काम का है यह 1 नुस्खा! कमरे में हो रही सीलन की बदबू नहीं करेगी परेशान, अगर पॉलिथीन में डालकर रखती हैं ये 2 चीजें

बरसात के मौसम में कमरे में सीलन आना आम बात है। लेकिन इससे होने वाली बदबू कई बार इतनी तेज होती है कि कमरे में बैठ पाना मुश्किल हो जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए आमतौर पर लोग कमरे को दोबारा से पेंट करवाते या फिर फ्रेशनर खरीद कर लाते हैं।
How to get damp smell out of plastic bag

बारिश के मौसम शुरू होने से पहले अगर आपने घर को दोबारा से पेंट या सही नहीं कराया है, तो यकीनन पुरानी दीवारों से उतरता पेंट और सीलन की समस्या ने परेशान कर रखा होगा। मानसून में आमतौर पर अधिकतर घरों में सीलन की समस्या देखने को मिलती है। साथ ही इससे होने वाली अक्सर एक बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है। अगर कमरे में लबे समय नमी की वजह से फंगस और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे सांस संबंधी परेशानियां और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। कई बार तो यह बदबू इतनी तेज होती है कि कमरे में बैठना भी मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में अमूमन लोग इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे एयर फ्रेशनर या डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इनका असर कुछ देर बाद खत्म हो जाता है।

अगर आपके घर के किसी कमरे में यह समस्या है, तो बता दें कि आप सीलन वाली बदबू को दूर करने के लिए पॉलिथीन वाला हैक अपना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको इस वायरल हैक के बारे में बताने जा रहे हैं।

कमरे से कैसे दूर करें सीलन की बदबू?

natural ways to remove room odor

अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं और कोई कारगर सस्ता जुगाड़ ढूंढ रहे हैं, तो यह नुस्खा आपके लिए ही है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपकी रसोई में मौजूद सिर्फ दो साधारण चीजे इस भयंकर बदबू से हमेशा के लिए निजात दिला सकती हैं। बता दें कि यह घरेलू नुस्खा न सिर्फ बदबू को सोख लेता है, बल्कि हवा को भी शुद्ध करने में मदद करता है। आइए जानते हैं क्या हैं ये दो चीजे और कैसे करना है इनका इस्तेमाल ताकि आपके घर का हर कोना हमेशा महकता रहे।

इसे भी पढ़ें-बारिश में किचन कैबिनेट्स में सीलन की बदबू ने कर दिया है दिमाग खराब, 1 रुपये की यह चीज दिखाएगी कमाल

कमरे की बदबू को दूर करने वाला क्या है पॉलीथिन हैक

  • सीलन की बदबू को दूर करने के लिए पॉलीथीन हैक अपनाने के लिए दो से तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी, जो नमी को सोखती हैं और बदबू को बेअसर करती हैं। कपूर, लौंग या काली मिर्च और लेमनग्रास का इस्तेमाल करें।
  • इस हैक को अपनाने के लिए सबसे पहले एक पॉलीथिन लें।
  • अब इसमें पानी भरकर कपूर की छोटी-छोटी गोलियां, लौंग या काली मिर्च और लेमनग्रास डालें।
  • अगर आप चाहे तो इन तीनों चीजों को पीसकर बारीक पाउडर बना लें।
  • इसके बाद इस पाउडर को पानी में डालकर मिक्स करें।
  • अब इस पॉलीथीन को कमरे के बीच में या खिड़की के पास टांग दें।

कैसे काम करता है यह हैक

polybag hack dampness

अगर कमरे में ज्यादा सीलन है, तो आप चूना का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इसे दूसरे पॉलीथिन में भरकर किनारे पर टांग दें। चूना नमी सोखने वाला एजेंट है। सीलन की बदबू अक्सर नमी के कारण पनपने वाले फंगस और बैक्टीरिया से आती है। चूना नमी को सोखकर नमी को रोकता है। साथ ही यह हवा में मौजूद अम्लीय गंध को बेअसर करता है। वहीं कपूर की तेज गंध तुरंत बदबू को दबा देती है।

इसे भी पढ़ें-सीलन ने बिगाड़ दिया है घर की दीवारों का लुक, अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP