ही बनाने की सलाह दी जाती है।

वहीं सदियों से ये ही बाथरूम और टॉयलेट को अलग रखने की सलाह दी जाती है। वास्तु की मानें तो बाथरूम और टॉयलेट के लिए कुछ विशेष वास्तु नियम बनाए गए हैं जिनका पालन आपके लिए जरूरी होता है। आइए वास्तु विशेषज्ञ डॉ मधु कोटिया से जानें कि क्या घर में बाथरूम और टॉयलेट एक साथ होने चाहिए?

क्या टॉयलेट और बाथरूम एक साथ बना सकते हैं?

bathroom and toilet attached vastu

अगर हम सदियों पहले की बात करें तो घर में बाथरूम या टॉयलेट की व्यवस्था ही नहीं होती थी। खासतौर पर टॉयलेट हमेशा घर से बहुत दूर बनाया जाता था। दरअसल इसका संबंध नकारात्मक ऊर्जा से होता था।

ऐसी मान्यता थी कि यदि घर के भीतर आप टॉयलेट बनवाएंगे तो आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। वास्तु के अनुसार घर में गलत जगह पर बना टॉयलेट भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है और घर में समस्याएं आने लगती हैं। यदि आज के जमाने की बात करें तो लगभग हर घर में बाथरूम और टॉयलेट जरूर होता है, लेकिन आज भी वास्तु बाथरूम और टॉयलेट एक साथ न बनाने की सलाह देता है।

इसे जरूर पढ़ें: कमरे में है अटैच बाथरूम तो वास्तु के इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

गलत जगह पर बाथरूम होने से क्या होता है?

घर में बाथरूम और टॉयलेट के वास्तु पर आपको हमेशा ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। बाथरूम और टॉयलेट घर में ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत माने जाते हैं और यदि वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों का पालन न किया जाए तो यह ऊर्जा बहुत आसानी से नकारात्मक ऊर्जा में बदल सकती है।

जिस घर में बाथरूम औरटॉयलेटका वास्तु ठीक नहीं होता है उस घर में रहने वाले लोगों के जीवन पर अक्सर परेशानियां बनी रहती हैं। कई लोगों को अपने घर में बाथरूम और शौचालय के खराब वास्तु के कारण कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। वहीं कुछ समस्याएं वित्तीय भावनात्मक संकट और स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं जिन्हें सहन करना आपके लिए बहुत परेशानी भरा हो सकता है।

बाथरूम और टॉयलेट की सही दिशा

vastu tips for attached bathroom

वास्तु शास्त्र की मानें तो बाथरूम और टॉयलेट हमेशा एक दूसरे से अलग होने चाहिए, लेकिन आजकल कई कारणों से दो अलग-अलग बाथरूम और टॉयलेट रखना संभव नहीं है, इसलिए आप किसी भी वास्तु दोष से बचने के लिए कुछ विशेष वास्तु उपायों को आजमा सकते हैं।

आपको ध्यान में रखना चाहिए कि यदि आपके घर में अटैच बाथरूम और टॉयलेट हैं तो उनकी दिशा वास्तु के अनुसार ही होनी चाहिए। इसके लिए सबसे अच्छी दिशा घर का उत्तर-पूर्व हिस्सा माना जाता है। वहीं घर का दक्षिण-पश्चिम हिस्सा भी इसके लिए अच्छा है। आपको दक्षिण पश्चिम में बाथरूम और टॉयलेट बनाने से बचना चाहिए।

ऐसा कहा जाता है कि यदि बाथरूम के साथ टॉयलेट अटैच है तो टॉयलेट को हमेशा जमीन से एक से दो फीट ऊपर ही बनवाना चाहिए।

घर में बाथरूम और टॉयलेट अटैच होने से क्या होता है?

यदि हम वास्तु की मानें तो बाथरूम और टॉयलेट अटैच होने से आपके घर में कई समस्याएं आ सकती हैं। ऐसे बाथरूम आपकी सेहत पर बुरा असर डालते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति को भी खराब कर सकते हैं।

यही नहीं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम और टॉयलेट एक साथ नहीं जुड़े होने चाहिए और बाथरूम किसी भी कमरे के भीतर भी नहीं होना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

यदि घर में बाथरूम और टॉयलेट अटैच हैं तो क्या करना चाहिए?

  • यदि आपके घर में बाथरूम और टॉयलेट अटैच हैं तो आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि बाथरूम और टॉयलेट के बीच एक मोटा पर्दा डालकर रखें।
  • कभी भी ऐसे बाथरूम में पानी इकठ्ठा नहीं होना चाहिए और आपको टॉयलेट को हमेशा साफ़-सुथरा रखना चाहिए।
  • यदि आपके घर में बाथरूम और टॉयलेट एक साथ हैं तो बाथरूम का दरवाजा कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए। यदि बाथरूम में ऐसी व्यवस्था है कि दो दरवाजे हैं तो इस दिशा वाले दरवाजे को हमेशा बंद रखें।
  • यदि बाथरूम और टॉयलेट एक साथ हैं तो ध्यान रखें कि यहां हमेशा अच्छी रोशनी होनी चाहिए और एग्जॉस्ट की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
  • यदि आप बाथरूम के लिए यहां बताई बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP