ऐसा माना जाता है कि जब हम सच्चे दिल से प्रार्थना करते हैं तो भगवान हमें कई प्रकार के संकेत देते हैं कि वे हमें सुन रहे हैं। वहीं, जब हम कोई गलत कार्य करते हैं तब भी भगवान द्वारा हमें कई प्रकार के संकेत प्राप्त होते हैं। इसके अलावा, घर में स्थापित मंदिर के आसपास भी कई ऐसी घटनाएं घटती हैं जो शुभ और अशुभ दोनों संकेत हमें देती हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आज हम जानेंगे कि घर के मंदिर में अगर आचानक आग लग जाए तो इससे पीछे क्या संकेत हो सकते हैं।
घर के मंदिर में आग लगना किस बात का संकेत है?
ज्योतिष शास्त्र में घर के मंदिर में आग लगने को एक महत्वपूर्ण घटना माना जाता है और इसके कई संभावित अर्थ हो सकते हैं। हालांकि, अमूमन तौर पर घर के मंदिर में आग लगना बड़े बदलाव का संकेत दर्शाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में आग लगना किसी आने वाली बड़ी परेशानी, बीमारी या दुर्घटना का संकेत हो सकता है। यह घर के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं या आर्थिक नुकसान का भी इशारा हो सकता है।
घर के मंदिर में अचानक आग लग जाना इस बात का प्रतीक हो सकता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ गया है। साथ ही, यह पारिवारिक क्लेश, अशांति, तनाव, रिश्तों में खटास जैसी परिस्थितियों को भी दर्शाता है।
धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो कई शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि जब व्यक्ति का पाप चरम पर पहुंच जाता है तब भगवान अग्नि तत्व के माध्यम से व्यक्ति को कर्म सुधारने की चेतावनी देते हैं। मंदिर में आग लगना भी यही एक माध्यम है।
देवी-देवताओं की नाराजगी को भी मंदिर में आग लगने के पीछे का संकेत माना जाता है। ऐसा भी कहते हैं जब कोई व्यक्ति जानकर की गई पूजा-पाठ का गलत इस्तेमाल करता है या दूसरे के पतन के लिए पूजा करता है तब भी ऐसी घटना घटती है।
यह पितृ दोष का संकेत भी हो सकता है जिसका अर्थ है कि परिवार के पूर्वज किसी बात से असंतुष्ट हैं और उनकी शांति के लिए कुछ अनुष्ठान करने की आवश्यकता है। पितरों की नाराजगी को भी मंदिर में आग लगने का संकेत माना जाता है।
इसके पीछे एक शुभ संकेत भी हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि यह किसी बड़े बदलाव का संकेत भी हो सकता है, जो अंततः घर के लिए शुभ साबित हो सकता है। भले ही शुरू में परेशानी हो, लेकिन बाद में यह बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों