Diwali 2023: दिवाली पूजा में किस रंग की होनी चाहिए लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति?

दिवाली का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली मनाई जाती है। इस साल दिवाली 12 नवंबर, दिन रविवार को पड़ रही है। 

lakshmi ganesh idol colour for home on diwali hindi

Lakshmi Ganesh Idol Colour: दिवाली का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। दिवाली का पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज के साथ समाप्त होता है। हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली मनाई जाती है। इस साल दिवाली 12 नवंबर, दिन रविवार को पड़ रही है।

यूं तो श्री राम के पुनः अयोध्या लौटने पर दिवाली को धार्मिक रूप से मनाया जाता है लेकिन अमावस्या तिथि पड़ने के कारण इसका ज्योतिषीय महत्व भी है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा का विधान है। इस दिन कुबेर देव की पूजा भी कई स्थानों पर की जाती है।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि दिवाली के दिन कुछ वास्तु नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।ऐसा ही एक नियम जुड़ा है लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति से।दिवाली पूजा के दौरान घर में लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति लाते समय वास्तु के अनुसार रंग का ध्यान रखना चाहिए।

दिवाली 2023 किस रंग की होनी चाहिए लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति

lakshmi ganesh ki murti ka rang

दिवाली के दिन लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति घर लाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मूर्ति का रंग सुनहरा हो।ऐसा इसलिए क्योंकि सुनहरा रंग धन (धन लाभ के उपाय) और धान्य दोनों का प्रतीक माना जाता है।जहां एक ओर धन का रंग सुनहरा होता है वहीं, दूसरी ओर गेहूं का रंग भी सुनहरा होता है।

यह भी पढ़ें:Diwali 2023 Upay: इस दिवाली करें ये 10 महाउपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर

ऐसे में लक्ष्मी-गणेश जी की सुनहरे रंग की मूर्ति घर लाना इस संकेत को दर्शाता है कि मां लक्ष्मी और श्री गणेश (गणेश जी को क्यों चढ़ाते हैं दूर्वा) की कृपा से आपके घर में धन और धान्य दोनों का वास स्थापित है।

diwali ke liye lakshmi ganesh ki murti ka rang

साथ ही घर में सुख-समृद्धि, शांति, संपन्नता, सकारात्मकता और सौभग्य का हमेशा के लिए बना रहेगा।

यह भी पढ़ें:Diwali 2023: दिवाली के दिन इस एक स्थान पर जरूर जलाएं दिया, जानें महत्व और लाभ

इसके अलावा, वास्तु में दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश जी की गुलाबी रंग की मूर्ति लाने के बारे में विस्तार से बताया गया है।असल में गुलाबी रंग को मां लक्ष्मी के आसन 'कमल' से जोड़कर देखा जाता है जो समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है।इसलिए गुलाबी रंग की मूर्ति भी ला सकते हैं।

अगर आप भी दिवाली के दिन पूजा के लिए मां लक्ष्मी और श्री गणेश की मूर्ति घर लाने वाले हैं तो इस लेख में दी गई जानकरी के माध्यम से यह जान लें कि दिवाली पूजा के लिए किस रंग की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति घर लानी चाहिए और क्या है उसका महत्व।अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP