Lalita Saptami: किसका अवतार थीं ललिता? क्यों राधा-कृष्ण भी करते थे इन्हें नमन

शास्त्रों में भी जब श्री कृष्ण और राधा रानी की लीलाओं का वर्णन मिलता है तो हर लीला में राधा रानी के साथ उनकी सखी ललिता का भी उल्लेख है। कि ललिता सिर्फ राधा रानी की प्रिय नहीं थीं बल्कि कृष्ण के भी बहुत समीप थीं। 
kaun thi lalita
kaun thi lalita

शास्त्रों के अनुसार, राधा रानी की अष्ट सखियों में सबसे प्रिय और प्रमुख ललिता जी थीं। वह राधा और कृष्ण के प्रेम की कहानी का एक अभिन्न हिस्सा थीं। ऐसा माना जाता है कि राधा रानी के बाद अगर किसी ने श्री कृष्ण से सबसे अधिक प्रेम किया था तो वह ललिता ही थीं। शास्त्रों में भी जब श्री कृष्ण और राधा रानी की लीलाओं का वर्णन मिलता है तो हर लीला में राधा रानी के साथ उनकी सखी ललिता का भी उल्लेख है। यहां तक कि ललिता सिर्फ राधा रानी की प्रिय नहीं थीं बल्कि कृष्ण भी अगर राधा रानी के अलावा किसी की सबसे ज्यादा बात मानते थे या डरते थे तो वह ललिता जी ही थी। ऐसे में आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि कौन थीं ललिता और क्यों र्ध रानी एवं कृष्ण भी उनके आगे नमन करते थे।

क्यों राधा-कृष्ण की प्रिय थीं ललिता?

वैष्णव परंपरा और भागवत पुराण के अनुसार, ललिता को देवी राधा की 'काया-व्यूह' माना जाता है। काया-व्यूह का अर्थ है शरीर का विस्तार। पौराणिक कथा के अनुसार, श्री कृष्ण की ही आतंरिक शक्ति ने राधा रानी का रूप लिया, लेकिन उनका तेज एक रूप में समा नहीं पा रहा था तो उसी तेज में से उत्पन्न हुआ दूसरा तेज जो ललिता जी कहलाईं।

whose incarnation was lalita

ऐसा भी माना जाता है कि जब श्री राधा कृष्ण ने धरती पर अवतार लिया प्रेम लीला रचाने हेतु तब उनकी इस लीला में भाग लेने की भगवान शिव की परम इच्छा थी तो उन्होंने बरसाना में ललिता के रूप में स्त्री जन्म लिया और राधा रानी की सेवा में नियुक्त हो गए। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान शिव जानते थे कि प्रेम लीला में किसी पर पुरुष का आगमन संभव नहीं।

यह भी पढ़ें:क्यों लिया था श्री कृष्ण ने राधा रूप? जानें कौन सा रहस्य समझाना चाहते थे कान्हा

ललिता का प्रेम और समर्पण पूरी तरह से राधा और कृष्ण के लिए था। वह हमेशा राधा के सुख का ध्यान रखती थीं और उनके हर दुख-सुख में साथ रहती थीं। उन्होंने राधा-कृष्ण के मिलन को सफल बनाने के लिए कई प्रयास किए। यहां तक कि खुद कृष्ण से असीम प्रेम करने के बाद भी कभी उस प्रेम को राधा रानी के खातिर उजागर नहीं किया।

who was radha rani sakhi lalita

हालांकि राधा रानी और कृष्ण को यह बता पता थी और ललिता के इसी त्याग ने उन्हें राधा-कृष्ण का अति प्रिय बना दिया। जब भी राधा और कृष्ण के बीच कोई रूठना-मनाना होता था तो ललिता ही मध्यस्थ की भूमिका निभाती थीं। वह अपनी चतुराई से दोनों के बीच के मतभेदों को दूर करती थीं और उन्हें फिर से मिलाती थीं। ललिता राधा-कृष्ण के प्रेम की सबसे महत्वपूर्ण साक्षी थीं।

यह भी पढ़ें:राधा रानी की अष्ट सखियां कौन हैं? जानें इनकी पूजा के लाभ

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • राधा रानी की कितनी सखियां थीं?

    राधा रानी की 8 सखियां थीं जिन्हें अष्ट सखी कहा जाता है। 
  • बाल्यकाल में श्री कृष्ण के परम मित्र कौन थे?

    बाल्यकाल में श्री कृष्ण के परम मित्र मधुमंगल थे।