Aquarius Horoscope Today, 3 September 2025: आज चंद्रमा पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में धनु राशि में है और एकादशी तिथि के साथ दोपहर 4:17 बजे तक आयुष्मान योग और उसके बाद सौभाग्य योग बन रहा है। कुंभ राशि की महिलाओं के लिए दिन अपने विचार साफ रखने और सही मौके पहचानने का है। दोस्तों या परिवार के साथ किसी विषय पर चर्चा आपके लिए फायदेमंद रहेगी। शाम के बाद से मन में हल्की सकारात्मकता बढ़ेगी, जिससे नए निर्णय लेना आसान होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
आज कुंभ राशि की सेहत (Aquarius Health Horoscope Today)
कुंभ राशि की महिलाओं को आज पीठ के निचले हिस्से में अकड़न या भारीपन महसूस होगा। ज्यादा देर झुककर काम करना या मोटा बैग उठाना बंद करें। फाइबर वाली सब्जी जैसे भिंडी और बैंगन परहेज में रखें। नींबू-सौंठ वाला पानी राहत देगा। एक्सरसाइज़ में हल्की पीठ झुकाने वाली स्ट्रेचिंग करें। सीढ़ियां चढ़ते समय कमर सीधी रखें।
आज कुंभ राशि का प्रेम राशिफल (Aquarius Love Horoscope Today)
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज प्रेम से जुड़ी कोई पुरानी याद दिल को हल्का कर देगी। कोई पुराना गाना, जगह या बात अचानक सामने आएगी और आप मुस्कुरा उठेंगी। यह याद न दुख देगी, न खींचेगी, बस थोड़ी देर के लिए समय रोक देगी। अविवाहित महिलाएं भी आज कुछ ऐसा अनुभव करेंगी जो उन्हें अतीत में ले जाएगा, लेकिन तकलीफ नहीं देगा। कुंभ राशि की महिलाएं आज समझेंगी कि कुछ रिश्ते भले साथ न रहें, लेकिन उनकी मिठास कभी खत्म नहीं होती।
आज कुंभ राशि का करियर राशिफल (Aquarius Career Horoscope Today)
कुंभ राशि की महिलाओं को आज कोई नया आइडिया अचानक सूझेगा, जिसे ऑफिस में आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। कुंभ राशि की महिलाएं हमेशा अलग सोच रखती हैं और आज यही बात उन्हें सराहना दिलाएगी। व्यापारी महिलाओं को किसी नये ट्रेंड या टेक स्टार्टअप से प्रेरणा मिलेगी। छात्राएं आज विषय से हटकर कुछ नई जानकारी जुटाएंगी, जो आने वाले समय में फायदेमंद साबित होगी। यह दिन आपको पारंपरिक सीमाओं से बाहर निकालकर आगे बढ़ने का मौका देगा। आप साहस करें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
आज कुंभ राशि का आर्थिक राशिफल (Aquarius Money Horoscope Today)
कुंभ राशि की महिलाएं आज किसी नए प्रोजेक्ट के जरिए अतिरिक्त इनकम कमाएंगी। फ्रीलांस काम, पार्ट-टाइम असाइनमेंट या किसी बिजनेस टाई-अप से भुगतान मिलेगा। दिन का दूसरा हिस्सा क्लाइंट मीटिंग्स और आगे की रणनीति पर काम करने में जाएगा। समय पर लिया गया निर्णय आपकी आमदनी को और मजबूत करेगा। शाम को किसी करीबी का सहयोग भी आर्थिक मामलों में मददगार साबित होगा।
आज कुंभ राशि के उपाय (Aquarius Remedies Today)
आज कुंभ राशि की महिलाएं घर के उत्तर दिशा में नीले फूल रखें और 21 बार “ॐ शांति” का जाप करें। मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति मिलेगी। लकी रंग नीला रहेगा जो प्रगति दिलाएगा। लकी नंबर रहेगा 6, बाधाएं दूर होंगी।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों