अक्सर हम नए कपड़े खरीदते हैं और उन्हें बिना धोए ही पहन लेते हैं, लेकिन पहले के समय में ऐसा नहीं होता था। पहले के समय में नए कपड़ों को पहले धोया जाता था और फिर उसके बाद उन्हें पहना जाता था। आजकल इस बात का ध्यान नहीं रखा जाता है या फिर यूं कहें कि इस तरह की बातें सिर्फ उन घरों में फॉलो होती हैं जहां अभी बड़े-बुजुर्ग मौजूद हैं। इस बारे में जब हमने वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से पूछा तो उन्होंने हमें नए कपड़ों को पहनने से पहले धोने के पीछे का ज्योतिष कारण समझाया। साथ ही, उन्होंने हमें इसके पीछे की साइंस भी बताई।
नए कपड़े पहनने से पहले क्यों धोने चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र में नए कपड़े पहनने से पहले उन्हें धोने की सलाह दी जाती है। ज्योतिष के अनुसार, कपड़ों में ऊर्जा होती है और जब हम कोई नया कपड़ा पहनते हैं, तो वह अपने साथ कई तरह की ऊर्जाएं लेकर आता है।
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, जो कपड़े कई लोगों के हाथों से होकर आते हैं वे अपने साथ कई तरह की ऊर्जाएं जिनमें नकारात्मक ऊर्जा भी शामिल हो सकती है, लेकर आते हैं। इन कपड़ों को बिना धोए पहनने से ये नकारात्मक ऊर्जा आपके शरीर और जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं। धोने से ये ऊर्जाएं शुद्ध हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें:क्या पीरियड्स में नहीं लगाना चाहिए परफ्यूम?
ज्योतिष में कपड़ों का संबंध ग्रहों से भी माना जाता है। कपड़े को धोकर और फिर धूप में सुखाकर पहनने से, वह सूर्य और वायु की सकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करता है। ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य और सकारात्मकता आती है।
नए कपड़ों को धोना एक तरह से शुद्धिकरण का प्रतीक है। जिस तरह हम पूजा या किसी शुभ कार्य से पहले खुद को और अपनी सामग्री को शुद्ध करते हैं उसी तरह नए कपड़ों को धोकर हम उन्हें पहनने से पहले शुद्ध करते हैं। इससे व्यक्ति के जीवन में नएपन और शुभता का प्रवेश होता है।
वहीं, वैज्ञानिक कारण कहता है कि कपड़ों को बनाने की प्रक्रिया में कई तरह के रसायनों का इस्तेमाल होता है जैसे कि रंग (डाई) को पक्का करने वाले केमिकल, कपड़ों को चमकदार बनाने वाले पदार्थ आदि। इन केमिकल से एलर्जी, खुजली, दाने और अन्य स्किन प्रॉब्लम हो सकती है।
यह भी पढ़ें:शास्त्रों के अनुसार स्नान का सही समय क्या है?
नए कपड़े दुकान तक पहुंचने से पहले कई हाथों से गुजरते हैं। उन्हें कई लोग छूते हैं और ट्रायल रूम में पहनकर देखते भी हैं। ऐसे में उन कपड़ों पर बैक्टीरिया, फंगस और कीटाणु मौजूद हो सकते हैं जो बिना धोए पहनने पर आपकी त्वचा पर संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों