Diwali 2023 Ke Upay: दिवाली एक ऐसा पर्व है जिसका न सिर्फ धार्मिक बल्कि ज्योतिषीय महत्व भी है।
पौराणिक कथा के अनुसार, श्री राम और माता सीता के वनवास से लौटने की खुशी में दिवाली मनाई जाती है।
वहीं, ज्योतिष में दिवाली की रात को विशेष स्थान दिया गया है। दिवाली की रात को सर्व सिद्धि रात भी कहते हैं।
इस साल दिवाली का पर्व 10 नवंबर को धनतेरस के साथ शुरू होकर 15, नवंबर को भाईदूज पर संपन्न होगा।
दिवाली के दिन अगर कुछ ज्योतिष उपाय किये जाएं तो वह जरूर फलित होते हैं और लाभ भी पहुंचाते हैं।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं दिवाली के दिन किये जाने वाले 10 महाउपायों के बारे में।
दिवाली वाले दिन घर में सोने या चांदी का हाथी (चांदी का हाथी का रखने के लाभ और नियम) स्थापित करें और उसकी दिवाली के दिन से नियमित पूजा शुरू करें।
दिवाली के दिन 11 कौड़ियां लेकर उसे लाल कपड़े में लपेटें और फिर तिजोरी में रख दें। इससे धन में वृद्धि होने लगेगी।
यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Date: इस साल कब मनाई जाएगी दिवाली? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
दिवाली के दिन न सिर्फ लक्ष्मी-गणेश बने सिक्के की पूजा करें बल्कि मंदिर में भी चांदी का सिक्का विधिवत स्थापित करें।
इस दिन लाल कलश में नारियल और आम के पत्ते डालें। कलश पर रोली से स्वास्तिक बनाएं। अखंड दिया कलश पर रखें।
दिवाली के दिन सात मुखी दीपक लक्ष्मी-गणेश के आगे, फिर तिजोरी (तिजोरी में रखें ये चीजें) के आगे और फिर अंत में मुख्य द्वार पर स्थापित करें।
यह विडियो भी देखें
दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार, मंदिर के आगे और घर की बालकोनी, इन 3 स्थानों पर रंगोली बनाने से घर समृद्ध बनता है।
दिवाली के दिन पूजा के बाद दीपक में 5 कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाने से धन दोष दूर होता है और नकारात्मकता नष्ट होती है।
दिवाली के दिन पान के 5 पत्तों में 5 लौंग रखकर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और फिर घर की पूर्व दिशा में उसे मौली से बांधका लटकाएं।
यह भी पढ़ें: Chhoti Diwali 2023: कब मनाई जाएगी छोटी दिवाली? क्या है इसका पौराणिक महत्व
दिवाली के दिन लक्ष्मी या गणेश यंत्र की मंदिर में स्थापना करने से जीवन के सभी दुखों का अंत होता है और सफलता मिलती है।
दिवाली के दिन घर के पांच कोनों में छोटे-छोटे कलश में चावल भरकर रखें और दिवाली के अगले दिन उन कलश को दान कर दें।
आप भी यहां इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से दिवाली के दिन इन उपायों को आजमाकर कई लाभ और मां लक्ष्मी एवं श्री गणेश की कृपा पा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।