Pitru Paksha 2025: श्राद्ध पक्ष में क्या नहीं खरीदना चाहिए?

पितृपक्ष के दौरान कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जिन्हें खरीदने से बचना चाहिए। अगर आप इन चीजों को खरीद लेते हैं, तो पितृ नाराज हो जाते हैं। नीचे लेख में जानिए इस समय किन चीजों को खरीदारी नहीं करनी चाहिए-  
image
image

शास्त्रों में पितृपक्ष के दौरान कुछ सामानों की खरीदारी करने की मनाही होती है, साथ ही कुछ नियम बताए गए हैं। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो पितृ अप्रसन्न हो सकते हैं। 16 दिनों तक चलने वाले इस पितृपक्ष में पूर्वजों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन दिनों में नई चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है। पितृपक्ष में खरीदारी को अशुभ मानने के पीछे एक मुख्य कारण यह है कि यह समय शोक और स्मरण का होता है। इस दौरान पितरों की आत्माएं पृथ्वी पर आती हैं और अपने परिवार के सदस्यों को देखती हैं। यदि परिवार के लोग इस समय नई वस्तुएं खरीदते हैं, तो ऐसा माना जाता है कि वे अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं कर रहे हैं, जिससे वे नाराज हो सकते हैं। चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

पितृपक्ष में कौन सी चीजें न खरीदें? (Pitru Paksha Mein Kaun Si Cheeze Na Kharide?)

sharddh paksha mein kya nahi kharidna chahiye

पितृपक्ष में मिठाई नहीं खरीदनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि अगर आप पितरों के निमित्त किसी को मीठा देना चाहते हैं तो मिठाई खरीद सकते हैं, लेकिन घर पर अपने लिए खाने के लिए मिठाई लाने से बचें।

पितृपक्ष में नए जेवर या आभूषण भी नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि श्राद्ध में खरीदा गया सोना-चांदी या अन्य किसी भी धातु से बना गहना लाभ के बजाय नुकसान पहुंचाता है और आपकी आर्थिक स्थिति पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।

pitru paksha mein kya nahi kharidna chahiye

पितृपक्ष में नए कपड़े सिर्फ और सिर्फ तर्पण या फिर पितरों के निमित्त दान के लिए खरीदें जाते हैं। ऐसे में भूल से भी पितृपक्ष के दौरान नए कपड़े खुद के लिए खरीदकर न लाएं नहीं तो इससे पितृ नाराज हो सकते हैं और पितृ दोष लग सकता है।

यह भी पढ़ें:Pitru Paksha : पितृपक्ष के दौरान घर पर इस विधि से करें श्राद्ध, जानें नियम

अगर आप तामसिक चीजों का सेवन करते हैं जैसे कि मांस, लहसुन-प्याज, शराब, सिगरेट आदि तो पितृपक्ष के दौरान न करें। ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में इन सब चीजों का सेवन करने से पितृ लोक में पितरों को कष्ट भुगतना पड़ता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पितृ पक्ष के दौरान कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें नहीं खरीदना चाहिए और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP