shaadi kab karen

Shadi Vivah Muhurat 2026: जनवरी से दिसंबर तक कब-कब हैं विवाह के लिए शुभ मुहूर्त? यहां तिथि और समय विस्‍तार से जानें

Shadi Vivah Muhurat 2026: नए साल में शादी करने की सोच रहे हैं? जानें जनवरी से दिसंबर 2026 तक के सभी शुभ विवाह मुहूर्त, अबूझ मुहूर्त, तिथि और समय की पूरी जानकारी। किस महीने में शादी नहीं होती और कब हैं सबसे शुभ दिन।
Editorial
Updated:- 2025-12-12, 18:04 IST

Vivah Muhurat 2026: क्या आप 2026 में शादी करने का सोच रहे हैं? शादी जीवन का बहुत महत्वपूर्ण फैसला होता है, इसलिए इसे शुभ समय पर करना ही अच्‍छा होता है। आने वाले साल में विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं, जब आप विवाह के बंधन में बंध सकती हैं। माना जाता है कि सही विवाह मुहूर्त चुनने से दांपत्य जीवन में सुख, शांति और मजबूती आती है।

इस लेख में हम आपको 2026 के सभी शुभ विवाह मुहूर्त की पूरी जानकारी देंगे, जिससे आप अपनी शादी की तैयारी सही समय के अनुसार कर सकें। इन मुहूर्तों की मदद से आप अपने जीवन के खास दिन को और भी शुभ, यादगार और मंगलमय बना पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि जनवरी से लेकर दिसंबर तक में कौन से महीने में शादी के शुभ मुहूर्त हैं और किन महीनों में शादी के एक भी मुहूर्त नहीं हैं। इस साल की सभी तिथियां और मुहूर्त हमें मध्‍य प्रदेश, छिंदवाड़ा के पंडित एंव ज्‍योतिषाचार्य सौरभ त्रिपाठी ने बताए हैं। 

शादी विवाह शुभ मुहूर्त 2026 (Shadi Vivah Muhurat 2026)

wedding date time shaadi kab karen

फरवरी विवाह शुभ मुहूर्त 2026

फरवरी के महीने को पहले ही प्‍यार का महीना कहा जाता है, इस माह में शादी के कई शुभ मुहूर्त हैं, जिन पर आप भी शादी कर सकते हैं। 

तारीख वार शुभ विवाह मुहूर्त नक्षत्र तिथि
5 फरवरी गुरुवार 07:07 AM – 07:06 AM (6 Feb) उत्तराफाल्गुनी, हस्तचतुर्थी,  पंचमी
6 फरवरी शुक्रवार 07:06 AM – 11:37 PM हस्त पंचमी
8 फरवरी रविवार 12:08 AM – 05:02 AM (9 Feb) स्वाती सप्तमी
10 फरवरी मंगलवार 07:55 AM – 01:42 AM (11 Feb) अनुराधा नवमी
12 फरवरी गुरुवार 08:20 PM – 03:06 AM (13 Feb) मूल एकादशी
14 फरवरी शनिवार 06:16 PM – 03:18 AM (15 Feb) उत्तराषाढ़ा त्रयोदशी
19 फरवरी गुरुवार 08:52 PM – 06:55 AM (20 Feb) उत्तर भाद्रपद तृतीया
20 फरवरी शुक्रवार 06:55 AM – 01:51 AM (21 Feb) उत्तर भाद्रपद तृतीया, चतुर्थी
21 फरवरी शनिवार 01:00 PM – 01:22 PM पंचमी चतुर्थी

मार्च 2026 विवाह मुहूर्त (March 2026 Vivah Muhurat)

अगर आप मार्च 2026 में शादी करने की योजना बना रहे हैं, तो बता दें कि होली से पहले ही शादी के कुछ शुभ मुहूर्त हैं। सही मुहूर्त का चयन कर आप अपनी मैरिड लाइफ का खुशहाल बना सकते हैं। 

तारीख वार शुभ विवाह मुहूर्त नक्षत्र तिथि
2 मार्च सोमवार 01:46 PM – 05:55 PM मघा चतुर्दशी
3 मार्च मंगलवार 05:28 AM – 06:44 AM मघा पूर्णिमा
3 मार्च मंगलवार 06:44 AM – 07:31 AM पूर्वाफाल्गुनी पूर्णिमा
4 मार्च बुधवार 07:39 AM – 08:52 AM उत्तराफाल्गुनी प्रतिपदा
7 मार्च शनिवार 11:15 AM – 06:39 AM स्वाती चतुर्थी, पंचमी
8 मार्च रविवार 06:39 AM – 07:04 AM स्वाती पंचमी
9 मार्च सोमवार 04:11 PM – 11:27 PM अनुराधा षष्ठी
11 मार्च बुधवार 04:41 AM – 06:34 AM मूल नवमी
12 मार्च गुरुवार 06:34 AM – 09:59 AM मूल नवमी


अप्रैल 2026 विवाह मुहूर्त (April 2026 Vivah Muhurat)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार अप्रैल 2026 में विवाह के लिए कई अच्‍छे शुभ मुहूर्त हैं, जनमें आप अपने साथी के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। 

