Ekadashi 2024 Upay: सनातन धर्म में उत्पन्ना एकादशी का खास महत्व है। वैसे तो साल भर में 24 या 26 एकादशी व्रत आते हैं, लेकिन मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल 26 नवंबर, दिन मंगलवार को यह खास व्रत रखा जाएगा। उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने का विधान है। कहते हैं, जो लोग साल भर का एकादशी व्रत का अनुष्ठान करना चाहते हैं, वे मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी से ही व्रत शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, हस्त नक्षत्र और प्रीति योग के संयोग में उत्पन्ना एकादशी के मौके पर एक विशेष उपाय करने से आपके जीवन में शुभ परिणाम देखे जा सकते हैं। इसी के साथ, आइए इस लेख में सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी से विस्तार से जानते हैं कि उत्पन्ना एकादशी के दिन क्या उपाय करने से जीवन में चल रही समस्याओं का अंत हो सकता है।
उत्पन्ना एकादशी के दिन करें यह खास उपाय
View this post on Instagram
- उत्पन्ना एकादशी के दिन जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के लिए आपको सबसे पहले सुबह स्नान करके तैयार होना है।
- इसके बाद, एक छोटे से बर्तन में चंदन पाउडर और उसमें दूध मिलाकर तिलक तैयार कर लें।
- अब, अपनी दाईं हाथ के पहले उंगली यानी तर्जनी से अपने माथे पर तिलक लगाएं।
- तिलक लगाते हुए, 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का 11 बार जाप करें।
- जाप करते हुए आप जो भी चाहते हैं अपनी बात मन में जरूर रखें।
- इससे आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण होंगी और जीवन मेें सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
उत्पन्ना एकादशी पर माथे पर चंदन लगाने के फायदे
उत्पन्ना एकादशी के दिन अगर आप सही विधि से चंदन का तिलक अपने माथे पर लगाते हैं, तो इससे आपके जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं। नए कामों में आपको सफलता मिल सकती है। साथ ही, आपकी हर विघ्न, बाधा और परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। जीवन में सकरात्मक बदलाव नजर आ सकते हैं। लगातार असफलता मिल रही है, तो इस उपाय के पुण्य प्रभाव से सफलता के मार्ग खुलने लग सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-उत्पन्ना एकादशी के दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार कैसे करें?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों