गणेश विसर्जन गणेश चतुर्थी के दस दिनों बाद भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर किया जाता है जिसे अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है। इस साल अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर को पड़ रही है। ऐसे में बप्पा का विसर्जन इसी दिन किया जाएगा।इस दिन भक्त गणपति बप्पा की प्रतिमा को पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ जल में विसर्जित करते हैं। यह विसर्जन इस बात का प्रतीक है कि जीवन में हर चीज अस्थायी है और बदलाव प्रकृति का नियम है। विसर्जन के समय भक्त अगले साल बप्पा के फिर से आने की कामना करते हैं और कहते हैं 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ'। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी ने हमें बताया कि घर पर गणपति बप्पा का विसर्जन कैसे कर सकते हैं और पूजा के बाद दूर्वा एवं नारियल का क्या करना चाहिए।
घर पर गणेश जी का विसर्जन कैसे करें?
विसर्जन के लिए एक बाल्टी या टब में साफ पानी भरें। ध्यान दें कि प्रतिमा मिट्टी की बनी हो जिससे वह पानी में आसानी से घुल जाए। विसर्जन से पहले गणेश जी की आरती करें और उनसे विदाई लें। उनसे प्रार्थना करें कि वे आपके साथ हों और अगले साल जल्दी आएं।
धीरे-धीरे प्रतिमा को पानी से भरे टब या बाल्टी में रखें। जब प्रतिमा घुल जाए तो उस पानी को किसी पौधे या गमले में डाल दें। इस बात का ध्यान रखें कि विसर्जन का पानी किसी नाले या गंदगी से भरी जगह पर न बहकर जाए, नहीं तो यह बप्पा के अपमान के समान है।
गणेश विसर्जन के बाद नारियल का क्या करें?
गणेश चतुर्थी के पर्व पर भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए नारियल चढ़ाया जाता है। यह एक पवित्र फल है और इसका धार्मिक महत्व है। वहीं विसर्जन के बाद अर्पित किए गए नारियल को आप पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें।
ऐसा करने से यह माना जाता है कि भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-शांति आती है। कुछ लोग नारियल को किसी पीपल या बरगद के पेड़ के नीचे रख देते हैं। ऐसा करने से यह माना जाता है कि नारियल का सकारात्मक प्रभाव पेड़ पर पड़ता है।
इसलिए आप नारियल को एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन के स्थान या तिजोरी में रख दें। इससे विशेष फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही सुख-सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। आप विसर्जन के बाद नारियल को अपने घर के मंदिर में भी रख सकते हैं।
इससे उत्तम परिणाम आपको मिलने लग जाएंगे। इसके अलावा आप नारियल किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर सकते हैं। इससे आपके जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।
यह भी पढ़ें:Ganesh Visarjan 2 September 2025: 2 सितंबर को कब करें गणेश जी का विसर्जन? जानें शुभ मुहूर्त
गणेश विसर्जन के बाद दुर्वा का क्या करें?
गणेश विसर्जन के बाद आप दूर्वा को अपनी तिजोरी में हल्दी के साथ रखें। इससे आपको जीवन में कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही सुख-संपदा में भी वृद्धि होती है। अगर आप काम में बार-बार रुकावटें आ रही हैं तो आप दूर्वा को जल में डालकर शमी के पौधे में चढ़ाएं।
इससे आपको लाभ हो सकता है। गणेश विसर्जन के बाद आप दूर्वा को अपने घर के मंदिर में अच्छे से बांधकर रख दें। इससे बप्पा की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों