बारिश के मौसम शुरू होने से पहले अगर आपने घर को दोबारा से पेंट या सही नहीं कराया है, तो यकीनन पुरानी दीवारों से उतरता पेंट और सीलन की समस्या ने परेशान कर रखा होगा। मानसून में आमतौर पर अधिकतर घरों में सीलन की समस्या देखने को मिलती है। साथ ही इससे होने वाली अक्सर एक बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है। अगर कमरे में लबे समय नमी की वजह से फंगस और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे सांस संबंधी परेशानियां और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। कई बार तो यह बदबू इतनी तेज होती है कि कमरे में बैठना भी मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में अमूमन लोग इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे एयर फ्रेशनर या डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इनका असर कुछ देर बाद खत्म हो जाता है।
अगर आपके घर के किसी कमरे में यह समस्या है, तो बता दें कि आप सीलन वाली बदबू को दूर करने के लिए पॉलिथीन वाला हैक अपना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको इस वायरल हैक के बारे में बताने जा रहे हैं।
अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं और कोई कारगर सस्ता जुगाड़ ढूंढ रहे हैं, तो यह नुस्खा आपके लिए ही है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपकी रसोई में मौजूद सिर्फ दो साधारण चीजे इस भयंकर बदबू से हमेशा के लिए निजात दिला सकती हैं। बता दें कि यह घरेलू नुस्खा न सिर्फ बदबू को सोख लेता है, बल्कि हवा को भी शुद्ध करने में मदद करता है। आइए जानते हैं क्या हैं ये दो चीजे और कैसे करना है इनका इस्तेमाल ताकि आपके घर का हर कोना हमेशा महकता रहे।
इसे भी पढ़ें- बारिश में किचन कैबिनेट्स में सीलन की बदबू ने कर दिया है दिमाग खराब, 1 रुपये की यह चीज दिखाएगी कमाल
यह विडियो भी देखें
अगर कमरे में ज्यादा सीलन है, तो आप चूना का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इसे दूसरे पॉलीथिन में भरकर किनारे पर टांग दें। चूना नमी सोखने वाला एजेंट है। सीलन की बदबू अक्सर नमी के कारण पनपने वाले फंगस और बैक्टीरिया से आती है। चूना नमी को सोखकर नमी को रोकता है। साथ ही यह हवा में मौजूद अम्लीय गंध को बेअसर करता है। वहीं कपूर की तेज गंध तुरंत बदबू को दबा देती है।
इसे भी पढ़ें- सीलन ने बिगाड़ दिया है घर की दीवारों का लुक, अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।