हर सप्ताह हमारे जीवन में कुछ नया लेकर आता है। नए वक्त के साथ रिशतों में भी नए बदलाव होते हैं। बीते सप्ताह आपके रिश्ते कैसे थे, जरूरी नहीं इस सप्ताह भी वैस ही हों। ऐसे में इस सप्ताह आपको रिश्तों में क्या नया देखना होगा? किनके रिश्तों में आएगा नया टर्निंग प्वॉइंट और कौन लेगा रिशतों में बड़ निर्णय? यह सभी बातें हमें राशिफल पढ़कर पता चल सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि ज्योतिषाचार्य सौरभ त्रिपाठी जी प्रेम जीवन के विषय में सभी 12 राशियों के लिए क्या भविष्यवाणी कर रहे हैं।
मेष राशि
इस सप्ताह आपकी प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आ सकता है। आप और आपका साथी दोनों ही आपस में गहराई से जुड़ेंगे। चाहे पुराने रिश्ते हों या नया प्यार, आपका उत्साह और आपकी ऊर्जा चीजों को रोमांचक बना देगी। यदि आप पहचान से बाहर किसी को दिल की बात कहने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए खास है।मेष राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
वृषभ राशि
आपकी प्रेम ऊर्जा इस सप्ताह बहुत सम्पन्न रहेगी। आपके मन में आत्मविश्वास बना रहेगा और साथी के लिए आपके स्नेह में वृद्धि होगी। शुरुआत कुछ खास होगी लेकिन बीच के दिनों में मामूली मतभेद हो सकते हैं। बात-बेमेल होने की जगह पर धैर्य और समझ से हर मनमुटाव सुलझ जाएगा।
मिथुन राशि
आपके लिए यह सप्ताह अच्छा है।पार्टनर आपके बीच अच्छा संवाद रहेगा। साथी आपकी भावनाओं को समझेगा और आप दोनों के बीच सुखद बातचीत का माहौल बनेगा। यदि आप नए रिश्ते की शुरुआत में हैं तो परिवार को बताने का साहस आपके मन में जाग सकता है।मिथुन राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
कर्क राशि
यह सप्ताह आपके लिए विशेष रूप से भावनात्मक रहेगा। पुराने संबंधों की याद ताजा होगी और उन सब बातों में फिर से जुड़ने का अवसर मिलेगा। आप दोनों की आत्माए एक नए आयाम पर जुड़ेंगी। यदि आप सिंगल हैं, तो पुराने प्रेम की वापसी संभव है। कोई पुरानी मुलाकात एक नए रूप में सामने आ सकती है।कर्क राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
सिंह राशि
सप्ताह आपके लिए आकर्षण और रोमांच का मिश्रण लेकर आया है। आपके साथी आपके हर छोटे प्रयास को महसूस करेंगे। यदि हाल ही में आप दोनों के मध्य दूरी बनी थी, तो यह समय उसे मिटाकर एक नए प्यार भरे सफर की शुरुआत का है। यह अवधि रिश्ते में स्थायित्व लाने की होगी। आप दोनों जीवन की व्यस्तताओं के बीच एक-दूसरे का सहारा बनेंगे।सिंह राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
कन्या राशि
इस सप्ताह संबंधों में थोड़ी जटिलता आ सकती है, परंतु आपकी समझदारी से सबकुछ हल हो जाएगा। किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं पर शांति और सौहार्द से उनका समाधान संभव होगा। यदि आप सिंगल हैं, तो इस सप्ताह कोई प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है।कन्या राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
तुला राशि
इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन बेहद रोमांटिक रहेगा। आप दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करेंगे और रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी।तुला राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
वृश्चिक राशि
यह समय आपके प्रेम संबंधों को स्थिरता देने का है। आप दोनों एक-दूसरे की भावनाओं को गंभीरता से समझेंगे। यदि आपने हाल ही में किसी के आगे प्रेम प्रस्ताव रखा है, तो आपको सकारात्मक जवाब मिल सकता है।वृश्चिक राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
धनु राशि
यह सप्ताह सांस्कृतिक या धार्मिक रूप से प्रेरित होगा। आप और आपका साथी धार्मिक यात्रा या पूजा-पाठ की योजना बना सकते हैं; इससे आपके बीच आध्यात्मिक और भावनात्मक समझ बढ़ेगी। यदि आप अविवाहित हैं, तो विवाह प्रस्ताव मिल सकता है।धनु राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
मकर राशि
इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन स्थिर होगा। आप दोनों भविष्य की योजनाएं जैसे- शादी, आर्थिक जिम्मेदारियां आदि पर चर्चा कर सकते हैं। यदि आपके संबंध लंबे समय से किसी के साथ हैं, तो विवाह की दिशा में कदम आगे बढ़ सकता है।मकर राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
कुंभ राशि
यह सप्ताह मानसिक शांति लेकर आएगा। यदि आप सिंगल हैं, तो कोई पुराना परिचित आपको नए रूप में मिला सकता है। आपके और साथी के बीच भावनात्मक गहराई बढ़ेगी।कुंभ राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
मीन राशि
इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में भावनात्मक गहराई आएगी। आप और साथी किसी विशेष आयोजन पर विचार करेंगे। यदि आप सगाई या विवाह का निर्णय लेना चाह रहे हैं, तो यह समय अनुकूल है।मीन राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
सभी राशियों के लिए समय मिले-जुले संकेत दे रहा है। आप भी इस अनुमान से आगे की योजनाएं बना सकते हैं।आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों