जब किसी जातक की जन्म कुंडली में मंगल ग्रह लग्न, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें भाव में स्थित होता है, तो उसे मांगलिक दोष कहा जाता है। मांगलिक दोष वाले व्यक्तियों को अक्सर विवाह में देरी, वैवाहिक जीवन में कलह, पार्टनर के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं या अन्य परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। हालांकि, ज्योतिष में इन दोषों के निवारण के लिए कई उपाय बताए गए हैं। जिसमें एक उपाय गुरु यंत्र की पूजा करना शामिल है। आपको बता दें, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित है।
इस दिन गुरु ग्रह को प्रसन्न करने और उनके शुभ प्रभावों को प्राप्त करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यदि कोई मांगलिक जातक गुरुवार के दिन गुरु यंत्र की विधि-विधान से पूजा करता है, तो उसे गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त होती है और मंगल दोष के नकारात्मक प्रभावों को कम करने में मदद मिलती है। अब ऐसे में जो जातक मांगलिक हैं। यह लेख उनके लिए है।
आइए विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से गुरुवार के दिन गुरु यंत्र की पूजा करने की विधि और महत्व के बारे में जानते हैं।
गुरुवार के दिन मांगलिक जातक करें गुरु यंत्र की पूजा
- गुरुवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
- पूजा के लिए एक शांत और साफ जगह चुनें।
- गुरु यंत्र को एक पीढ़े या चौकी पर स्थापित करें। यंत्र को हमेशा पीले रंग के कपड़े पर रखें।
- यंत्र पर गंगाजल या शुद्ध जल छिड़ककर उसे पवित्र करें।
- यंत्र पर केसर या हल्दी का तिलक लगाएं।
- यंत्र पर पीले फूल और पीली मिठाई अर्पित करें। धूप और दीपक जलाएं।
- रुद्राक्ष की माला से ऊं बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। आप गुरु बृहस्पति स्तोत्र का पाठ भी कर सकते हैं।
- मंत्र जाप के बाद बृहस्पति देव की आरती करें।
- पूजा के अंत में अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा याचना करें और अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करें।
इसे जरूर पढ़ें - Astro Tips: विवाह से पहले 'मंगल दोष' के उपाय, पंडित जी से जानें
ज्योतिष शास्त्र में गुरु यंत्र की पूजा का महत्व
यदि कुंडली में गुरु नीच का हो या किसी शत्रु ग्रह के साथ युति कर रहा हो, तो गुरु यंत्र के पूजन से उसके नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है। यह व्यक्ति को बुरी शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है। साथ ही अगर किसी जातक की कुंडली में मांगलिक दोष है तो उसे काटने के लिए गुरु यंत्र की पूजा करने से लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - कितनी तरह के मांगलिक दोष होते हैं? जानें आपका कौन सा है
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों