image

Ganesh Visarjan 2024: विसर्जन के समय गणेश जी को घर से सिर पर रखकर क्यों ले जाते हैं?

आज अनंत चतुर्दशी यानी कि 17 सितंबर, दिन मंगलवार को गणेश विसर्जन किया जाएगा। जहां एक और पंडालों में स्थापित गणेश जी बड़े वाहनों के माध्यम से विसर्जन के लिए जाएंगे तो वहीं, घर में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा को सिर पर रख कर ले जाया जाता है।  
Editorial
Updated:- 2024-09-17, 10:33 IST

अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है। आज अनंत चतुर्दशी यानी कि 17 सितंबर, दिन मंगलवार को गणेश विसर्जन किया जाएगा। जहां एक और पंडालों में स्थापित गणेश जी बड़े वाहनों के माध्यम से विसर्जन के लिए जाएंगे तो वहीं, घर में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा को सिर पर रख कर ले जाया जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइए जानते हैं कि आखिर विसर्जन के समय गणपति को क्यों घर से पवित्र नदी तक सिर पर रखकर ले जाया जाता है।

क्यों गणपति बप्पा को घर से विसर्जन के समय सिर पर रखकर ले जाते हैं?

Ganesh ji ko visarjan ke samay sir pr rakh kar kyu le jate hain

शास्त्रों में वर्णित है की जब भी गणेश जी घर में आते हैं तो वह बालक रूप में पधारते हैं। इसी कारण से गणपति को चतुर्थी के दिन घर में लाते समय गोद में लाया जाता है जैसे किसी बालक को गोद में लाते हैं ठीक वैसे ही।

यह भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2024: घर की कौन सी चीजें गणेश जी के साथ करें विसर्जित?

वहीं, ऐसी मान्यता है कि जब गणपति बप्पा जाते हैं तो इस घर के सारे दुख, कष्ट, परेशानियां, नकारात्मकता आदि सभी ले जाते हैं। ऐसे में गणपति बप्पा को शीश पर बैठाया जाता है ताकि उनकी दृष्टि जाते-जाते पूरे घर पर पड़ जाए।

ganpati bappa ko visarjan ke samay sir pr rakh kar kyu le jate hain

इसके अलावा, एक कारण यह भी माना जाता है कि गणेश जी को शीश पर रखकर इसलिए ले जाते हैं क्योंकि वह बुद्धि के देवता हैं और शीश पर रखने से उनके चरण हमारे मस्तिष्क पर पड़ते हैं। इससे बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

यह भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2024: गणेश विसर्जन के बाद दूर्वा और नारियल का क्या करें?

शीश पर रखकर विसर्जन के लिए ले जाने के पीछे का एक कारण यह भी है कि हम गणपति बप्पा को यह दर्शाते हैं कि आप आए थे तब भी हम आपकी शरण में थे और अब जब आप जा रहे हैं तब भी हम आपकी शरण में ही हैं।

आप भी इस लेख में डी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं की आखिर गणपति को विसर्जन के लिए घर से शीश पर रख कर ही क्यों ले जाते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;