तारीख वार शुभ विवाह मुहूर्त नक्षत्र तिथि
15 अप्रैल बुधवार 03:22 PM – 10:31 PM उत्तर भाद्रपद त्रयोदशी
20 अप्रैल सोमवार 05:51 AM – 05:49 PM रोहिणी तृतीया, चतुर्थी
21 अप्रैल मंगलवार 04:14 AM – 05:50 AM मृगशिरा पंचमी
25 अप्रैल शनिवार 05:50 AM – 12:31 PM मृगशिरा पंचमी
26 अप्रैल रविवार 02:10 AM – 05:45 AM मघा दशमी
27 अप्रैल सोमवार 05:45 AM – 08:27 PM मघा एकादशी
28 अप्रैल मंगलवार 09:18 PM – 09:36 PM उत्तराफाल्गुनी द्वादशी
29 अप्रैल बुधवार 09:04 PM – 05:42 AM हस्त चतुर्दशी


मई 2026 विवाह मुहूर्त (May 2026 Vivah Muhurat)

तारीख वार शुभ विवाह मुहूर्त नक्षत्र तिथि
1 मई शुक्रवार 10:00 AM – 09:13 PM स्वाती पूर्णिमा
3 मई रविवार 07:10 AM – 10:28 PM अनुराधा द्वितीया
5 मई मंगलवार 07:39 PM – 05:36 AM (6 May मूल चतुर्थी
6 मई बुधवार 05:36 AM – 03:54 PM मूल पंचमी
7 मई गुरुवार 06:46 PM – 05:35 AM (8 May) उत्तराषाढ़ा षष्ठी
8 मई शुक्रवार 05:35 AM – 12:21 PM उत्तराषाढ़ा षष्ठी
13 मई बुधवार 08:55 PM – 05:31 AM (14 May) उत्तर भाद्रपद द्वादशी
14 मई गुरुवार 05:31 AM – 04:59 PM रेवती त्रयोदशी


जून 2026 विवाह मुहूर्त (June 2026 Vivah Muhurat)

तारीख वार शुभ विवाह मुहूर्त नक्षत्र तिथि
21 जून रविवार 09:31 AM – 11:21 AM उत्तराफाल्गुनी सप्तमी
22 जून सोमवार 10:31 AM – 05:24 AM (23 Jun) हस्त अष्टमी, नवमी
23 जून मंगलवार 05:24 AM – 10:13 AM हस्त दशमी, एकादशी
24 जून बुधवार 01:59 PM – 05:25 AM स्वाती एकादशी
26 जून गुरुवार 05:25 AM – 07:08 AM स्वाती एकादशी
26 जून शुक्रवार 07:16 PM – 05:25 AM अनुराधा द्वादशी, त्रयोदशी
27 जून शनिवार 05:25 AM – 10:11 PM अनुराधा त्रयोदशी
29 जून सोमवार 04:16 PM – 04:03 AM (30 Jun) मूल पूर्णिमा

जुलाई 2026 विवाह मुहूर्त (July 2026 Vivah Muhurat)

तारीख वार शुभ विवाह मुहूर्त नक्षत्र तिथि
1 जुलाई बुधवार 6:51 AM – 04:04 PM उत्तराषाढ़ा द्वितीया
6 जुलाई सोमवार 01:41 AM – 05:29 AM (7 Jul) उत्तर भाद्रपद सप्तमी
7 जुलाई मंगलवार 05:29 AM – 02:31 PM उत्तर भाद्रपद अष्टमी
11 जुलाई शनिवार 12:05 AM – 05:32 AM (12 Jul) रोहिणी द्वादशी, त्रयोदशी

नवम्बर 2026 विवाह मुहूर्त (November 2026 Vivah Muhurat)

तारीख वार शुभ विवाह मुहूर्त नक्षत्र तिथि
21 नवम्बर शनिवार 06:48 AM – 12:08 AM (22 Nov) रेवती द्वादशी
24 नवम्बर मंगलवार 11:25 PM – 06:52 AM (25 Nov) रोहिणी प्रतिपदा
25 नवम्बर बुधवार 06:52 AM – 06:52 AM (26 Nov) रोहिणी, मृगशिरा प्रतिपदा, द्वितीया
26 नवम्बर गुरुवार 06:52 AM – 05:47 PM मृगशिरा द्वितीया, तृतीया

 दिसंबर 2026 विवाह मुहूर्त (December 2026 Vivah Muhurat)

तारीख वार शुभ विवाह मुहूर्त नक्षत्र तिथि
2 दिसम्बर बुधवार 10:32 AM – 06:58 AM (3 Dec) उत्तराफाल्गुनी नवमी, दशमी
3 दिसम्बर गुरुवार 06:58 AM – 10:53 AM उत्तराफाल्गुनी, हस्त दशमी
3 दिसम्बर बुधवार 11:03 PM – 06:59 AM (4 Dec) हस्त एकादशी
4 दिसम्बर शुक्रवार 06:59 AM – 10:22 AM एकादशी एकादशी
5 दिसम्बर शनिवार 11:48 AM – 07:00 AM (6 Dec) स्वाती द्वादशी, त्रयोदशी
6 दिसम्बर रविवार 07:00 AM – 07:42 AM त्रयोदशी तृतीया
11 दिसम्बर शुक्रवार 03:04 AM – 07:04 AM (12 Dec) उत्तराषाढ़ा तृतीया, चतुर्थी
12 दिसम्बर शनिवार 07:04 AM – 03:27 AM (13 Dec) उत्तराषाढ़ा तृतीया, चतुर्थी

कौन से महीनों में नहीं हैं विवाह मुहूर्त?

इस बार जनवरी, अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर के महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं पड़ेंगे। इन महीनों में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति अनुकूल न होने पर विवाह के लिए कोई भी दिन शुभ नहीं है।

हमें इस विषय पर अपनी राय जरूर दें। यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी धार्मिक विषयों के बारे में जानने और पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;